दुबई में हिन्दु मंदिर का उद्धघाटन | हिन्दू मंदिर दुबई | Hindu Mandir Dubai | Dubai me Hindu Mandir | Hindu Temple in Dubai

दुबई में हिन्दु मंदिर का उद्धघाटन

आपकी हर प्रतियोगी परीक्षा में समसामयिकी में महत्वपूर्ण बिन्दु दुबई में हिन्दू मन्दिर का हाल ही में उद्घाटन

Hindu Temple Important Facts For Current GK

हाल ही में दुबई में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया है। दुबई संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी है। उद्घाटन कर्ता दुबई के ही मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान थे।
उद्घाटन दशहरे से एक दिन पहले किया गया था। इस मंदिर की नीव फरवरी 2020 में रखी गई थी।


अधिकांश देवताओं को मुख्य प्रार्थना कक्ष में स्थापित किया गया हैं इसमें एक बड़ा 3डी गुलाबी कमल है। जो केन्द्रीय गुंबद पर है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दुबई का नया हिंदू मंदिर सुबह 6.30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

दुबई में हिन्दु मंदिर का उद्धघाटन

यूएई के दुबई में दशहरे के दिन एक भव्य हिन्दु मंदिर का उद्धघाटन हुआ। 2020 में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ मंदिर की नींव रखी गई थी। यूएई के सहिष्णुता मंत्री हिज हाइनेस शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने इस मंदिर का उद्धघाटन किया। हालांकि इस मंदिर का औपचारिक उद्धघाटन 1 सिंतम्बर,2022 को पहले की हो चुका हैं।

दुबईः दुबई के जेबेल अली गांव में भारतीय और अरबी वास्तुकला में मिले-जुले स्वरूप वाले एक भव्य हिंदु मंदिर को बुधवार को दशहरा के मौके पर आधिकारिक रूप से खोल दिया गया हैं, यूएई के सहिष्णुता मंत्री हिज हाइनेस शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने इस हिंदु मंदिर का उद्धघाटन किया, इसे पहले इस मंदिर का औपचारिक उद्धघाटन 1 सिंतम्बर,2022 को पहले ही हो चुका हैं।

Hindu Temple in Night

इसे सहिष्णुता, शांति और स˜भाव के एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा हैं।
सयुक्त अरब अमीरात के श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को मंदिर के द्वार खोल दिये गए।

इस मंदिर का शिलान्यास साल 2020 में ही किया था, इस मंदिर के निर्माण के साथ ही दुबई में रह रहे हिंदु समाज के लोगों का सपना जैसे पूरा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर में आम लोगों को प्रवेश की अनुमति 5 अक्टुबर से होगी। वही, इस मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तिया हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि, इस मंदिर में हिन्दु धर्म के अलावा किसी भी जात के लोग प्रवेश कर सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *