Anuj Rawat biography in hindi !! अनुज रावत का जीवन परिचय हिंदी में !!anuj rawat stats,age ,battting,carrer,net worth ,education,biography in hindi

Anuj Rawat biography in hindi !! अनुज रावत का जीवन परिचय हिंदी में !!

पूरा नाम- Anuj rawat अनुज रावत
उपनाम-अनुज
anuj rawat age उम्र-21 वर्ष वर्तमान 2021
भारतीय क्रिकेटर-बाएं हाथ के बल्लेबाज
भूमिका-विकेटकीपर
जन्मतिथि-17 अक्टूबर 1999
जन्म स्थान-रामनगर,उत्तराखंड, भारत
घरेलू टीम-दिल्ली, इंडिया अंडर-19, दिल्ली अंडर-19, राजस्थान रॉयल
anuj rawat hometown गृह नगर-रामनगर ,उत्तराखंड
anuj rawat height कद-5 फुट 7 इंच
वजन-64 किलोग्राम
जर्सी नंबर-#55
संस्था-बाल भवन इंटरनेशनल एकेडमी
योग्यता-स्नातक
राशि-मेष
धर्म-हिंदू
anuj rawat net worth सालाना कमाई-1 मिलियन से 5 बिलियन
राष्ट्रीयता-भारतीय
पसंदीदा खिलाड़ी-गौतम गंभीर (पूर्व क्रिकेटर भारत)
पसंदीदा मैदान -दिल्ली फिरोज शाह कोटला
पसंदीदा खेल-क्रिकेट
दादी का नाम-विजयंती रावत (ग्रहणी)
पिता का नाम-वीरेंद्र पाल सिंह रावत (किसान)
कोच का नाम-सतीश पोखरियाल
भाई का नाम-प्रशांत रावत

Anuj Rawat biography in hindi !! अनुज रावत का जीवन परिचय हिंदी में !!

आइए दोस्तों जानते हैं कि अनुज के जीवन के संघर्ष व प्रारंभ-दोस्तों anuj rawat career अनुज ने 14 वर्ष की आयु में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया बचपन से अनुज का सपना था कि वह एक प्रसिद्ध क्रिकेटर बने। अनुज रावत एक संपन्न किसान के घर जन्मे । अनुज के पिता अनुज को एक विकेटकीपर बल्लेबाज बनाना चाहते । लेकिन उनके गांव के आसपास कोई ऐसी क्रिकेट की एकेडमी नहीं थी जो कि अनुज को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तैयार कर सके। इसी कारण अनुज ने अपने जीवन के दो-तीन साल तक क्रिकेट को भुला दिया। और अपने 25 बीघा के खेत   में काम करना शुरू कर दिया। दिनों के बाद अनुज के पिता ने अनुज को एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया।

लेकिन वहां के कोच अनुज को ज्यादा कुछ सिखा नहीं पाए। और उन्होंने अनुज के पिता को कहा कि आप अनुज का दाखिला दिल्ली की किसी क्रिकेट एकेडमी में करवाइए वहां से ही आपका बेटा एक अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज बन पाएगा। अनुज के पिता ने कोच की बात को तुरंत मान लिया और अनुज का नाम दिल्ली की क्रिकेट एकेडमी में दर्ज करवाया। वहां पर अनुज की मुलाकात सतीश नाम के कोच से हुई। कोच ने अनुज के क्रिकेट खेलने के हुनर को पहचाना और कड़ी क्रिकेटर प्रैक्टिस करवानी शुरू कर दी। साथ में अनुज ने अपनी पढ़ाई को भी पूरा कर लिया। अपना ध्यान अपने लक्ष्य रखा-दूसरों की बातों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया। इसी के कारणanuj rawat stats अनुज ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपना पहला डेब्यू मैच दिल्ली की तरफ से आसाम के खिलाफ दिल्ली में 6 अक्टूबर 2017 को खेला। विजय हजारे ट्रॉफी मैं सूची ए के लिए अपना पहला डेब्यू मैच दिल्ली की तरफ से बरोदा के खिलाफ बड़ोदरा में 4 अक्टूबर 2019 को खेला।

अनुज ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अपना पहला t20 डेब्यु मैच दिल्ली की तरफ से झारखंड के खिलाफ मुलापडु मैं 21 फरवरी 2019 को खेला। रणजी ट्रॉफी के लिए अपना अंतिम मैच दिल्ली बनाम राजस्थान दिल्ली में 15 फरवरी 2020 को खेला। अनुज ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपना अंतिम मैच दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश दिल्ली में 9 मार्च 2021 को खेला। सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए t20 का अंतिम मैच दिल्ली बनाम पांडुचेरी मुंबई में 9 जनवरी 2021 को खेला।

इसी सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के एक मैच में अनुज ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के 289 रनों का पीछा करते हुए अपनी पारी में नाबाद anuj rawat highest score 95 रनों की पारी का आगाज किया। जिसमें सात चौके व छह छक्के शामिल है। अनुज एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-19 में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम को हराया व भारत को फाइनल मैच में शानदार जीत दिलाई।
anuj rawat ipl 2021 priceअब वर्तमान में अनुज को विवो आईपीएल 2021के आईपीएल ऑक्शन में संजू सैमसंग (भारतीय क्रिकेटर) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने विवो आईपीएल 2021 में खेलने के लिए नीलामी में 80 लाख में खरीदा।अनुज ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी वह अपने पिता अपने कोच को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *