सरकारी स्कूल्स में गेस्ट फैकल्टी भी लगेंगे | विद्या संबल योजना के बारे में पूरी जानकारी | Guest Faculty teacher Vacancy 2022

विद्या संबल योजना – सरकारी स्कूल्स में गेस्ट फैकल्टी भी लगेंगे विद्या संबल योजना के बारे में पूरी जानकारी | Guest Faculty teacher Vacancy 2022

सरकारी स्कूल्स में गेस्ट फैकल्टी भी लगेंगे

हर घंटे के हिसाब से मिलेगा वेतन । बिना कारण बताए हट भी सकते है गेस्ट फैकल्टी पर रखे गऐ कार्मिक
बीकानेर से बड़ी खबर है बता दे आपको कि जो पिछले माह में सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि इस साल से स्कूलों में खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी के हिसाब से कार्मिक रखे जाऐंगे।

हर घंटे के हिसाब से मिलेगा वेतन

बीकानेर से बड़ी खबर है बता दे आपको कि जो पिछले माह में सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि इस साल से स्कूलों में खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी के हिसाब से कार्मिक रखे जाऐंगे।
प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए आखिरकार शिक्षा विभाग ने गेस्ट फैकल्टी व्यवस्था लागू कर दी है। अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाने का अधिकार अब एक कमेटी को दिया गया है। ये कमेटी रिटायर्ड टीचर्स को तो रखेगी साथ में रीट उतीर्ण किए नए विद्यार्थीयों को भी गेस्ट फैकल्टी पर रख सकती है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने विद्या संबल योजना के बारे में पूरी जानकारी दी ।

उनकी जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, लेवल वन व लेवल टू के अध्यापक और शारीरिक शिक्षक लगाऐ जा सकते है।

यदि रिटायर्ड टीचर्स को लगाया जाता है तो उनकी उम्र कितनी होगी।

यदि रिटायर्ड टीचर्स को लगाया जाता है तो उनकी उम्र 65 वर्ष होगी। इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं रीट उतीर्ण होने की शर्त लागू नहीं होगी रिटायर्ड टीचर्स पर।
उधर प्राइवेट अभ्यर्थियों को रीट एग्जाम क्लियर होने पर ही पढाने का अवसर दिया जाएगा।

विद्या संबल योजना में आवेदन कब से शुरू होंगे ?

गेस्ट फेकल्टी के तहत काम करने के इच्छूक युवाओं व रिटायर्ड टीचर्स को दो नवम्बर से आवेदन करना है। एक नवंबर को सभी स्कूल अपने यहां रिक्त पदों के बारे में विज्ञापन जारी करेंगे। इसी विज्ञापन के आधार पर दो से चार नवंबर तक आवेदन किए जा सकते है। पांच नवम्बर को आवेदन करने वालों की सूची चस्पा की जाएगी। सात नवंबर को स्कूल पात्रता की जांच करेगा और इसी दिन मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 9 नवंबर को आवेदन पर आपति की सकती है। 10 नवम्बर को अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 11 नवम्बर को मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
12 नवम्बर को गेस्ट फेकल्टी की नियुक्ति के आदेश जारी हो जाऐंगे। इसके बाद वो 19 नवम्बर तक कार्यभार ग्रहण कर सकते है।

मानदेय कितना मिलेगा ?

गेस्ट फेकल्टी के लिए सभी पदों के लिए अलग-अलग मानदेय तय किया गया है। इसी आधार पर अधिकतम मानदेय भी तय कर दिया गया है। 1 से 8 तक के टीचर्स को प्रति पीरियड 300 रूपऐ मिलेंगे। अधिकतम 21000 रूपऐ दिए जा सकेंगे।
वरिष्ठ अध्यापक को 350 रूपऐ प्रति पीरियड दिऐ जाऐंगे। अधिकतम 25000 रूपऐ दिऐ जाऐगे।
व्याख्याता को प्रति पीरियड 400 रूपऐ और 30000 रूपऐ दिऐ जाऐंगे ।

क्र.स. दिनांक कार्यक्रम

1

01-11-2022

संबधित विद्यालय विज्ञप्ति जारी करेगा ।

2

02-11-2022 to  04-11-2022 

आवेदन की तिथि

3

 05-11-2022

विद्यालय के द्वारा प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाषित की जाऐगी।

4

07-11-2022

पात्रता की जांच

5

09-11-2022

आपतियां मांगना

6

10-11-2022

अंतिम वरीयता सूचनी बनाना

7

11-11-2022

मूल दस्तावेजों की जांच

8

12-11-2022

आदेश जारी करना

9

19-11-2022

कार्यग्रहण की अंतिम तिथि

आवेदन करने का प्रपत्र आप यहां से डाउनलोड कर सकते है : Click Here For Download Application Form
आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप भी जॉइन कर सकते है जॉइन करने के लिए क्लिक करें अभी : Click Here For Join Our Telegram Group

One thought on “सरकारी स्कूल्स में गेस्ट फैकल्टी भी लगेंगे | विद्या संबल योजना के बारे में पूरी जानकारी | Guest Faculty teacher Vacancy 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *