Narendra Modi – Prime Minister of India | Narendra Modi Biography In Hindi | Who is Modi – 2022
Narendra Modi – Prime Minister of India नरेन्द्र मोदी के बारे में पूरी जानकारी जो आप जानना चाहते है। Full Information About Narendra Modi ||
नरेन्द्र मोदी का परिवार | नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम | नरेन्द्र मोदी के बच्चे | नरेन्द्र मोदी का समाचार | नरेन्द्र मोदी का गोत्र |नरेन्द्र मोदी की माता का नाम व पिता का नाम
नरेन्द्र मोदी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। और इस तरह की जानकारी आपको कहीं और नहीं सिर्फ और सिर्फ इस वेबसाइट पर मिलेगी । अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें। ताकि आपकी सफलता में कोई बाधा न आऐ।
नरेंन्द्र मोदी का जीवन परिचय
Biography of Narendra Modi
Full Name – Narendra Damodar Das Modi जन्म स्थान(Birth Place) – वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात),भारत(Vadnagar, Gujrat)
राष्ट्रीयता (Citizenship) – भारतीय(Indian)
गृहनगर(Home Town) – वडनगर,गुजरात,भारत(Vadnagar, Gujrat, India)
धर्म(Religion) – हिन्दू(Hindu)
जति(Cast) – मोध घांची (ओबीसी)(Modh Ghanchi)
ब्लड ग्रुप (Blood Group) –
पता(Address) – 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली(7 Race Course Road, New Delhi) वैवाहिक स्थिति(Marriatal Status) – विवाहित(Married) शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification) – पोलिटिकल सांइस में बीए एंव एमए(Graduation and Post Graduation in Pol. Science)
राशि (Zodiac) – कन्या(Virgo)
वजन (Weight) – 75 किलोग्राम
भारत के प्रधानमंत्री के रुप में वेतन(Sallary) – 1 लाख 60 हजार रुपये प्रति माह(1.60 Lakh)
और साथ ही अन्य भŸाा
पिता का नाम(Father) – स्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी(S. Damodar Das Moolchand Soni)
माता का नाम(Mother) – हीरा बेन(Heera Ben)
भाइयों के नाम(Brothers) – सोमा मोदी,अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी,(Soma modi, Amrit Modi, Prahlad Modi, Pankaj Modi)
प्ंाकज मोदी,
बहन का नाम (Sisters) – वसंती बेन हसमुख लाल मोदी(Basanti Ben Hansmukh Lal Modi)
पत्नी का नाम(Wife) – जशोदा बेन चिमनलाल मोदी(Jasoda ben Chimanlal modi)
बच्चे(Children) – नहीं है(NA)
नरेंन्द्र मोदी जी के परिवार, आयु,जाति(Family, Age, Cast) Narendra Modi – Prime Minister of India
मोदी जी का परिवार मोध-घांची -तेली समुदाय से है, जोकि भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से संबंध रखता है, नरेंन्द्र मोदी जी अपने माता -पिता की तीसरी संतान हैं, मोदी जी के बडे़ भाई सोमा मोदी की उम्र वर्तमान में 75 वर्ष है, वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रह चुके है, इनके दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक मशीन ऑपरेटर है, जिनकी उम्र 72 साल है।
इसके बाद मोदी जी के 2 छोटे भाई है, एक प्रहलाद मोदी जिनकी उम्र 62 साल हैं, वे अहमदाबाद में एक शॉप चलाते है, एवं दूसरे पंकज मोदी जो, कि गांधीनगर में सूचना विभाग में एक क्लर्क के रुप में कार्यरत है।
Modi’s family is from Modh-Ghanchi-Teli community, which belongs to the Other Backward Classes category by the Government of India, Narendra Modi is the third child of his parents, Modi’s elder brother Soma Modi’s age is currently 75. years, he has been an officer of the health department, his second elder brother Amrit Modi is a machine operator, whose age is 72 years. After this Modi ji has 2 younger brothers, one Prahlad Modi whose age is 62 years, he runs a shop in Ahmedabad
नरेंन्द्र मोदी जी का विवाह(Marriage)
- UGC NET December Results 2023 : UGC Net Result, Scorecard, UGC Net Cut Off, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का परिणाम आज आऐगा, यहां से चेक करें परिणाम Result Available ugcnet.nta.ac.in, Updates on cut off
- Most Powerful Women in Rajasthan History Rajasthan ki itihas prasidh mahilayen| Lady reformer of rajasthan|Aruna roy | Narayani Devi Verma | Sawitri Bai Fule | Woman Freedom Fighter Of Rajasthan | Rajasthan ki Parsid Mahilaye | Rajasthan History | राजस्थान की प्रमुख महिलाएं
- GNM Nursing Rajasthan Online Form 2024 Admission 2023-24 : Last Date, Online Process, Eligibility, Results Dates Etc. राजस्थान में जीएनएम कोर्स के लिए आवेदन यहां से करें। और जीएनएम के लिए योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां से जानें।
- Rajasthan Agriculture Supervisor Exam Date 2024 | Rajasthan Agriculture Supervisor Admit Card 2024 | RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Date 2024
- Rajasthan Upcoming Vacancy 2023-24 | 2024 में आने वाली राजस्थान में भर्तीयां |New Vacancy in Rajasthan 2024 | Junior Accountant Vacancy in Rajasthan 2023-24 | Teacher Vacancy in Rajasthan 2023-24 | Rajasthan Patwari Vacancy 2023-24 | Rajasthan Women Supervisor Vacancy 2023-24
A Part of 24GSTUDY
मोदी जी का विवाह घांची समुदाय की परम्पराओं के अनुसार 18 साल की उम्र में सन् 1968 मंे जशोदा बेन चिमनलाल के साथ हुआ।
According to the traditions of the Ghanchi community, Modi ji was married to Jashoda Ben Chimanlal in 1968 at the age of 18.
नरेंन्द्र मोदी जी की शिक्षा एंव शुरुआती करियर(Education and Starting carrier)
नरेंन्द्र मोदी जी की शुरुआती शिक्षा वडनगर के स्थानीय स्कूल से पूरी हुई, उन्होंने वहंा सन् 1967 तक अपनी हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी, उसके बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था, और फिर उन्होंने पूरे भारत में भ्रमण कर विविध संस्कृतियों की खोज की।
Narendra Modi ji’s early education was completed from the local school in Vadnagar, he had completed his higher secondary education there till 1967, after that he left his home due to poor financial condition of his family, and Then he traveled all over India and discovered different cultures.
इसके लिए मोदी जी ने North भारत में स्थिति ऋषिकेश एंव हिमालय जैसे स्थानों का दौरा किया, उŸार पूर्व के हिस्सों में दौरा करने के 2 साल बाद वे भारत लौटे, इस तरह से मोदी जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल तक अपनी आगे की पढ़ाई नहीं की।
For this, Modi ji visited places like Rishikesh and Himalayas in North India, after 2 years of touring in the North East, he returned to India, in this way Modi ji spent some years after completing his schooling. Did not study further.
नरेंन्द्र मोदी जी के राजनीतिक करियर की शुरुआत(Political Carrier)
अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद मोदी जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो कर फुलटाइम प्रचारक के रुप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) जोकि एक हिन्दू राष्ट्रवादी राजनीतिक दल हैं में शामिल होने के लिए अहमदाबाद गये।
After his college studies, Modi joined the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad and went to Ahmedabad as a full-time campaigner to join the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), a Hindu nationalist political party.
सन् 1975-77 मे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाये गये राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके कारण मोदी जी को उस समय अंडरग्राउंड होने के लिए मजबूर होना पड़ा एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए भेस बदल कर यात्रा किया करते थे।
During the National Emergency imposed by the then Prime Minister Indira Gandhi in 1975-77, a ban was imposed in the Rashtriya Swayamsevak Sangh, due to which Modi was forced to go underground at that time and disguised himself to avoid arrest. Used to travel.
नरेंन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में(As a Chief Minister Of Gujrat)
नरेंन्द्र मोदी जी ने पहली बार सन् 2001 में विधान सभा चुनाव लड़ा, और राजकोट में 2 में से एक सीट जीती, जिसके बाद वे गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए, दरअसल उस समय केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब हो गया था और दूसरी तरफ उपचुनाव में भाजपा राज्य की कुछ विधानसभा सीटें हार गई थी, जिसके बाद बीजेपी की राष्ट्रीय लीडरशिप केशुभाई पटेल के हाथ से लेकर मोदी जी को थमा दी गई थी और उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में कार्यभार सौंपा गया। 7 अक्टूबर सन् 2001 को मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की, इसके बाद उनकी एक के बाद एक जीत निश्रित होती चली गई। सबसे पहले उन्होंने 24 फरवरी 2002 में राजकोट के ‘‘द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र‘‘ के लिए उपचुनाव जीता, उन्होंनं कांग्रेस के अश्रिन मेहता को 14,728 वोटों से हराया।
Narendra Modi ji contested Vidhan Sabha elections for the first time in 2001, and won one seat out of 2 in Rajkot, after which he became the Chief Minister of Gujarat, in fact Keshubhai Patel’s health had deteriorated at that time and on the other hand BJP in the by-election. Lost some assembly seats in the state,After which the national leadership of BJP was handed over to Modi ji from the hands of Keshubhai Patel and he was given the charge as the Chief Minister of Gujarat. Modi was sworn in as the Chief Minister of Gujarat on 7 October 2001. After this his victory one after the other went stagnant. He first won the by-election for “Second Constituency” of Rajkot on 24 February 2002, defeating Ashrin Mehta of Congress by 14,728 votes.
सन् 2002 में गुजरात दंगे में नरेंन्द्र मोदी को मिली क्लीन चिट(Narendra Modi got clean chit in 2002 Gujarat riots)
नरेंन्द्र मोदी जी के उपचुनाव जीतने के 3 दिन बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा की एक बहुत बड़ी घटना हुई, जिसके परिणामस्वरुप 58 लोगों की हत्या कर दी गई थी,
क्योंकि उस समय गोधरा के पास सैकडा़ें यात्रियों से भरी एक ट्रेन में जिसमे ज्यादातर हिन्दू यात्री थे, उसमें आग लगा दी थी, इस घटना से मुस्लिमों के विरोध में यह घटना
हुई थी, जिसमे यह पूरे गुजरात में फैल गया, और गुजरात में सांप्रदायिक रुप से देंगे होने लगे, इस दंगे में लगभग 900 से 2,000 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। उस दौरान राज्य में मोदी जी की सरकार थी, जिसके कारण उन पर इस दंगे को फैलाने का आरोप लगाया गया था
मोदी जी पर लगाये गये आरोप के चलते उन पर चारों तरफ से दबाव बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, इसलिए मोदी जी का उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यकाल केवल कुछ महीनों का ही बस था, फिर सन् 2009 में इससे संबंधित सुप्रीमकोर्ट ने एक दल बनाया, जोकि इस दल का नाम एसआईटी था, इस दल ने पूरी तरह से जाँच करने के बाद सन् 2010 में सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की, जिसमे मोदी जी को इस मामले में ग्रीन सिग्नल दे दिया गया, हालाँकि सन् 2013 में इस जाँच दल के ऊपर आरोप लगाया गया, कि उन्होंने मोदी जी के खिलाफ मिले सबूतों को छिपाया है।
3 days after Narendra Modi won the by-election, a huge incident of communal violence took place in Gujarat, as a result of which 58 people were killed,
Because at that time near Godhra in a train full of hundreds of passengers
In which most of the Hindu passengers were set on fire, due to this incident, this incident was against the Muslims.
in which it spread all over Gujarat, and communalism started happening in Gujarat, About 900 to 2,000 people lost their lives in this riot. During that time there was Modi ji’s government in the state, due to which he was accused of spreading this riot, due to the allegations leveled on Modi ji, the pressure on him had increased from all sides, Due to which he had to resign from his Chief Minister’s post, so Modi ji’s tenure as the Chief Minister of Gujarat at that time was only for a few months, then in 2009, the Supreme Court formed a team related to it,The name of this team was SIT, after thorough investigation, this team presented a report in the Supreme Court in 2010, in which Modi ji was given a green signal in this case, although in 2013 this investigation team It was alleged above, that they have hidden the evidence found against Modi ji.
दूसरी बार मुख्यमंत्री के रुप में
जब मोदी जी को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई, तो उन्हें फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में नियुक्त कर दिया गया था, मोदी जी के दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य के विकास के लिए कार्य करने शुरु कर दिए, इससे राज्य में काफी परिर्वतन भी आये।
उन्होेंने गुजरात राज्य में टेक्नोलॉजी और विŸाीय पार्क्स का निर्माण किया, सन् 2007 में मोदी जी ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में गुजरात में 6,600 अरब रुपये के रियल स्टेट निवेश सौदों पर हस्ताक्षर किये, इसके बाद इस साल जुलाई में नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री के रुप में लगातार 2,063 दिन पूरे कर लिए थे, जिसके चलते उन्होंने सबसे अधिक दिनों तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद को संभालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
तीसरी बार मुख्यमंत्री के रुप में
मोदी जी का यह रिकॉर्ड आगे भी कायम रहा, सन् 2007 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव मे मोदी जी ने दोबारा जीत हासिल की और वे वंहा के तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गये, इस कार्यकाल के दौरान मोदी जी ने राज्य में आर्थिक विकास के बारे में अधिक ध्यान दिया, उन्होंने भारत को आकार देने के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग एपीसेंटर के रुप में अपनी नीतियों को प्रोत्साहित किया, मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के इस कार्यकाल में गुजरात में कृषि विकास दर में काफी वृद्धि हुई थी,
इसकी वृद्धि इतनी थी, कि यह भारत के अन्य राज्यों की तुलना में काफी विकासशील राज्य बन गया था, मोदी जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई की व्यवस्था की जिससे कृषि को बढ़ाने में मदद मिली, सन् 2011 से 2012 के बीच में मोदी जी ने गुजरात में मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने के लिए शुरु किया गया था, मोदी जी ने कई उपवास भी किये और उनका मानना था कि यह कदम गुजरात की शांति, एकता और सद्धावना के माहौल को और अधिक मजबूत करेगा।
चौथी बार मुख्यमंत्री के रुप में
सन् 2012 में मोदी जी का तीसरी बार मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्त हो गया, और इस साल फिर से गुजरात में विधानसभा चुनाव आयोजित हुए, और हर साल की तरह इस साल भी मोदी जी ने ही जीत हासिल की और उन्हें चौथी बार भी गुजरात के मुख्यमंत्री का पद्भार संभालने के लिए नियुक्त कर दिया।
Pingback: Rishi Sunak Biography
Dhanyavad
Pingback: MGSU Time Table 2023