अब ड्राइविंग लाइसेंस और RC को साथ रखने की छुट्टी इस APP से हुआ सब कुछ आसान !!
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी एक बार फिर से स्वागत करता हूं आपका हमारे ब्लॉक पर दोस्तों आपको पता ही है की ड्राइविंग करते वक्त ड्राइविंग लाइसेंस और आर सी (RC) यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (registration certificate) साथ रखना कितना जरूरी है लेकिन अक्सर लोग इन्हें अपने घर पर ही भूल जाते हैं इसके कारण उनका ट्राफिक पुलिस के द्वारा चालान काट लिया जाता था लेकिन दोस्तों 1 अक्टूबर 2020 से ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence)और आरसी (RC) को साथ में रखना जरूरी नहीं है
और अपनी आईडी की डिजिटल कॉपी दिखाकर अपना काम चला सकते हैं। इसे किस तरह दिखाएंगे और इसके लिए क्या करना होगा यह जानकारी जानने के लिए हमारी ब्लॉक को पूरा पढ़ें।
अपने वाहन के कोनसे जरूरी डॉक्यूमेंट दिखा सकेंगे:-
दोस्तों अब आप अपने वाहन के जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट , फिटनेस सर्टिफिकेट आदि को मोबाइल ऐप एम परिवहन Mparivahan App के द्वारा दिखा सकते हैं। और इसके अलावा अब आप ड्राइविंग करते समय अपना रूट जाने के लिए भी इस ऐप का नेविगेशन यूज कर सकते हैं।
Note- दोस्तों यह छूट सिर्फ मोबाइल में नेविगेशन को यूज करने के लिए ही छूट दी गई है ना की मोबाइल की ओर uses के लिए । अगर मोबाइल फोन का यूज ड्राइविंग करते वक्त करता है तो उसका चालान हो सकता है।
इस तरह दिखा पाएंगे लाइसेंस और आरसी की DIGITAL COPY एम परिवहन ऐप How to use Mparivahan app :
दोस्तों अपनी डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी दिखाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर एमपरिवहन Mparivahan app के नाम की एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। फ्री से ओपन करके लॉगइन या रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एमपरिवहन एप रजिस्ट्रेशन या एमपरिवहन लॉगिन कैसे करें Mparivahan app registration :-
इस एप मैं लॉगइन करना या रेजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है।
1.आपको अपने स्मार्टफोन में एमपरिवहन एप को ओपन करना है जब यह ओपन हो जाए। तो अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन के लेफ्ट साइड के सबसे ऊपर 3 line दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है।
2.फिर आपको वहां साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है वहां आपको अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर डालने हैं और ओटीपी जनरेट करना है और इसे सबमिट करना है।
3.फिर आपको अपना नाम डालने को बोलेगा वह अपना नाम डाल दे और उसे ओके कर दें इस तरह आपका लॉगइन याद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
एमपरिवहन ऐप में आरसी RC कैसे अपडेट करें :-
जब आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा तो आपको एप्लीकेशन के होम पेज पर आना है तो आपको अपनी स्क्रीन के लेफ्ट साइड में 3 लाइन के ठीक नीचे आरसी का एक कॉलम मिलेगा उस पर क्लिक करना है और उसके आगे अपने आरसी के registration नंबर को डालकर ओके करना होगा और अपना गाड़ी नंबर डालकर यहां सर्च करें फिर आपको अपनी गाड़ी के साथ डिटेल स्क्रीन पर नजर आएगी।फिर आपको नीचे एक ऑप्शन नजर आएगा एड टू डैशबोर्ड फॉर वर्चुअल आईडी (add to dashboard for virtual ID) के नाम से उस पर क्लिक करें वहां आपको एक वेरिफिकेशन मांगेगा फिर आपको वही आईडी के लास्ट चार अंक डालकर उसे वेरीफाई कर दें। इस तरह आपका आरसी या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपडेट हो जाएगा।
एमपरिवहन एप में डीएल DL नंबर कैसे अपडेट करें m parivahan app driving licence update:-
इसके लिए भी आपको एप्लीकेशन के होम पेज पर जाना होगा और जहां आपने आरसी तक ओलम देखा ठीक उसी के आगे डी एल DLका कॉलम दिखाई देगा उस पर क्लिक कर ठीक उसके आगे डीएल का नंबर डालना होगा। ठीक पहले की तरह नंबर डालकर सर्च कर दे और फिर आपको अपने डी ल Dl की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी
ठीक पहले की तरह ही आपको अब नीचे add to dashboard for virtual ID पर क्लिक करना है इसके बाद में अपने बर्थ डेट डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना है इस तरह आपका डीएल Dl आपके डैशबोर्ड पर जुड़ जाएगा।।
इस तरह दिखाए अपने डीएल और आरसी की डिजिटल कॉपी।
डिजिटल कॉपी दिखाने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन की डैशबोर्ड पर जाना है फिर वहां लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करना है अब आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे गेट आरसी इनफॉरमेशन get RC information और get DL information जो भी डॉक्यूमेंट के डिजिटल कॉपी दिखानी है इस पर क्लिक कर दिखा सकते हैं।
दोस्तों यह जानकारी सभी के लिए बहुत जरूरी है इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अभी आपका कुछ समझ में न आया तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं। धन्यवाद।
Join Us On || Telegram || || facebook ||
हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़ें |