Prashant Rana Cricketer Biography in Hindi | Age,Wiki, Education, Net worth ,life style

 Prashant Rana Cricketer Biography in Hindi 

नाम – प्रशांत राणा

उपनाम – Null

बचपन का नाम – प्रशांत

कौन है – एक क्रिकेटर

जन्म – 5 July 1998

जन्मस्थान – नयागढ़ जिला, ओडिशा

राष्ट्रीयता – भारतीय

धर्म – हिन्दू

उम्र – 24 वर्ष

पिता – सनातन राणा

माता – 

काम – क्रिकेट खिलाडी

वैवाहिक स्थिति – अवैवाहिक

पत्नी का नाम – —

चर्चा में क्यों – प्रशांत राणा ओडिशा से पहले ऐसे खिलाडी होंगे जो अंडर-19 या अंडर-23 में सेलेक्ट हुए बिना सीधे सीनियर टीम में सेलेक्ट किये गए है।

 Prashant Rana Biography in Hindi :-

प्रशांत राणा ऐसा नाम है जो आज के समय क्रिकेट की दुनिया में सुना जा रहा है। यह बहुत बड़ा नाम नहीं है। लेकिन इस नाम के उभर कर आने के पीछे का उद्देश्य बड़ा ही सुनहरा है। कैसे एक गरीब परिवार के लड़के का उसकी मेहनत और जज्बे की वजह से इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होता है, यह जानने लायक बात है। इससे भारत के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, जो मुश्किलों को देख कर के हार मानने की सोच रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं प्रशांत राणा- 

Prashant Rana Cricketer Biography in Hindi | Age,Wiki, Education, Net worth ,life style

प्रशांत राणा का प्रारंभिक जीवन:-

प्रशांत राणा का जन्म 5 जुलाई 1998 को नयागढ़ जिला ओडिशा में हुआ था। वह एक गरीब परिवार से आते हैं, उनके पिता का नाम सनातन राणा है। और उनका धर्म मूल रूप से हिंदू है। तथा अभी के समय में 24 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें बचपन में प्रशांत कहकर पुकारा जाता था लेकिन अब प्रशांत राणा इंडियन सीनियर टीम में सिलेक्टेड हो चुके हैं, जो कि रणजी ट्रॉफी खेलेगी। वह ओडिशा की रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे और ओडिशा की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेंगे। उनका मैच 22 फरवरी को होना है।

प्रशांत राणा कौन है :-

प्रशांत राणा का सीनियर इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है, प्रशांत ओडिशा से वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सीनियर टीम में एंट्री लेने से पहले कभी भी अंडर-19 और अंडर -23 टीम में नहीं खेला है। वह एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, और उनकी अच्छी परफॉर्मेंस तथा उनके जज्बे को देखते हुए उनका सिलेक्शन रणजी ट्रॉफी में किया गया है। प्रशांतराणा अब सौराष्ट्र के खिलाफ ओडिशा की तरफ से खेलेंगे और ओडिशा की रणजी में चयनित होने के लिए प्रशासन ने बहुत मेहनत कर्री और उनकी पूरी मेहनत का फल अब उन्हें मिल गया।

प्रशांत राणा क्रिकेटर कैसे बने:-

प्रशांत राणा बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन थे, और उनके शौक को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने की आज्ञा दे दी। लेकिन जैसे-जैसे पर बड़े हुए उनके परिवार की आर्थिक हालत और ज्यादा खराब होने लगी। और एक वक्त ऐसा आया जब उनके पिता को कैंसर हो गया तथा उनके पिता क्रिकेट खेलने के लिए आर्थिक रूप से प्रशांत का समर्थन नहीं कर पाते थे। 

तब प्रशांत ने 2 सालों तक प्लंबर की जॉब करी। तथा प्रशांत सुबह से लेकर के दोपहर तक लोगों के घरों में जाकर के उनके खराब पाइप तथा पानी के नल को ठीक करने का काम करते थे। और दोपहर से लेकर के सूर्यास्त तक क्रिकेट खेलने का काम करते थे। और क्रिकेट अभ्यास करते थे। उनके इस बात का पता उनके बड़े भाई तथा उनके पिता को बिल्कुल भी नहीं लगा कि प्रशांत प्लंबर का काम करते हुए क्रिकेट खेल रहा है उनके परिवार को लगा था कि पिता की बीमारी की वजह से उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है।

प्लंबर का करते थे काम :-

प्रशांत राणा पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने अंडर-19 और अंडर 23 टीम सिलेक्ट हुए बिना सीनियर टीम से सिलेक्ट हो चुके हैं। और अब वह ओडीशा सीनियर टीम की तरफ से रणजी का मैच खेलेंगे, जो कि 22 फरवरी को उनका मैच सौराष्ट्र के खिलाफ है। लेकिन इस क्रिकेट की यात्रा से पहले उन्होंने 9 वर्षों तक प्लंबर का काम किया है। उन्होंने अपने पर्रिवर का पेट पालने के लिए यह काम भी किया। अपनी प्लंबर की कमाई से अपने लिए एक बाइक भी खरीदी।

प्लंबर का काम उनके घर का पेट पालता था। इसलिए अपने काम को छोड़ नहीं सकते थे और इसीलिए वे अंडर 19 और अंडर 23 टीम में सेलेक्ट नहीं हो पाए।

2020 में मिला मेहनत का फल :-

लगभग 15 सालों का उनका मेहनत का फल उन्हें सन 2020 में मिला। जब उन्हें ओड़िशा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से ओडिशा क्रिकेट टीम में शामिल किया गया, तथा शुरुआत में तो कटक जिले से खेलना प्रारंभ कर चुके थे, लेकिन बाद में उन्हें अपने मूल जिले से खेलने का मौका मिला। इसके बाद में 2021 के अक्टूबर के महीने से उनका चयन स्टेट लेवल में हो गया, जहां पर चयनकर्ताओं को उन्होंने अपनी भयानक गेंदबाजी से काफी आकर्षित किया। और इसी के साथ में उनका चयन ओडीशा स्टेट टीम में हो चुका है। और सीनियर टीम के साथ में वे रणजी ट्रॉफी का मैच खेलना शुरू करेंगे।

निष्कर्ष :-

तो आज की लेख में हमें जाना की प्रशांत राणा कौन है, प्रशांत राणा क्यों चर्चा में है, प्रशांत राणा ने क्या किया है, इंडियन क्रिकेट टीम का प्रशांत राणा से क्या संबंध है, प्रशांत राणा क्रिकेटर कैसे बने इसी के साथ हमने आपको Prashant Rana Cricketer Biography in Hindi  के बारे में भी आपको बताया। 

हम आशा करते हैं कि आप प्रशांत के बारे में सब कुछ जान सके होंगे। 

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *