What is Hantavirus? जाने हन्ता वायरस क्या है: Hantavirus symptoms

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हमारे ब्लॉग  पर जैसा कि आपको पता है कि कॉरोना वायरस से चीन पहले ही बहुत गंभीर आफत का  सामना कर रहा था इसके बाद चीन में हता वायरस Hantavirus symptoms की आफत आ गई है तथा बताऊंगा इसके क्या लक्षण है और इसके क्या उपाय हैं।

Hantavirus symptoms : जाने हन्ता वायरस क्या  है

What is Hantavirus।।जाने क्या है हंता वायरस ?। ।

दोस्तों आपको बता   दे चीन पहले ही करोना वायरस से काफी डरा हुआ हैं।  चीन  नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है तथा करोना वायरस से बहुत से देशों में लोग संक्रमित भी है लेकिन इस वायरस से चीन का काफी नुकसान  हुआ है उसकी जनसंख्या में भी काफी असर पड़ा है इसके चलते चीन के के लोग एक नई वायरस कि स्करमन   में आए आए हैं। जिसका नाम है हता वायरस Hantavirus
दोस्तों आपको बता दे कि वहां से मिली जानकारी के अनुसार यह वायरस कॉरोना वायरस जितना  खतरनाक नहीं  है।
इस वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

Image result for HANTAVIRUS
IMAGE CREDIT :DAILY EXPRESS

जाने कहां से निकला यह वायरस और कैसे फैला :-

इस वायरस को सबसे पहले चीन के यूनान शहर मैं देखा गया उस शहर में एक व्यक्ति की बस के अंदर अचानक मौत हो गई उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया तथा उसके चेकअप किया गया तब उस चेकअप म मैं आया कि इस व्यक्ति की मृत्यु हता वायरस के कारण हुई है इसके बाद उस बस में जितने भी और यात्री थे उन सभी को भी चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया। ना कि अभी तक और कोई सक्रियता नहीं पाया गया है।

जाने हता वायरस किस से फैलता है :-

दोस्तों आपको बता दें कि वायरस कि यह वायरस व्यक्ति से व्यक्ति तक नहीं फैलता है विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस चूहों के संपर्क में आने से या  गिलहरियों के संपर्क में आने से फैलता है। इसकी एक खास बात भी है कि यह हवा में नहीं फैलता है। यह अभी तक चूहों से ही फैलता मिला है जो के संपर्क में आने से यह व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित होता है तथा इस वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं।
Hantavirus symptoms : जाने हन्ता वायरस क्या  है


Hantavirus symptoms।।जाने हंता वायरस की संक्रमित होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं :-

इस वायरस के लक्षण सामान्य पहचाने जा सकते हैं जिन्हें हम खुद देख सकते हैं इस वर्ष के संक्रमित होने पर व्यक्ति को सबसे पहले तेज बुखार होता है लगभग 101 डिग्री से ऊपर तथा उस व्यक्ति के मांसपेशियों में भयंकर दर्द रहता है लंबे समय तक और उस व्यक्ति के पेट में दर्द की समस्या भी हो सकती है तथा उल्टी आना जैसे ऐसी इस वायरस के मुख्य लक्षण है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां :-

अभी तक इस वायरस को कोरॉना वायरस जितना गंभीर नहीं बताया गया है तथा इसके इलाज के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैंइस वायरस से ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह वायरस चूहों और गिलहरियों के संपर्क में आने से होता है।
दोस्तों मैं आपको इतना ही कहना चाहूंगा कि यह वायरस कैसा भी हो आप जुहू और गिलहरियों से संपर्क ना बनाएं तथा उनसे दूरी बनाए रखें क्योंकि बचाव ही इलाज है! धन्यवाद।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *