अब मात्र 7 दिन में इंग्लिश सीखे | english kaise sikhe | english sikho app

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी देखिए आज हम जिस टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं वह टॉपिक आपकी लाइफ में भी उतना ही महत्व रखना लगता है जितना कि मेरी लाइफ में रखता था हां जी आज मैं जिस विषय पर विषय पर आपको बताने जा रहा हूं बहुत ही रोमांचक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और शायद आपने सोचा भी होगा  english kaise sikhe और कभी जिंदगी में वह situation भी faceकी होगी देखी जिंदगी में कभी कभी ऐसा भी समय आता है

Table of Contents

हम बचपन से ही इंग्लिश से अपने मन को चुराते रहे हैं जब भी इंग्लिश की कोई क्लास होती थी तो हम पीछे जाकर बैठ जाते थे और हमें इंग्लिश बोलना सीखना बहुत ही कठिन लगता था

 english kaise sikhe

 जब आप अपने दोस्तों के बीच में खड़े हो या फिर किसी ऑफिस में जा रहे हो या स्कूल या स्कूल स्कूल में कॉलेज में या फिर अन्य किसी स्थान पर आप जब भी किसी से बात करते हो और जब सामने वाला अंग्रेजी भाषा में आपसे बात करने लग जाए या फिर जो आज के समय का ट्रेंड है बात करते-करते बीच में इंग्लिश के वर्ड का यूज़ करने लग जाता है तो आप थोड़ा सा अजीब सा महसूस करते हैं और कई बार तो आपको उनके word भी नहीं समझ आते हैं  

उनके शब्दों को भी नहीं समझ पाते हैं कि वह क्या कह रहे हैं तो आपको ऐसा लगता है कि यार मैं क्यों नहीं बोल पाया या फिर मुझे क्यों नहीं आ रहा है इंग्लिश तो मैंने भी सीखी है या फिर आज का जो समय है उसके अंदर आप कोई भी जी चाहे वीडियो देखते हो या इंटरनेट पर कुछ भी देख रहे हो या फिर कोई अन्य कार्य करते हो आपको हो आपको आपको वहां पर इंग्लिश का जो हर चीज आपको इंग्लिश में मिलती है

तो आप को समझने में समझने में भी बहुत परेशानी होती है इसीलिए आपको इंग्लिश आना बहुत जरूरी आज के समय में | तो बात आती है कि इंग्लिश हम कैसे सीखे कैसे सीखे |  लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नहीं आप भी कुछ ऐसे स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप भी आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकते है।

इंग्लिश कैसे सीखें | how to speak english 

आज के समय में अंग्रेजी कुछ सीखना या अंग्रेजी में बोलना अंग्रेजी में बातचीत करना बहुत ही आसान हो गया है इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे माध्यम है जिनके द्वारा अपनी इंग्लिश लैंग्वेज को सीख सकते हैं आप इंग्लिश को बोलना चाहते हो या फिर किसी अन्य तरीके से अपनी जिंदगी में इंग्लिश भाषा का यूज़ करना चाहते हो तो आप इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स है जिनमें जाकर आप इंग्लिश को सीख सकते हैं सीख सकते हैं चाहे आप का इंग्लिश का जो लेवल है

अपने लेवल से स्टार्ट करें :-

वह चाहे बहुत कम हो बहुत कम हो या ज्यादा हो आपको जिस लेवल से इंग्लिश सीखनी हो वहीं से आप स्टार्ट कर सकते हैं यूट्यूब पर जाकर भी आप अपनी इंग्लिश सीख सकते हैं वहां पर पूरे इंग्लिश सीखने के कोर्स है वहां पर जाकर आपने टाइप करना है हाउ टू स्पीक इंग्लिश या फिर हाउ टू लर्न इंग्लिश उसके बाद आपको वहां पर वीडियो जा जाएंगे पूरी की पूरी पूरी कोर्स पूरी की पूरी पूरी कोर्स उनके अंदर करवाया जाता है तो उसके बाद आप उनके द्वारा भी सीख सकते हैं अब बात आती है कि आप दिल्ली आप रोजाना जो यूट्यूब पर जो चैप्टर हैं

रोजाना अभ्यास |DAILY  प्रैक्टिस 

या फिर किसी और माध्यम से जहां से आप इंग्लिश सीख रहे हो  आप रोजाना अभ्यास कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी आपकी जो इंग्लिश है वह नहीं आ रही है फिर भी आपको इंग्लिश बोलने में परेशानी आ रही है तो ऐसे में आप क्या करोगे आपको यह भी पता है कि किस वाक्य को इंग्लिश में किस नियम के साथ बोलना है उसकी वह अब अब क्या होगी सेंटेंस को कौन से टेंस में यूज करना है यह भी आपको पता है लेकिन जब आपको मेन काम करना होता है किसी दूसरे व्यक्ति के सामने बोलना होता है

 तब आप बोल नहीं पाते हैं इसके पीछे क्या कारण है इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं पहला कारण कि आप को इंग्लिश आ रही है लेकिन आप उस व्यक्ति के सामने नहीं बोल रहे हैं क्योंकि आपको यह लग रहा है कि वह व्यक्ति जग में में में इंग्लिश बोलूंगा तो मेरी इंग्लिश से गलतियां निकालेगा या फिर इसका दूसरा कारण यह भी है

हिंदी में सोचते हैं :-

कि आप दूसरों के सामने इंग्लिश बोलते समय मन में पहले उस सेंटेंस को ट्रांसलेट करते हैं हिंदी में सोचते हैं उसको फिर इंग्लिश में कन्वर्ट करते हैं तो तो तो इस दौरान जो प्रक्रिया होती है उस समय जो आपके शरीर का रिएक्शन होता है उस समय आप घबरा जाते हो क्योंकि आपका जो ध्यान होता है वह तो वाक्य को ट्रांसलेट करने में लगा होता है और उस समय आपको आपको बोलना भी होता है तो इस दौरान इस प्रक्रिया के दौरान आप अपनी जो बॉडी लैंग्वेज है उसको मेंटेन नहीं नहीं कर पाते हो और जिससे दूसरे व्यक्ति को भी पता लग जाता है

 मेने english  कैसे सीखीं |  HOW I LEARN ENGLISH

तो देखिए अब यह बात आती है कि आप इस प्रकार जो दो प्रकार की मैंने आपको जो परेशानी बताइए तो आपने  एनालाइज करना है कि यह भी यह परेशानी मुझे आती है या नहीं अगर आपको इन दोनों में से कोई भी परेशानी नहीं आती है तो मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि उसके बाद भी अगर आप इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए आप इंग्लिश बोल पाएंगे क्योंकि यह मेरे खुद का एक्सपीरियंस है मैं भी और और मेरे जैसे जो बहुत सारे लोग हैं जो  नहीं बोल पाते हैं वह भी इसी प्रकार की परेशानी का सामना करते हैं और अगर आप इस प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हैं जो दो प्रकार मैंने बताए प्रकार मैंने बताए हैं

गलतिया  सुधारना :-

तो अब आपको उनसे कैसे निपटना है कैसे दो कारणों को खत्म करना है उसके बारे में बात करते हैं जो मैंने मेरे जीवन में भी लागू की और आज मैं भी अच्छी तरह से इंग्लिश बोल पाता हूं देखिए आपको क्या करना है क्या करना है आपने जब भी किसी के सामने इंग्लिश बोलनी है तो एक तो घबराना नहीं है आपने जो आप सोच रहे हो वह बोलना है अगर दूसरा व्यक्ति इस चीज को जज कर रहा है तो यह आपकी गलती नहीं है यह उसकी गलती है आप अपने आपके पास जो ज्ञान हैं जो इंग्लिश बोलने का जो कला है वह आपने उस व्यक्ति के सामने रखनी है या फिर आपने उसको जवाब देने की कोशिश करनी है

सोच कर बोलना बंद करें | 

और दूसरी बात कि बोलते समय मन में किसी वाक्य को हिंदी में इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सोचना तो इस चीज को कहते हैं इस चीज को हमें दूर करने के लिए एक काम करना है आपने इस चीज को खत्म करने के लिए दिन 2 से 3 घंटे घंटे 1 हफ्ते के के लिए प्रैक्टिस करनी है बोलकर जी हां यह मेरे लाइफ का मेरा खुद का एक्सपीरियंस है तब मैं आपको बता रहा हूं आपने उस व्यक्ति के साथ 1 दिन में 2 से 3 घंटे तक घंटे तक से 3 घंटे तक इंग्लिश में बात करनी है अगर हो सके तो फेस टू फेस बात करने की कोशिश करें अगर ना हो तो आपने फोन या कोई और जरिए या कोई और जरिए से भी कर सकते हो कर सकते हो उसके बाद क्या होगा कि इस चीज का जो परिणाम है चीज का जो परिणाम है का जो परिणाम है वह आपको मिल जाएगा

english sikho app use english  learning apps   :-

और अगर आपके परिवार में या आपके दोस्तों में ऐसा कोई भी नहीं है जिसके साथ आप दिन में दो से 3 घंटे इंग्लिश में बात कर सको या फिर कोई रिश्तेदारी में भी ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है तो मैं आपको नीचे एक एप्लीकेशन का लिंक दे रहा हूं जिसके द्वारा मैंने भी इंग्लिश कोशिका मैं उस ऐप मैं उस ऐप को 2 से 3 घंटे 1 दिन में यूज करता था 

BUDDY TALK    जिसका पहले नाम OPENTALK  था 
दिन में यूज करता था शुरू में तब मेरी जो इंग्लिश बोलने की जो प्रैक्टिस थी वह वह बहुत ही कम थी यानी कि मैं बहुत ही इंग्लिश बोलते बोलते बहुत रुकता था या फिर बोलने से पहले माइंड में सोचता था लेकिन जब से से मैं इस ऐप का यूज किया तो इसके परिणाम बहुत अच्छे आने लगे और जिसका उसके बाद जो मेरे इंग्लिश बोलने का जो कॉन्फिडेंस था इंग्लिश लैंग्वेज के प्रति जो कॉन्फिडेंस था वह काफी ज्यादा बढ़ गया और जिसका फायदा में आज भी उठा पा रहा हूं तो नीचे मैंने एक लिंक दिया है

HOW TO USE BUDDY TALK  APPS ;-

इसको यूज़ करना भी बहुत आसान है आप उसको ओपन करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद आप अपनी आईडी बनाकर इस ऐप को यूज कर सकते हैं और अगर आप नहीं जानते हैं कि इस एप्लीकेशन का यूज कैसे किया जाता है तो आप मुझे कमेंट करके बताइएगा मैं आपको उस पर भी एक उस पर भी एक आर्टिकल लिखकर दे दूंगा कि आप उस एप्लीकेशन का कैसे यूज कर सकते हैं या फिर आप मुझे कांटेक्ट कर सकते हैं

दोस्तों इस एप्लीकेशन के द्वारा मैंने अपने जीवन में अपने जीवन में जो इंग्लिश सीखने की जो इंग्लिश को मैंने कम समय में बहुत जल्दी इंग्लिश को सिखा और इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी प्ले स्टोर में आपको एप्लीकेशन मिल जाएगी जिनको आप डाउनलोड कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं यह एप्लीकेशन में सिर्फ आपको इसलिए  recommend कर रहा हूं क्योंकि इसके द्वारा मैंने इंग्लिश सीखीं  है और आप नहीं इसका ज्ञान ले सकतें हैं

vocabulary words | vocabulary list :-

देखिए इंग्लिश सीखने के अंदर एक बहुत ही महत्वपूर्ण जो काम होता है वह आपकी वोकैबुलरी करती है मतलब हिंदी में अगर कहूं तो एक शब्दकोश अगर आपके पास इंग्लिश भाषा के सभी वर्ड्स के मीनिंग आपको पता है तो आप अपनी इंग्लिश को किसी भी लेवल तक और किसी भी विषय पर आप इंग्लिश बहुत ही अच्छी तरीके से बोल सकते हैं इसको एक उदाहरण से समझ जाएंगे देखी आपने इंग्लिश तो बहुत अच्छे से सीख ली

और आप बोलने भी अच्छी लग गए हो अब आपको कोई हिचकिचाहट भी नहीं होती है कोई एजूलेशन भी नहीं होती है लेकिन अब बात यह आती है कि मान लो आपको किसी पार्टिकुलर टॉपिक पर बोलने के लिए कहा जाए जैसे आपको कहा गया है कि प्लीज आप पॉलिटिक्स पर कुछ बोलिए तो आप उसमें बोल नहीं पाएंगे उस में कुछ लाइनें आप ऐड कर देंगे बट जो एग्जैक्ट वर्ड है उनको पॉलिटिक्स के कुछ एग्जैक्ट WORD है उसको आप बोल नहीं पाएंगे क्योंकि आप उनके मीनिंग नहीं जानते हैं

daily use english words | daily vocabulary

अगर आपको मीनिंग आते होंगे तो आप की जो बोलने की जो कला है उसके अंदर एक अलग चीज दिखेगी तो इसलिए जो वोकैबलरी की जो महत्वता है वह बहुत ही ज्यादा है इंग्लिश लैंग्वेज में इसके लिए आपने क्या करना है रोजाना अपने डेली लाइफ में एक वर्ड को जरूर याद करना है चाहे वह शब्द है वह किसी भी प्रकार का मीनिंग हो लेकिन आपने daily एक बार जरूर याद करना है जैसे मान लीजिए मैं आपको एक वर्ड इसमें बता रहा हूं जैसे एक वर्ड का मैंने यूज़ किया nap तो देखिए आपका यहां पर आपको मीनिंग नहीं पता होगा अगर पता है तो बहुत ही अच्छी बात है

nape का मीनिंग होता है छोटी सी झपकी लेना जैसे मान लीजिए कि आप कभी दोपहर में या किसी समय सो गए हो एक 2 मिनट के लिए तो आपने छोटी सी नींद की झपकी ले ली किस को इंग्लिश में nape कहते हैं इसी प्रकार आप ने बहुत सारे ऐसे word  हैं जो आपको उनके मीनिंग को daily  basis पर  एक सीखना है तो आप देखिए महीने के अंत में आप 30 word सीख पाएंगे

daily vocabulary apps use krna

और या फिर थोड़ी सी और मेहनत करेंगे तो इससे भी ज्यादा आप सीख पाएंगे और जब पूरा साल निकल जाएगा तो आप 365 वर्ड सीख पाएंगे और आप सोचिए कि अगर इंग्लिश के 365 वर्ड आपको आने लग गए जिनके 1 साल पहले आपको मीनिंग नहीं आते थे तो आप इंग्लिश में मास्टर बन चुके होंगे आप किसी भी प्रकार का आपको कन्वर्सेशन करना होगा किसी से किसी भी विषय पर बात करनी होगी आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे तो दोस्तों आपने अपने जीवन में  रोजाना एक इंग्लिश का वर्ड जरूर सीखना है अगर आपको नहीं पता की कोनसे words  आपको लेने है  इसके लिए आप कुछ apps का use  कर सकते हैं जो आपको daily basis  पर एक word provide कर देगी |

क्योंकि आपको इंग्लिश सीखने के लिए ऐसे माहौल की जरूरत है तो माहौल बनाने के लिए मैंने आपको इस आर्टिकल में आर्टिकल में ऊपर बहुत सारी चीजें बताई है कि अगर आपकी फैमिली में या और कोई भी नहीं है जो इंग्लिश बोल सके तो आजकल तो बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन सा गई है जिनका यूज गई है जिनका यूज करके आप इंग्लिश सीख सकते हैं

how celebrity learn English।।कैसे सेलिब्रिटी इतनी जल्दी इंग्लिश बोलना सीख जाते हैं?।।

आइए जानते हैं की जो एक्टर्स होते हैं या फिर पॉलिटिक्स जो पॉलीटिशियंस होते हैं उन्होंने अपने जीवन में इंग्लिश कैसे सीखे क्योंकि आपको पता है जो एक्ट्रेस है जो पॉलीटिशियंस है वह ज्यादा पढ़े लिखे लिखे वह ज्यादा पढ़े लिखे लिखे नहीं होते हैं क्रिकेटर की अगर हम हम सचिन की बात करें तो वह सचिन दसवीं पास है लेकिन आज वह इतनी अच्छी इंग्लिश बोलते हैं कि जिनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता

जाने इंग्लिश को कैसे सीखा :-

इसी तरह आज हम आपको वो ट्रिक भी भी ट्रिक भी भी बताएंगे कि उन्होंने इंग्लिश को कैसे सीखा तो आपको यह वाली ट्रिक भी जिंदगी में यूज करनी है जिससे कि आप अपने इंग्लिश को अच्छा कर सकें और अंत में मैं इतना ही कहना चाहूंगा किस देखिए किसी भी चीज को सीखना या करना तभी अच्छे से हो पाता है जब हम उस चीज की प्रैक्टिस करते हैं और अब यह आप पर डिपेंड करता है कि आप उस चीज कुछ सीखने के लिए कितनी प्रैक्टिस करते हो बस आप को शुरू में थोड़ी ज्यादा प्रैक्टिस करनी है अब englsih बोलने में कोई दिक्क़त नहीं होगी बस इतना सा काम करना हैं

दोस्तों इंग्लिश बोलना हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या रही है। लेकिन आज के मॉडल जमाने में इंग्लिश बोलना बहुत ही जरूरी हो गया है चाहे आप कितनी भी स्टडी कर ले अच्छे मार्क्स ले आएं कोई भी पद पर चले जाएं अगर आपको इंग्लिश में बात करनी नहीं आती तो आपकी स्टडी का कोई मतलब नहीं है और आपका मजाक भी बनाया जा सकता है।

 लेकिन दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है मैं आपको आज कुछ आसान स्टेप बताऊंगा जिससे आप इंग्लिश जल्दी सीख जाएंगे तथा कुछ ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में बताऊंगा जो पहले कुछ नहीं आता था लेकिन जल्दी ही वह फटाफट स्टेज पर मीडिया के सामने और लोगों के सामने इंग्लिश बोलने लग गए। ओर इंग्लिश सीखने के लिए क्या कुछ करते हैं और कैसे अपने आप में बदलाव लाते हैं यह सब बताऊंगा।

भारत के कुछ ऐसे सेलिब्रिटी जिन्हें पहले इंग्लिश बोलने में हिचकिचाहट होती थी लेकिन अब फटाफट इंग्लिश बोलते हैं।

जैसे क्रिकेटर्स की बात करें तो सचिन तेंदुलकर हरभजन सिंह विरेंदर सेहवाग विराट कोहली हार्दिक पांड्या नाम बताऊंगा जिनके शुरुआती करियर के दिनों में उन्हें बिल्कुल भी  इंग्लिश बोलनी नहीं आती थी? लेकिन अब वह फटाफट इंग्लिश बोलते हैं ।
यहां तक कि हमारे पीएम साहब जी पहले इतनी अच्छी इंग्लिश नहीं बोल पाते थे लेकिन अब आप उनके इंटरव्यू चेक कर सकते हैं कितनी फटाफट इंग्लिश बोलते हैं।
इसके अलावा मारे फिल्म स्टार हीरो हीरोइन के सभी का इंटरव्यू देख सकते हैं उन्होंने बताया कि पहले मैंने इंग्लिश बोलना नहीं आते थे वह इंग्लिश बोलने में हिचकिचाहते थे।

अब फटाफट इंग्लिश बोलते हैं।

कैसे बाहर के विदेशी स्टार्स भी हैं जिन्हें पहले इंग्लिश बोला नहीं आती थी लेकिन उन्होंने अपनी प्यास के द्वारा बोलना सीखा है जैसे मशहूर सिंगर शकीरा जो यूएसए कि नहीं है। उन्होंने इंग्लिश सीखने के लिए बहुत कोशिश की जब उन्होंने अपना पहला गाना लिखा तो यह अपने गानों और स्कृप्स को दूसरों से पढ़ातीऔर लिखवाती थी।
इसके अलावा आर्नोल्ड भी  का जन्म यूएसए में नहीं Austriaमें हुए हैं। जब यह यूएसए में आए तब उन्हें अपनी मेहनत से इन्होंने इंग्लिश बोलना सिखा था।
दोस्तों हमारे अलावा दुनिया में सभी लोग इंग्लिश बोलने में इतना ही स्ट्रगल करते हैं जितना कि  हम करते हैं क्योंकि उनकी मातृभाषा इंग्लिश नहीं है।

।।सेलिब्रिटीज इंग्लिश सीखने के लिए क्या करते हैं?।।

जितने भी सेलिब्रिटी चाहे वह क्रिकेटर हैं फिल्म स्टार हैं यह इंग्लिश सीखने के लिए ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश को सुनते हैं या देखते हैं इंग्लिश के टच में रहते हैं।आपने देखा होगा सभी सिलेब्रिटीज अपने फ्री भक्तों में एक फोन लगाए रखते हैं उस समय का इंग्लिश गाने सुनते हैं तथा अपने फ्री टाइम में इंग्लिश मूवी देखते हैं। यह इंग्लिश ग्रामरपर बिल्कुल भी फोकस नहीं करते हैं । इसके अलावा यह इंग्लिश के लिए बुक भी पढ़ते हैं और अपने फोन दोस्तों के साथ इंग्लिश में बातें करते हैं और जितना हो सके दिन में इंग्लिश के टच में रहते हैं। इंग्लिश बोलने का प्रयास करते हैं
और इनमें एक दूसरे खूबी होती है कि यह कैमरे के सामने अक्कर बोलते हैं और लोगों को देखकर घबराते नहीं हैं ।

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट :-

इन सभी के अलावा सभी सेलिब्रिटी अपने साथ एक पर्सनल ट्रेन रखते हैं जो उन्हें उनकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में मदद करते हैं आपने देखा होगा कोई भी सेलिब्रिटी के शुरुआती दिनों में दुबले पतले होते हैं उनमें कोई पर्सनालिटी नहीं होती है लेकिन जैसे ही बाय फेमस होते हैं उनमें जल्दी चेंज होने शुरू हो जाते हैं इसके लिए वह अपने साथ हर प्रकार के पास पर्सनल ट्रेनर्स रखते हैं जो उन्हें उनकी डाइट के बारे में रहने के तरीके के बारे में बोलने के बारे में और लोगों को मिलने के बारे में सब कुछ सिखाते हैं।
अगर हम क्रिकेटर्स की बात करें तो क्योंकि इन्हीं के सबसे ज्यादा विदेशों में टूर्नामेंट होते हैं जिसके लिए बीसीसीआई समय-समय पर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के प्रोग्राम कराता रहता है तथा अपने क्रिकेटर्स की पर्सनालिटी डेवलपमेंट करता है।

जाने कुछ इजी स्टेप्स जिससे आप भी इंग्लिश सीख सकते हैं।।

दोस्तों हम बचपन से ही इंग्लिश से अपने मन को चुराते रहे हैं जब भी इंग्लिश की कोई क्लास होती थी तो हम पीछे जाकर बैठ जाते थे और हमें इंग्लिश बोलना सीखना बहुत ही कठिन लगता था लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नहीं आप भी कुछ ऐसे स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप भी आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकते है।
Step 1 खुद को analyse करना ।
खुद को बार-बार इंग्लिश के टच में रखना जैसे अपने फरी समय में इंग्लिश गाने सुनना तथा हॉलीवुड मूवीस देखना और इंग्लिश के छोटे-छोटे वाक्यों पर फोकस करें। मैं बार-बार दोराय।
Step 2 खुद में क्वालिटी पैदा करें।
अपने दैनिक जीवन में कुछ ऐसे बदलाव लाएं जिनसे आप इंग्लिश पर फोकस कर सकें इंग्लिश अखबार पढ़ें अगर आप औरों के सामने बोल ना पा रहे हो तो आप घर पर शीशे के सामने इंग्लिश बोलने का प्रयास करें।
और फोन पर या अपने दोस्तों के साथ इंग्लिश बोलने का प्रयास करें । और अपने आसपास से इंग्लिश वर्ड्स को ऑब्जर्व करें जैसे hello how are you nice to meet you thank you no thanks see you later good night ok I am fine जैसे कुछ व्यावहारिक वर्ड का उपयोग करें।

इसके अलावा आपको इन चीजों पर ज्यादा फोकस करना होगा।

  1. (सुनना बोलना पढ़ना लिखना) इन चारों चीजों पर आपको ज्यादा फॉक्स करना है आपको इंग्लिश ग्रामर पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है।
  2. आप सुनने के लिए इंग्लिश गानों का उपयोग करें उन्हें हेडफोन आई फोन के जरिए दिन में अपने फ्री टाइम मैं बार-बार सुने एनालाइज करें।
  3. आप बोलने के लिए कुछ नहीं व्यवहारिक शब्द का उपयोग करें  जैसा कि ऊपर बताया है तथा बार-बार इंग्लिश बोलने का ही प्रयास करें।
  4. आप पढ़ने के लिए इंग्लिश बुक का उपयोग करें इंग्लिश में कहानियां पढ़ें जिसे आपकी इंग्लिश बोलने मैं ऐसा नहीं होगा
  5. और आप लिखने के लिए कोई भी  वाक्य का प्रयोग कर सकते  है। और दो लोग आपस में इंग्लिश में कैसे बातें करते हैं यह भी आप लिखकर एनालाइज कर सकते हैं।
  6. english नnewspaper को daily read करें | 
  7. daily एक इंग्लिश का word जरूर सीखें | 
  8. ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश में सोचने का प्रयास करे ऐसा करने से आप mind  में sentence creation आसानी से कर लेंगे 
  9. movies या वीडियो देखते समय subtitle का उसे करें | 
  10. सुनने की आदत डालें | 
  11. हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें 
  12. हमेशा उत्साहित रहे | 
  13. इंग्लिश बोलना कोई कठिन काम नहीं है आपको बस अपनी आदतों में ऐसे सुधारना नहीं होंगे
  14. इसे आप उनसे बोलना जल्दी सीख जाएंगे आपको हर वक्त इंग्लिश के टच में रहना होगा
  15. आपको इंग्लिश के व्यवहारिक वाक्यों पर फोकस करना होगा ना की इंग्लिश ग्रामर में ध्यान दे।

इन सब तरीको को अपनाकर आप बहुत जल्दी englsih बोलने लग जाएंगे बस दोस्तों आपने practice नहीं छोड़नी हैं | फिर वह दिन दूर नहीं जब आप भी बहुत अच्छी इंग्लिश में बात करेंगे |

तो धन्यवाद दोस्तों अगर आपको हमारा यह how speak english और  english kaise sikhe का आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया आप मुझे कमेंट करके जरूर बताइए और अगर आपको भी इंग्लिश सीखने में या बोलने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं अगर पॉसिबल हो पाता है तो मैं आपकी जरूर हेल्प करूंगा कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार मित्रों के साथ जरूर सांझा करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके धन्यवाद

2 thoughts on “अब मात्र 7 दिन में इंग्लिश सीखे | english kaise sikhe | english sikho app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *