Sourav Mawani ssc biography in hindi | SSC,RESULT 2018|RAJASTHAN | SUCCESS STORY | Motivation,Study,Strategy

सौरभ मवानी का जीवन परिचय:-

[Sourav Mawani ssc biography ,SSCRESULT 2018,RAJASTHAN,SUCCESS STORY, motivation,study strategy]

Sourav Mawani ssc biography | SSC,RESULT 2018|RAJASTHAN | SUCCESS STORY | Motivation,Study,Strategy

 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग मेरा नाम रवि है | मैं आज  आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताऊंगा  जिन्होंने ना चाहते हुए भी एसएससी की सबसे कठिन परीक्षा को अपने दम पर आसानी से सफल किया।

तो आइए जानते हैं-

दोस्तों एसएससी का सफर बहुत ही कठिन होता है इसमें कई लोग सफल हो जाते हैं, और अपने निश्चित लक्ष्य से भटके सदैव असफलता को प्राप्त करते हैं।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वह कौन शख्स है जिन्होंने आसानी से एसएससी को पूरा किया l

दोस्तों इनका पूरा नाम सौरभ मवानी है, सौरभ ने एसएससी की सीजीएल परीक्षा को 2018 मैं उत्तीर्ण किया।

 सौरभ का एसएससी सीजीएल मैं आवेदन करने का उद्देश्य – एसएससी सीजीएल परीक्षा के प्रकार को जानना।

सौरभ का एसएससी सीजीएल पास करने का सफर:-

दोस्तों सौरभ का एसएससी सीजीएल पास करने का सफर बहुत ही कठिन रहा लेकिन इन्होंने परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक अपनी ही अलग योजना तैयार की ।

हालांकि  सौरभ ने परीक्षा में सफल न होने पर एक बैकअप प्लान योजना भी तैयार कर ली।

 सौरभ का बचपन से सपना था कि वह IIT JAM की परीक्षा को उत्तरण करें।

दोस्तों सौरभ भारत में राजस्थान के गंगानगर जिले में निवास करते हैं।इसलिए सौरभ ने जैसे ही 12वीं क्लास मैं उत्तीर्ण हुए।

और आगे अध्ययन के लिए एसडी बिहाणी  कॉलेज श्रीगंगानगर, राजस्थान [भारत] मे दाखिला लेकर । विज्ञान वर्ग में एमएससी करना प्रारंभ कर दिया।

एमएससी पूर्ण होने के बाद सौरभ ने सीजीएल की तैयारी के लिए  2017 में जयपुर के किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया।

यहां कोचिंग में शुरुआत के 5 से 6 महीने तक सौरभ ने कठिन अध्ययन किया।

लेकिन किसी कारणवश सौरभ को  अपने घर वापस लौटना पड़ा घर लौटने के बाद सौरभ ने रोजाना दिन में 5 से 6 घंटे अध्ययन करना शुरू कर दिया। सौरभ के दिमाग पर सीरियल को पूरा करने के लिए दिमाग पर सीजीएल का भूत सवार था।

सौरभ ने खाने पीने से ज्यादा एसएससी   में उत्तीर्ण होने के लिए अध्यक्ष शुरू कर दिया | यहां तक कि सौरभ का अपनी सेहत पर भी ध्यान नहीं दिया।

कई बार सौरभ अपने लक्ष्य से भटके-

सौरभ का मानना है कि – उनके पास एसएससी सीजीएल से भी अधिक नौकरी पाने वाले विकल्प थे इसलिए उन्होंने एसएससी सीजीएल छोड़ने का फैसला लिया और अपने सपने आईआईटी जम की तैयारी के लिए जुट गए।

लेकिन आईआईटी JAM  परीक्षा की आवेदन तिथि बहुत ही पहले निकल चुकी थी। और अगर सौरभ को IIT JAM परीक्षा के लिए तैयारी  करते तो आवेदन के लिए 1 साल का इंतजार करना पड़ता | 

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वापस एसएससी सीजीएल के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया। और एकाग्र मन से सीजीएल के प्रति निष्ठा से कठिन परीक्षा अध्ययन करना शुरू कर दिया। लेकिन अब भी इन्होंने सीजीएल की परीक्षा पर है गहन ध्यान नहीं दिया। और इस परीक्षा को हल्के में ले कर कोचिंग में दो-तीन महीने की परीक्षा की तैयारी की।

जिसके परिणाम स्वरुप है 2017 की एसएससी सीजीएल परीक्षा में कुल निर्धारित अंक 700 में से 591 अंक प्राप्त किए

जिसमें जनरल नॉलेज विषय मैं केवल  50 अंको में से 8.5 अंक प्राप्त किए।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने के कारण सौरभ को आबकारी विभाग में नियुक्त किया गया है।

सौरभ के अनुसार आपको परीक्षा की तैयारी के लिए निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना होगा :-

अंक परीक्षा, ठीक से रिवीजन, वस्तुओं का उपयोग जो आपकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न करती है उन सभी से दूर रहे, सही दिशा में आगे बढ़कर  एकाग्र मन से पढ़ाई करें।

पढ़ाई की कमियों पर विशेष ध्यान देना है। तभी आप ठीक प्रकार से अध्ययन कर सकते हैं।

सौरभ ने आज इस मुकाम को हासिल करने के लिए अपनी सफलता का स्त्रोत अपने माता पिता परिवार के सदस्यों , अपने शिक्षकों, दोस्तों और अपने शुभचिंतकों को दिया है।

सौरभ ने कोचिंग करने का उद्देश्य के बारे में कहना है कि:-

 कोचिंग करने से परीक्षा में सफल होने के परिणाम 50% होता है, कोचिंग करना केवल है आपके कार्य को आसान बना देता है, लेकिन इन सबसे परे-अगर आपके पास सही मार्गदर्शन है तो आप अपने लक्ष्य को निश्चित ही पूरा कर सकते हैं।

  • महत्वपूर्ण बिंदु -दोस्तों परीक्षा में उत्तीर्ण  होने के लिए प्रेरणा स्रोत की भी आवश्यकता होती है।

इसमें अनुशासन भी अपना महत्वपूर्ण योगदान  प्रदान करता है यह परीक्षार्थी को व्यवहारिक रुप से भी सुदृढ़ बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाता है।

परीक्षार्थी को 2 दिन में रोजाना 10 घंटे अध्ययन करना चाहिए, और सप्ताह में 5 घंटे आवश्यक रूप से अध्ययन करना चाहिए।

सबसे महत्वपूर्ण तथ्य परीक्षार्थी को परीक्षा पास करने के लिए , हमेशा परीक्षा में आए प्रश्नों से आगे की सोच से तैयारी करनी चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *