PM MODI SPEECH ON CORONA VIRUS :21 दिन तक पूरा भारत बंद

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हमारे ब्लॉक पर दोस्तों इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि देश के प्रधानमंत्री ने Corona virus जैसी महामारी से बचने के लिए पूरे देश को किया संबोधित।

image credit :google

!!जाने प्रधानमंत्री जी ने क्या कहा!!PM MODI SPEECH ON CORONA VIRUS

 जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार पर हम सभी भारतीय मिलकर के एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं आप सभी जनता कर्फ्यू के लिए उसकी सफलता के लिए प्रशंसा के पात्र हैं साथियों आप कोरोना वैश्विक महामारी उस पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से खून भी रहे हैं और देख भी रहे अब यह भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थन से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है ऐसा नहीं है कि देश प्रयास नहीं कर रहे हैं या उनके पास संसाधनों की कमी है

modi
image credit :google

 लेकिन कोरोनावायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियां और प्रयासों के बावजूद इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है इन सभी देशों के 2 महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है यही कह रहे हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है  यह सोचना सही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग हर नागरिक के लिए हर परिवार के लिए परिवार के हर सदस्य के लिए प्रधानमंत्री के लिए भी है कुछ लोगों की लापरवाही कुछ लोगों की गलत सोच सभी की जान को  खतरे में डाल सकती हैं | इसलिए  एक महत्वपूर्ण निर्णय करने जा रहा है और पुरे भारत को lockdwon करने जा रहे है

prime minister
image credit :google

PM MODI SPEECH ON CORONA VIRUS  21 दिन तक पूरा भारत बंद !


 निश्चित तौर पर इन लोगों की आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी लेकिन एक एक भारतीय के जीवन को बचाना आपके जीवन को बचाना आपके परिवार को बचाना इस समय में भारत सरकार की देश के हर राज्य सरकार की हर स्थानीय निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है

इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है और मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप इस समय देश में जहां भी हैं वही रहे अभी के हालात को देखते हुए देश में योगदान 21 दिन का होगा 3 सप्ताह का होगा जब मैंने पिछली बार आपसे बात की थी तब मैंने आपसे कहा था कि मैं आपसे कुछ सप्ताह मांगने के लिए आया आने वाले 21 दिन हर नागरिक के लिए हर परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है एक्सपर्ट्स की माने तो कोरोना वायरस के संक्रमण साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत कम है अगले तो देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा हमेशा एक प्रधानमंत्री के तौर पर कहा |  कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता और इसलिए अपने घरों में से जो लोग घर में सोशल मीडिया पर नए-नए तरीकों से बहुत इनोवेटिव तरीके से इस बात को बता रहे हैं ।

PM MODI SPEECH ON CORONA VIRUS :एक पोस्टर दिखा कर लोगों को बताया  


image credit :google

एक पोस्ट जो मुझे भी पसंद आयी मैं आपको भी संदेश दिखाना चाहता हूँ  कोरोना यानी कोई  रोड पर ना निकले !!साथियों इस पर  यह भी कहना है कि आज अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस पहुंचता है तो उसके शरीर में इसके लक्षण दिखने में कई कई दिन लग जाते हैं इस दौरान वह जाने अनजाने हर उस व्यक्ति को संक्रमित कर देता है जो उसके संपर्क में आता है देशवासियों के साथ खड़ा है प्राइवेट लैब संतोष है कि देश का प्राइवेट सेक्टर भी पूरी तरह से कंधे से कंधा मिलाकर संकट और संक्रमण 30 गढ़ी में देशवासियों के साथ खड़ा है प्राइवेट लैब्स प्राइवेट अस्पताल सभी इस चुनौतीपूर्ण समय से लड़ने के लिए तैयार है |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *