Affiliate Marketing : एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इससे कमाई कैसे करें !

 हेलो  मैं  हिमांशी  आज मैं आपको  एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रही हूं जो आजकल बहुत चल रही है और काफी लोगों  इस जरिए का  इस्तेमाल करके काफी पैसे कमा रहे हैं  तो आइए जानते हैं उसके बारे में !!!
 

image for affiliate marketing in hindi

एफिलिएट मार्केटिंग  क्या होती है :-

एफिलिएट मार्केटिंग  कमाई का एक ऐसा जरिया है  जिसमें एक व्यक्ति है अपने ऑनलाइन  के जरिए  जैसे कि  सोशल मीडिया, वेबसाइट  के जरिए किसी अन्य  कंपनी के प्रोडक्ट  की मार्केटिंग करता है  यह प्रमोट करता है. इसके बदले  वह कंपनी उस व्यक्ति को  कुछ कमीशन  देती है. जो भी कमीशन मिलता  है वह प्रोडक्ट पर  निर्भर करता है. कि वह किस तरह  का प्रोडक्ट है. दुनिया में बहुत सारी कंपनी है जो कि एफिलिएट चलाती हैं. ताकि वह अपने प्रोडक्ट  ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके. और  इसी के लिए जो भी व्यक्ति  वेबसाइट के जरिए  उसे  रिकमेंड करता है  तो उस व्यक्ति को  कंपनी कमीशन देती है. इसे कंपनी  की  और उसके प्रोडक्ट की मार्केटिंग  करने वाले व्यक्ति  और कंपनी दोनों को फायदा होता है.

 एफिलिएट मार्केटिंग  के साथ जोड़ना बहुत आसान है  क्योंकि इससे हर एक व्यक्ति पैसे कमा सकता है  जो ऑनलाइन  व्यापार करता  है. यह खासकर के  उन ब्लॉगर या  यूट्यूबर  के लिए बेहतर  तरीका है  जिनका ब्लॉग  गूगल ऐडसेंस  से  अप्रूव्ड(APPROVED) नहीं हो पाता. और जिन लोगों का  गूगल ऐडसेंस  अपलोड हो जाता है  उनका भी यही मानना है  की  एफिलिएट मार्केटिंग  गूगल ऐडसेंस से भी बेहतर है. क्योंकि इससे होने वाली कमाई  गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा होती है.

 आइए जानते हैं  की  एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है-

 जैसा कि आप जानते हैं जब से ऑनलाइन शॉपिंग की दीवानगी बड़ी है. तब से लोगों ने  बाहर की दुकानों पर आना जाना बंद कर दिया जैसे कि  शॉपिंग मॉल. जिससे कि लोग  आने वाले नए प्रोडक्ट से अनजान रह जाते हैं. और ज्यादातर लोग  अपना सारा  वक्त  इंटरनेट पर ही गुजारते हैं  इसी के कारण लोगों की टीवी  से भी  दूरियां बढ़ती जा रही है. जहां वह  नए-नए  प्रोडक्ट्स  से  अनजान हो रहे हैं.!

 इसी कारण कंपनियों ने   एफिलिएट मार्केटिंग  का तरीका निकाला है.जिससे कि  उनके प्रोडक्ट्स की एडवर्टाइजमेंट भी हो जाए  और उसके आधार पर  उनकी खरीदारी भी बढ़ जाए.  आजकल अधिकतर लोग  ऑनलाइन काम करके ही अपनी इनकम  बना रहे हैं  और अंदर बिजनेसमैन लोग   एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए  ही पैसा  कमा रहे हैं.

 एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए  लोगों को  किसी भी कंपनी के  एफिलिएट प्रोग्राम  से जुड़ना होता है. ऐसी बहुत सारी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनियां है  जो इंटरनेट के जरिए  अपनी कंपनी के  ऑनलाइन एफिलिएट  प्रोग्राम को चलाती है. जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट  जैसी  कंपनियां चलाती है. यह कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए  एफिलिएट को अच्छा कमीशन देती है.

एफिलिएट  उन्हें कहा जाता है  जो  व्यक्ति  प्रोग्राम को ज्वाइन करके  प्रोडक्ट को अपने सोर्सेस(SOURCES)  से प्रमोट करते हैं. वह कोई भी व्यक्ति हो सकता है  जो ऑनलाइन व्यापार करते हैं. जब कोई व्यक्ति  एफिलिएट्स बनता है  तो एफिलिएट को चलाने वाली कंपनी  उस व्यक्ति को एक लिंक और बैनर देती है.एफिलिएट्स को  उस  लिंक को अपनी वेबसाइट पर  और अलग-अलग  प्रकार से लगाना होता है. इन्हीं  लिंक या बैनर को क्लिक करके  वह प्रोडक्ट की वेबसाइट पर पहुंचते हैं. जहां पर वह प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. इसके बदले एफिलिएट को  उसी हिसाब से कमीशन दी जाती है.

एफिलिएट प्रोग्राम से जोड़ने से पहले आप को  एक बात का ध्यान रखना है. कि आप यह लिंक  अपनी उसी वेबसाइट पर लगा है जिसमें अधिक ट्रैफिक हो. इससे आपको काफी अच्छी  कमीशन मिल सकती है. क्योंकि आपके पास जितने भी  विजिटर्स होंगे  उसी हिसाब से  आपको मुनाफा होगा. इसके अलावा  अगर आपका यूट्यूब चैनल है. उसके जरिए भी आप  एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं. 

इसमें आप अपने  कंटेंट के जरिए  प्रोडक्ट  की सेलिंग कर सकते हैं  जिससे आप की कमाई ज्यादा हो. अगर आपके पास ब्लॉग या युटुब चैनल नहीं है. तो भी आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूज करके  कमाई कर सकते हैं. अगर आपने किसी  अच्छे प्रोडक्ट को चुना है.

 जिसे लोगों को काफी पसंद है  तो आप  उसी प्रोडक्ट को  अच्छे से  बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा  ले सकते हैं.लेकिन इसमें  आपके फेसबुक और  इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स  होनी चाहिए  ताकि आप अधिक लिंक शेयर कर पाए.

आइए जानते हैं आप  एफिलिएट से कैसे जुड़ सकते हैं- 

अगर आपके पास  ऑनलाइन कमाने का सोर्स है  तो आप  एफिलिएट बन कर और भी पैसा कमा सकते हैं. तो आपको सबसे पहले  किसी कंपनी के  प्रोग्राम के साथ जुड़ना होगा. इसके लिए आपको  कुछ स्टेप  का पालन करना होता है. जिसका पालन करते हैं आप आसानी से  अपनी एफिलिएट  मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी  की साइट पर जाकर  एफिलिएट बनने के लिए  अकाउंट बनाना होगा. अगर आपको नहीं पता है कि कौन सी कंपनी  एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है  तो गूगल कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए मान लीजिए  आपको एवं उनका एफिलिएट प्रोग्राम  पता करना हो तो आप  अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम करके सर्च कर सकते हैं. उसके बाद आपको उस वेबसाइट पर विजिट करके  उस साइट पर  एफिलिएट प्रोग्राम वाले   बॉक्स पर क्लिक करना होगा  उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ  अपनी डिटेल्स  भरनी होगी. जैसे कि आपका नाम, एड्रेस  और आदि. इन सबके बाद  आपको कंपनी  आपके द्वारा दिए गए  ब्लॉग या यूट्यूब लिंक  चेक करने के बाद  कंफर्मेशन मेल भेजेगी. 

उसके बाद आप अपना अकाउंट बनाकर. ब्लॉगिंग करने कंपनी की साइट से  उस  प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके  अपनी वेबसाइट या  ब्लॉग पर लगा कर  कमा सकते हैं.  एफिलिएट से कमाई हुई इनकम  ज्यादातर कंपनियां  बैंक ट्रांसफर  यह  पे पल(paypal) जैसी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करती हैं. और यहां पर  एक और बात  का ध्यान रखना  यहां पर  एफिलिएट से जुड़ने  के लिए  कोई भुगतान की जरूरत नहीं होती है

अगर आप भी  ऐसे ही कर बैठे नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप मेरे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं!धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *