SHAHBAZ AHMED BIOGRAPHY IN HINDI !!शहबाज अहमद का जीवन परिचय हिंदी में
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग मेरा नाम रवि है आज मैं आपको एक ऐसे उभरते हुए क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने आईपीएल के अंदर कुछ अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और आज इस मुकाम को हासिल किया है।
पूरा नाम-शहबाज अहमद
प्रिय नाम-शहबाज
पैशे से क्रिकेटर (बैटिंग ऑलराउंडर) बाय हाथ के मध्यम ऑर्थोडॉक्स( गेंदबाज)
उम्र-27 वर्ष (वर्तमान 2021)
जन्म- 12 दिसंबर 1994 (सोमवार)
जन्म स्थान-मेवात (हरियाणा) भारत
कद-175 सेमी (मीटर में 5 फुट 9 इंच)
पसंदीदा खिलाड़ी-एम एस धोनी
पसंदीदा गेंदबाज-सर रविंद्र जडेजा
पसंदीदा मैदान-ईडन गार्डन कोलकाता (भारत)
कॉलेज-मानव रचना यूनिवर्सिटी
क्रिकेट एकेडमी-पलवल (हरियाणा)
राशि-धनु (सूर्य)
धर्म -इस्लाम
नागरिकता-{भारतीय}
स्थिति-अविवाहित
पिता का नाम- अहमद (क्लर्क )
माता का नाम-शबनम बेगम (ग्रहणी)
बहन का नाम-फरीन
घरेलू टीम-राजा टीम बंगाल; भारत ए;
{रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु}
जर्सी नंबर-#21 (आईपीएल)
SHAHBAZ AHMED BIOGRAPHY IN HINDI !!शहबाज अहमद का जीवन परिचय हिंदी में !!
शहबाज घरेलू मैच में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। शहबाज ने 2018 में (एन आई टी) आई आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के पिछड़े जिले मेवात में गंभीरता से क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया।
गुडगांव में वर्तमान में गुरुग्राम टीम का प्रतिनिधित्व किया क्योंकि शहबाज हरियाणा टीम में जगह प्राप्त करने में असफल रहे। 2015 में उनके मित्र ने शहबाज को {तमन मेमोरियल क्रिकेट क्लब} में आने के लिए कहा। यहां खेलते हुए शहबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया,
जिसके परिणाम स्वरूप शहबाज को बंगाल क्रिकेट टीम में “रणजी ट्रॉफी” खेलने के लिए चुना गया। 14 दिसंबर 2018 को शहबाज ने अपने पहले श्रेणी के लिए मैच खेला। {उनके साथी उन्हें बंगाल टीम का दिल (heart) मानते} है। इसके बाद शहबाज ने श्रेणी ए मैं t20 मैच खेलना शुरू किया। 2019 में (देवधर ट्रॉफी) में भारत ए (इंडिया -A) के लिए खेलने लगे। शहबाज घरेलू मैच में अच्छे प्रदर्शन के चलते सुर्खियों ( हेडलाइन) मैं आए। 2020 में आईपीएल में खेलने के लिए विराट कोहली की अंगवाई टीम आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा लेकिन ज्यादा खेलने का अवसर नहीं दिया गया। और लगातार कठिन परिश्रम वह कड़ी प्रैक्टिस के चलते ( आईपीएल 2021 मैं भी आरसीबी ने शहबाज को अपने पक्ष में चुनाव किया।
शहबाज अहमद की जीवनी हिंदी में!!
दूसरे ही मैच में आरसीबी ने ओपनर की ओर से खेलने का मौका दिया लेकिन शहबाज मात्र 8 गेंदों मैं 17 रन ही बना सके और कैच आउट हो गए। लेकिन शहबाज ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र 6 रन देकर 3 विकेट झटके और 7 बोल डॉट (खाली) निकाली।3.००की ओसत से रन खर्च किए, और लगभग हार की तरफ जा चुकी आरसीबी को वापस मैच में लाया और एक शानदार जीत दिलाई। इसी के चलते शहबाज को होस्टार के द्वारा खिताब दिया गया। 2021 के 1 मार्च को बंगाल की तरफ से हरियाणा के खिलाफ मैच खेला। शहबाज ने अपना पहला t20 बंगाल बनाम हरियाणा ओडिशा के( कटक) नगर में 24 फरवरी 2019 को खेला।
दोस्तों इस प्रकार शहबाज ने लगातार कड़ी मेहनत वह परिश्रम,पढ़ाई के साथ साथ है अपने क्रिकेटर बनने की चाहत को पूरा किया और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
# excited for Ur very post