Lalit Yadav Biography in Hindi | wiki,education, net worth, ipl player ललित यादव

Lalit Yadav Biography in Hindi

नामLalit Yadav

पूरा नामLalit Singh Yadav

घर का नामLalit

निक नेमLaali

जन्म तारिख व स्थान3 January 1997,  Najafgarh, Delhi India 

राष्ट्रीयता: भारतीय

धर्म: हिन्दू

लम्बाई6 feet

रंग: सांवला

उम्र24 वर्ष (आज 2022 में)

क्या करते हैIPL में एक शानदार बल्लेबाज और अच्छे गेंदबाज।

क्यों सुर्ख़ियों में है27 March 2022 रविवार को हुए  DC vs MI के IPL के मैच में अक्षर पटेल और ललित यादव की जोड़ी ने मुंबई indians को हरा दिया लोकल टूर्नामेंट में 2 बार 6 गेंदों में 6 चक्के लगाये थे

आज के लेख का उद्देश्यLalit Yadaw Biography in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए

 

Lalit Yadaw Biography in Hindi :-

 

Lalit Yadav Biography in Hindi | wiki,education, net worth, ipl player

 

Introduction

ललित यादव इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी है तथा इनके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा तब शुरू हुई थी जब उन्होंने आईपीएल में झंडे गाड़े थे ललित यादव आज के समय इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से नहीं खेलते हैं, लेकिन फिर भी यह दिल्ली कैपिटल्स में खेलते हैं और उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत अच्छा खासा नाम हासिल किया है

इन्होंने अपना नाम बहुत ही कम समय में हासिल किया है, इसीलिए आज की लेख में हम आपको Lalit Yadav Biography in Hindi के बाद में बताएंगे, और उनके जीवन के बारे में सारी जानकारी देंगे

तो चलिए शुरू करते हैं

 

ललित यादव के शुरुआती जिंदगी 

ललित यादव आज के समय दिल्ली कैपिटल्स के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, और बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हैं ललित यादव नेलोकल ट्रीटमेंट दो बार छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे  

 

तब से लेकर आज तक इसी बात को लेकर के बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है तथा इन के गुरु का नाम रिकी पोंटिंग है तथा इन्होंने अभी तक कोई भी  इंटरनेशनल वनडे मैच, इंटरनेशनल टेस्ट मैच, और T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं

 

लेकिन इन्होंने आईपीएल टी20 टूर्नामेंट जरूर खेले हैं  ललित यादव दायें हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं इनका जन्म 3 जनवरी सन 1997 को हुआ था, और आज के समय यह केवल और केवल 24 साल के युवा हैमूल रूप से भारतीय हैं तथा भारत के दिल्ली के नजफगढ़ में उनका जन्म   हुआ है

 

इनकी शुरुआती शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग और दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका में हुई थी और इन्होने अपनी आगे की पढ़ाई स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से करी है

 

ललित को स्विमिंग करना, ट्रैवलिंग करना, और साइकिल चलाना पसंद है अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है, और इनके पिता का नाम जिले सिंह यादव है इनकी माता जी का नाम अभी तक सामने नहीं आ पाया है, और इनके भाई का नाम तरुण यादव है, जो कि इन से छोटे हैं

 

 

ललित यादव का प्रोफेशनल क्रिकेट करियर :-

 

ललित यादव ने सन 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग खेलना शुरू किया था,और तब से लेकर आज तक इन्होंने काफी इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खेले हैंललित यादव ने दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग का मैच खेलना शुरू किया था, और इन की शुरुआती कीमत सबसे पहली बार 20,00,000 रुपए थी

 

यानी कि दिल्ली कैपिटल ने इन्हें पहली बार 20,00,000 रुपए में खरीदा था इसके अलावा ललित यादव ने सबसे पहला अपना डेब्यू फर्स्ट क्लास क्रिकेट के द्वारा किया था, जो कि सन 2017-18 किया था

 

इसके लिए उन्होंने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी के मैच खेले थे। ललित यादव एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं और इन्होंने दिल्ली की तरफ से लोकल T20 टूर्नामेंट में सन 2017-18 में डेब्यू किया था

 

2018 के जनवरी में ललित यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पार्टिसिपेट किया था, और उन्होंने उस टूर्नामेंट को जीता भी था।  ललित यादव ने जब पहली बार दिल्ली कैपिटल से खेलना शुरू किया था तब उनके टीम में ऋषभ पंत, मोहित शर्मा, और इशांत शर्मा थे

 

नके साथ में यह फार्म हाउस में ट्रेनिंग करते थे, और मैच से पहले प्रैक्टिस करते थे ललित यादव विरेंद्र सहवाग के बहुत बड़े फैन हैं ललित यादव ने वीरेंद्र सहवाग के बारे में कहा था कि वह वीरेंद्र सेवा के बहुत बड़े फैन हैं,तथा उन्हें खेलते देखकर के बढ़े हुए हैं

 

वीरेंद्र सहवाग उनके लिए एक इंस्पिरेशन है और उनकी वजह से आज के क्रिकेटर वह एक क्रिकेटर है

 

निष्कर्ष:-

तो आज के लेख में हमने Lalit Yadav Biography in Hindi के बारे में सारी जानकारी हसिल करी।

आज हमने जाना की लाली यादव कौन है, कहा पैदा हुए है, इनका जीवन कैसा रहा है, इन्होने किस प्रकार अपना नाम कमाया। इसके आलावा हमने आपको यह भी बताया की क्यों ललित यादव इस समय इतने चर्चित है।

हम आशा करते है कि आप Lalit Yadaw Biography in Hindi के बारे में अधिकतम जानकारी हासिल कर चुके होंगे। 

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *