जाने महेंद्र दोगने की सफलता की कहानी !!कैसे बने एक सफल मोटिवेशनल टीचर !!success story

हेलो मैं हिमांशी आज मैं आपको एक  ऐसे लड़के के बारे में  बताने जा रही हूं आपने शायद उसका नाम सुना भी होगा और नहीं भी  वह एक मोटिवेशनल  स्पीकर  है लोगों को मोटिवेट करते हैं  आज मैं उनके बारे में आपको कुछ बताने जा रही हूं उन्होंने  अपनी लाइफ में  कितना सैक्रिफाइस किया और आज इतने बड़े मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बने आइए उनके बारे में जानते हैं!  
नाम- महेंद्र दोगने
 जन्मतिथि- 16  अप्रैल  1989

होमटाउन-  हरदा (मध्य प्रदेश)

प्रोफ़ेशन –  यूट्यूबर, टिकटोक स्टार, इंस्टाग्राम स्टार.

इनकी कहानी थोड़ी फिल्मी और थोड़ी एंटरटेनमेंट से भरी हुई है  इनकी कहानी शुरुआत होती है जब वह सातवीं क्लास में पढ़ते थे वह पढ़ाई में बहुत ही थे उन्होंने जैसे तैसे करके अपनी सातवीं  और आठवीं क्लास पास  करी! फिर वह नौवीं क्लास में पहुंचे उस  वक्त तक स्कूल वालों ने एक  नियम निकाला था  जो नौवीं क्लास में फेल हो जाएगा उसे स्कूल से निकाल दिया जाएगा  और उसी वक्त एक ऐसा इंसान था जो पूरी नाइंथ स्टैंडर्ड में  फेल  था और वह कोई नहीं वह महेंद्र ही थे |
success story

उसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया उसके बाद वह काफी रोए काफी परेशान हुए जब भी वह कहीं जाते तो उनके फ्रेंड्स उनका मजाक उड़ाते कि देखो  फैलियर आ गया है  उसके बाद उन्होंने सोचा कि अब मैं आगे पढ़ाई नहीं करूंगा लेकिन उनके मां-बाप ने कहा नहीं बेटा आपने यह पढ़ाई करनी है और आपको नौवीं कक्षा  दोबारा करनी पड़ेगी वह यह सुनकर काफी टेंशन में आ गए फिर वह अगले दिन किसी गवर्मेंट स्कूल में गए वहां के स्कूल ने भी बोला कि आपका बच्चा इतने बड़े स्कूल से फेल हो गया है  और अगर हमने उसको लिया तुम्हारे स्कूल का नाम खराब होगा उसके बाद उन्होंने  दूसरे स्कूल में बहुत मुश्किलों से एडमिशन कराया!
1. आइए जानते हैं महेंद्र के नए स्कूल का सफर:-
जब वह नए स्कूल में गए तब उन्होंने एक चीज डिसाइड की मैं जितनी भी चीजें करता हूं अपनी लाइफ में जैसे कि स्पोर्ट्स  उन्होंने स्पोर्ट्स के अंदर एक 15 मीटर रेस को स्टेट लेवल पर खेला हुआ था और  खो खो  भी स्टेट लेवल पर  खेला हुआ था. उनका एक्टिविटीज में दिमाग ज्यादा था और पढ़ाई में कम इसलिए  उन्होंने सोचा कि अब मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करूंगा एक्टिविटीज  पे नहीं ध्यान दूंगा! फिर उन्होंने अपने नाइंथ क्लास में और 10th क्लास में काफी अच्छा परफॉर्मेंस  करा  और  वह टॉपर बने अपने स्कूल के अंदर और यही खबर उनके पूरे डिस्ट्रिक्ट मैं फैलने लग गई और उन्हें इंग्लिश बोलने का बहुत शौक था इसलिए उन्होंने इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन करा.
2. आइए जानते हैं उनके एक नए शौक के बारे में:-
महेंद्र को गरबा का बहुत शौक था वह गरबा की ड्रेस पहन कर डांस करते थे बिंदी लगा के लिपस्टिक लगा के और उनके एंट्री काफी अच्छी होती थी इसलिए उनको  सबसे आगे रखा जाता था. एक दिन  उनका एक  गरबा का डांस शो था  एक स्टेडियम में  वहां पर उनके पिता जाते हैं और उसी वक्त महिंद्र की एंट्री होती है उस वक्त महेंद्र को अपने बाल बहुत अच्छे लग रहे होते हैं 
डांस करते हुए उसी समय घटना घटती है बहुत सारे लोग होते हैं कि यह कैसा शौक है एक लड़का लड़कियों की तरह डांस कर रहा है और काफी चीजें लोगों ने बोली उस वक्त उनके पिता वहां से उठकर घर चले आए जब महेंद्र घर आए तब उनके पिता ने कुछ नहीं बोला फिर अगले दिन महेंद्र के पिता जी के दोस्त उनके घर आए और उन्होंने कहा बेटा इधर आओ! वे  महेंद्र से बोलते हैं कि बेटा आपको लोग लड़की बोलने लग गए हैं कल आपके पिताजी को भी यह बोलने में शर्म आ गई कि वह मेरा बेटा है! यह सुनकर महेंद्र काफी टेंशन में आ जाते हैं और उन्हें कुछ नहीं पता होता कि अब आगे क्या होगा
 फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस करके 12वीं कक्षा में अच्छे अंको से पास हुए और पूरे स्कूल के ब्रिलियंट स्टूडेंट बन गए! उसके बाद उनका सिलेक्शन एसबीआई क्लर्क में हो गया लेकिन है मैंने वह सिलेक्शन छोड़ दिया  चौक से उनको एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना था और उसके अगले दिन उनकी एक मोटिवेशन क्लास होती है!
3. आइए जानते हैं उस  मोटिवेशनल क्लास में क्या हुआ:-
महिंद्र के टीचर आए और उन्होंने बोला बेटा जो आज की क्लास होने वाली है वह तुम्हारे लायक नहीं है तुम इसके काबिल नहीं हो तो तुम यहां से चले जाओ क्योंकि  इस क्लास में सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें होंगी जो तुम नहीं समझ पाओगे तब वह महेंद्र रोते-रोते चले जाता है वहां से वह अपने घर पर भी तीन-चार दिन तक रोता रहता है उसके बाद वह घर छोड़ कर चले जाते हैं फिर वह रात रात को कॉल सेंटर में काम करते थे लोगों की गाड़ियां साफ करते थे किसी के गैराज का काम करते थे 
फिर 1 साल बाद उन्हें लगने लगा क्या मेरी तबीयत ठीक नहीं है मुझे घर लौट जाना चाहिए जब वह घर लौटे तो उनके मां-बाप बहुत खुश हुए  पिता ने पूछा कि बेटा अब क्या करना है तो मैंने बोला ना आपके गैरेज में आपके साथ काम करूंगा वह काम के साथ-साथ मोटिवेशन किताबें पढ़ने लगे कि कैसे लोगों को मोटिवेट करते हैं उन सब चीजों के बाद उनको पता चल गया था मुझे अपनी लाइफ में क्या करना है उन्होंने काफी पढ़ाई करें और उनका सिलेक्शन सिंडीकेट बैंक में हुआ उन्होंने उसको भी छोड़ दिया क्योंकि वह लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते थे!
4. आइए जानते हैं उस इलेक्शन को छोड़ने के बाद  महेंद्र अपनी जिंदगी कैसे  बदली:-
उन्होंने सिलेक्शन छोड़ने के बाद अपना एक इंस्टिट्यूट खोला जहां पर एंट्रेंस की तैयारी करवाते थे और साथ-साथ वह  बच्चों को मोटिवेट करने लग गए  बच्चों को समझाते थे कि बेटा हमेशा जो तुम्हें ठीक लगे वही करना जो तुम्हें बनना है वही करना जिसमें तुम कंफर्टेबल हो वही चीज करना अपने लाइफ में जिससे कि तुम्हें एक्साइटमेंट फील हो फिर थोड़े दिनों बाद लोगों ने बोला कि तुम पागल हो  तुम एंट्रेंस की तैयारी तो कर आते हो लेकिन मोटिवेट क्यों करते हो फिर महेंद्र बोलते हैं  की मैं उनको  सही राह दिखा रहा हूं उनको उनका पैशन दिखा रहा हूं!  6 साल बाद उनकी तीन ब्रांच से हो गई उनको ऑफिस आने लगी कि हमारे यहां पर आकर आप हमें मोटिवेट कीजिए !ऐसे करते करते हैं महेंद्र जी का inspirational stories of success  का सपना बड़ा होता गया उनका मोटिवेशनल स्पीकर बनने का जो सपना था वह पूरा हो गया और आज महेंद्र दोगने एक सफल मोटिवेशनल टीचर बनकर लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम कर रहे हैं हम आशा करते हैं कि आपको उनकी जिंदगी के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा आप भी कुछ मोटिवेट फील कर रहे हैं धन्यवाद !!
दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि आपको हमारा या आर्टिकल  कैसा लगा क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताना चाहते थे कि अगर आप भी जिंदगी में कभी फेल हुए हैं किसी भी चीज में आपको सफलता नहीं मिली है तो आप के लिए ऐसे लोग आदर्श हैं इन लोगों को फॉलो करके आप अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं ! और आज से हम हमारी वेबसाइट पर एक success story  के नाम से ब्लॉक मिलेंगे जिसके अंदर आपको नए-नए व्यक्तियों के जो कि अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त कर चुके हैं या सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील है ब्लॉग पढ़ने के लिए मिलेंगे और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में भी सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं ! 


अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं या आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं कुछ ही महीनों में अच्छी इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे आर्टिकल्स  पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट चेक कर सकते हैं आपका दिन शुभ हो थैंक्स बाय!
 Join Us On    || Telegram ||  || facebook ||   

4 thoughts on “जाने महेंद्र दोगने की सफलता की कहानी !!कैसे बने एक सफल मोटिवेशनल टीचर !!success story

  • January 21, 2021 at 10:02 AM
    Permalink

    Mahendra dogne official aapki kahani behad romanchak hai.aap superstar to pahle hi the sports me.But aapko logon ko,motivate karna tha so aapne field badal diya.aur aaj safalta aapke kadmo me hai.
    Amazing story👍

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *