अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस || International Girls Child Day

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस : आज हम जानेंगे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में, आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व बालिका दिवस, कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस।

आज हम जानेंगे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में, आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व बालिका दिवस, कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉईन करें आज ताजा अपडेटस पाने के लिए।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 – 11 अक्टुबर

सयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 19 दिसंबर 2011 को इस बारे में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें बालिकाओं के अधिकारों एंव विश्व की उन अद्वितीय चुनौतियो का, जिनका कि वह मुकाबला करती हैं, को मान्यता देने के लिए 11 अक्टुबर 2012 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

The United Nations General Assembly passed a resolution in this regard on 19 December 2011, celebrating the International Day of the Girl Child on 11 October 2012 to recognize the rights of the girl child and the world’s unique challenges that she faces. It was decided to leave.

पूरे विश्व में भले की वर्तमान समय में लड़कियों के जन्म और उनके काम करने को लेकर आधुनिकता बढी़ हैं। मगर वर्तमान समय मे भी बहुत सी लड़कियों को सम्मानित दर्जा नहीं मिल पाता है। जिसकी वह हकदार हैं एक बालिका के जीवन में आने वाली चुनौती और परेशानियों के बारें में सभी को जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टुबर को मनाया जाता हैं।

www.divineinfo.online

Even though in the present time, modernity has increased regarding the birth of girls and their work. But even in the present time, many girls are not able to get respected status. International Girl Child Day is celebrated every year on 11 October to make everyone aware of the challenges and troubles that come in the life of a girl child.

आपकों यह भी मालूम होना चाहिए कि भारत में हर साल शिशु दिवस मनाया जाता था जिसे 2008 से बदलकर राष्ट्रीय बालिका दिवस कर दिया गया हैं। भारत में बालिका दिवस प्रत्येक साल 24 जनवरी को मनाया जाता हैं।

You should also know that Children’s Day was celebrated every year in India which has been changed from 2008 to National Girl Child Day. Girl’s Day in India is celebrated on 24 January every year.


अतंरराष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम- अब हमारा समय हैं, हमारे अधिकार हमारा भविष्य।

Theme of International Day of the Girl Child – Now is our time, our rights, our future.

One thought on “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस || International Girls Child Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *