जाने आप मे कोरोना वायरस के लक्षण है या नहीं coronavirus symptoms

नमस्कार दोस्तों आप सब कैसे हो आशा करता हूं आप अच्छे होंगे दोस्तों जिस तरह  आपको पता होगा पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला हुआ है जो चीन से निकला है इस वायरस से काफी मौतें हो चुके हैं और काफी लोगों का इलाज चल रहा है  यह वायरस धीरे-धीरे फेल कर अमेरिका इटली भारत आदि केई  देशों में आ गया है।  coronavirus लेकर पूरी दुनिया में एक अलग माहौल बन चूका है | और ऐसे में सभी इसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है |

coronavirus safety tips images

और इस वायरस का असर हमारे भारत में भी देखने को मिल रहा है तो आपको दोस्तों इसके बचाव के बारे में आपने काफी पढ़ा होगा वीडियो व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर आदि पर देखें होगे  तो दोस्तों इसके चलते ही कुछ अफवाह फैल चुकी है।

कोरोना वायरस coronavirus symptoms :-

‌दोस्तों भारत में अभी तक जितने भी करोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आए हैं वह बाहर की कंट्री से लौट कर आए हैं। उनमें यह वायरस देखा गया है ।

दोस्तों इस वायरस के लक्षण में मुख्यतः खांसी बुखार जुखाम से पहचाना जाता है
अगर आपको हल्की सूखी खांसी आए तो यह प्रदूषण के वजह से हो शकति है।
अगर आपको खांसी के साथ नाक से पानी बह रहा है सिंह का रही है तो यह एलर्जी कफ है।
अगर दोस्तों आपको खांसी जुखाम और बलगम आना आ रहा   है तो यह किसी प्रकार का फ्लू  सकता है।
ऐसा नार्मल ठंड या कोई वायरल की वजह से हो सकता हैं।
अगर अगर ऐसे लक्षण आप में हैं तो आपको कोई क्रोना वायरस नहीं है यह नॉर्मल वायरल है। जो बदलते मौसम के अनुसार होता रहता है।
अगर आपको तेज सूखी खांसी है और तेज बुखार है पूरे शरीर में दर्द महसूस होता है तो ही मुख्य यह उस करोना वायरस का लक्षण हो सकता है।।

इसलिए दोस्तों आप किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आए और अपना बचाव करें।

जाने बचाव के कुछ मुख्य लक्षण।

दोस्तों आपने अभी तक सैनिटाइजर का उपयोग करें मास्क लगाए हैं जैसे बचाव सुने होंगे
लेकिन मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आप इससे बचाव कर सकते हो आप महंगा सेनीटाइजर ना खरीद कर अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से सेपरेट फ्री सकते हैं जिसमें रबिंग अल्कोहल होता है जो एक सैनिटाइजर का काम करता है ।

coronavirus safety tips image
Add caption

अगर दोस्तों आपको बार बार खांसी या छिक आती है तो आप सीधा ही अपने दोनों हाथों को मुंह पर रखते और खास देते हैं या छिक् देते हैं इस तरीकों को आप को बदलना होगा अगर जब भीआपको खांसी या छीक आए तो आप अपनी बाजू का इस्तेमाल करें बाजू को अपने मुंह पर लाए और खास देना चाहिए क्योंकि उस जगह को आप बार-बार टच नहीं करते जिसे वायरस कम फैलेगा।

coronavirus safety tips images

कुछ अन्य में महत्त्व पूर्ण जानकारियां :-

अपनी दिनचर्या में सुबह जल्दी उठने की आदत डालें ।ऐसा कोई भी काम करने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह 30 सेकंड तक साफ करें।अपने भोजन में पौष्टिक आहार लें जिससे इमनुटी मजबूत हो
भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचें।
जब भी बाहर जाए तो चेहरे को किसी साफ कपड़े या मांसक से ढके।
coronavirus safety tips image
 अन्तः इतना ही कहना चाहूंगा कि इस वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे ही छोटा-मोटा वाले इंफेक्शन हो उसका जल्दी ही डॉक्टर से परामर्श लें तथा सावधानियां बरतें। और जितना हो सके एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं तथा इसे थोड़ी-बहुत एलर्जी खांसी जुखाम है तो उससे दूरी बनाए रखें । क्योंकि ऐसे वायरल वायरस से सावधानी ही इलाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *