Coronavirus in India:जाने कोरोना वायरस की भारत में क्या स्थिति है ??

Coronavirus in India:जाने कोरोना  वायरस  की भारत में क्या स्थिति है ??

Coronavirus in India: जाने कोरोना  वायरस  की भारत में क्या स्थिति है ??

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कोरोना  वायरस  की भारत में क्या स्थिति है ।।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि कोरोनावायरस चीन में सबसे पहले सक्रिय हुआ था जो अब वहां से निकलकर कई देशों में फैल गया है कोरोना  वायरस  धीरे धीरे फैलता जा रहा है जो कि अब भारत में भी सक्रिय होने लगा है।दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि भारत में कितने सक्रिय कोरोना पीड़ित सामने आए  हैं।।
कोरोना वायरस पूरे भारत में सक्रिय होने लगा है तथा अब तक पूरे भारत में लगभग कुल 30 पीड़ित सामने आए हैं।

Coronavirus in India: जाने कोरोना  वायरस  की भारत में क्या स्थिति है ??


दोस्तों आपको बता दे कि यह 30 पीड़ित भारत के अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं। जिसमें से दिल्ली में कुल 17 करोना पीड़ित सामने आए हैं।
आगरा से 6 गुरुगांव में 1 जयपुर में 1 राजस्थान में 1 तेलगाना में 1 केरल में कुल 3 उत्तर प्रदेश में कुल 7 हरियाणा में एक इत्यादि मुख्य रूप से  कोरोना वायरस पीड़ित सामने आए हैं।

जाने दुनिया में अब तक कितने कोरोना वायरस पीड़ित है और कितनी मौत हुई है:-

इसके अलावा पूरे भारत में अब तक 14 मरीज Corona virus  पूर्ण रूप से भारतीय मूल के ही हैं तथा इसके अलावा 21 विदेशी नागरिक इस  से ग्रस्त पाए गए हैं।
दोस्तों आपको बता दें की कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है दुनिया में अब तक लगभग 100000 तक आंकड़ा पहुंच गया है। तथा गुप्त सूत्रों की माने तो लगभग 96898 तक गाना पीड़ित लोग सामने आए हैं।
इनमें से अब तक 3308 लोगों की इस करो ना वायरस से मौत हो चुकी है। तथा अब तक कुल 53975 पीड़ित लोगों को इस वायरस से बचा लिया गया है उन्हें पूरी तरह ठीक कर दिया गया है। और अब तक कुल 39615 लोग इस वायरस से अभी भी पीड़ित है।
साथियों आपको यह भी बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय में हर्षवर्धन के द्वारा एक बैठक की गई जिसमें दिल्ली की मुख्य अस्पतालों के डॉक्टर तथा बड़े अधिकारी शामिल थे जिसमें करोना वायरस के बारे में चर्चा की गई तथा इसके बचाव के उपाय के बारे में चर्चा की गई जिसके चलते दिल्ली में 30 मार्च तक1 से पांचवी तक के विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

Coronavirus in India: जाने कोरोना  वायरस  की भारत में क्या स्थिति है

जाने एम्स के डॉक्टरों का क्या कहना है कोरोना वायरस की बात में स्थिति के बारे में
दोस्तों आपको बता दें कि एम्स के डायरेक्टर के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरे भारत में जो आंकड़े देखे गए हैं उसे चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है तथा अभी पूरी स्थिति कंट्रोल में है  और यह वायरस  विदेशियों के आने से आया है। 

 इस वायरस से क्या सावधानी बरतें यह भी बताया जैसे :-
* इस वायरस से सावधानी ही बचाव है।
*भीड़भाड़ वाले इलाकों मैं जाना पड़े तो मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर का उपयोग करें।
*और अपने हाथों को लगभग 30 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह से साफ करें।
*तथा शरीर में किसी भी एलर्जी खांसी जुखाम नजला हो तो उसका तुरंत परामर्श ले।

दोस्तों आपको इसके साथ यह भी बता दें कि इस वायरस को चलते हमारे भारत में जहां भीड़ देखने को ज्यादा मिलती थी वह ज्यादातर है खाली नजर आने लगे हैं तथा इस वायरस का असर मारे पर्यटन पर भी पड़ा है तथा देश में सैलानियों की कमी सामने आई है किसके साथ हो सकता है आगामी होने वाले क्रिकेट मैच में भी दर्शकों की कमी सामने आ सकती है।

।। अंत में इतना ही बताना चाहूंगा की इस वायरस का असर हमारे भारत में भी सामने आ गया है जिसके कारण virus से जितनी सावधानी रक्त को उतनी रखें तथा अपनी दिनचर्या में हाथ धोने सैनिटाइजर का उपयोग मास्क तथा रुमाल क्या किसी साफ कपड़े का उपयोग करें। 


Corona virus safety tips :-

नमस्कार दोस्तों  वायरस से बचने की उपाय के साथ-साथ मैं आपको आज अपने डेली रूटीन मैं यूज किए जाने वाले लैपटॉप स्मार्टफोन टेलीफोन आदि को कैसे करना वायरस से बचने के लिए साफ करें।
जैसा कि मैंने बताया आपको की बॉडी की सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क और हाथों को बार-बार साबुन से धोएं तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें उसी तरह से
हम अपने रूटीन में जो जो मोबाइल फोन लैपटॉप यूज करते हैं उनसे भी हमें वायरस फैल सकता है उन्हें भी अच्छी तरह साफ  करना मेंटेन करना बहुत ही जरूरी हैं l

।।जाने मोबाइल फोन और लैपटॉप को साफ करने के लिए क्या यूज करें?।।

ऐसी चीजों को आप साफ करने के लिए आप मेडिकल सिप्रिट का उपयोग कर सकते हैं या साफ  पानी का भी यूज कर सकते हैं। क्या ऐसी कोई चीज जिसमे अल्कोहल की मात्रा50%अल्कोहल की मात्रा हो का उपयोग कर सकते हैं

दोस्तों इसके साथ यह भी बता दूं कि अगर आप रोजाना ईयर फोन यूज करते हैं या हेडफोन यूज करते हैं। उन्हें औरों को यूज करने ना दे जितना हो सके अपनी चीज औरों को यूज करने से बचाएं तथा
 अपने मोबाइल फोन के क्लास कार्ड को समय-समय पर चेंज करवाते रहिय
 तथा अपने मोबाइल के बैक कवर को भी बदलते रहें या उसे किसी साफ कपड़े से रोजाना साफ करें
दोस्तों आपको इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि अगर आप अपनी दिनचर्या में बार-बार में एक ही सीढ़ियां की ग्रिल का उपयोग करती एक ही दरवाजे का हैंडल का प्रयोग करते हैं या ड्राइविंग करते हैं तो उनका उपयोग करने के बाद अपने हाथों को लगभग 30 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह साफ करे।



अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।धन्यवाद

और भी पढ़े यहां क्लीक करें 

3 thoughts on “Coronavirus in India:जाने कोरोना वायरस की भारत में क्या स्थिति है ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *