CTET Notification 2022 |क्या आगे बढ़ेगी परीक्षा की तारीख | Ctet Notification 2022 in Hindi | Ctet last date | Ctet Vacancy 2022 |कब तक वैलिड रहता है सर्टिफिकेट | Ctet Syllabus 2022 | CTET 2022 के लिए जल्द ही Notification जारी किया जा सकता है। CTET Application FEES

CTET Notification 2022

Ctet 2022 के लिए जल्द ही नोटिफिकेषन जारी किया जा सकता है। CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली यह षिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 में तय

www.divineinfo.online

सीटीईटी अधिसूचना 2022 पीडीएफ परीक्षा के विवरण वाले सूचना बुलेटिन के रुप में अक्टूबर 2022 में कभी भी जारी होने की उम्मीद है। आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद सीटीईटी पंजीकरण 2022 षुरु होगा। सीटीईटी परीक्षा के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ते रहे। परीक्षा में बैठने के लिए उम्मदवारों को सीटीईटी आवेदन पत्र 2022 भरना होगा। सीबीएसई पिछले आधिकारिक नोटिस के अनुसार दिसंबर 2022 में सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय षिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 16 वें संस्करण का आयोजन करेगा। सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग सत्रों में आयोजित की जाएगी सटीक सीटीईटी परीक्षा तिथि 2022 उम्मीदवारों को उनको प्रवेष पत्र के माध्यम से सूचित की जाएगी।

CTET 2022 परीक्षा सीबीएसई द्वारा कक्षा 1 से 5 के लिए प्राथमिक विद्यालय के षिक्षकों और कक्षा 6 से 8 के लिए प्राथिमक विद्यालय के षिक्षकों के रुप में उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाएगी। सीटीईटी योग्य उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है। जिसके माध्यम से वे आवेदन करने के लिए पात्र हो जाते है। एनवीएस, केवीएस आदि जैसे स्कूलों में षिक्षक भर्ती के लिए।

महत्वपूर्ण सीटीईटी 2022 परीक्षा विवरण जैसे आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैर्टन, पाठ्यक्रम, परीक्षा विष्लेशण, परिणाम, प्रमाण पत्र और अंक पत्र पर एक नज़र डालें।

सीटीएसई:- सीटेट दिसंबर में, पंजीयन का इंतजार

अभ्यर्थियों को सीबीएसई की केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के पंजीयन का इंतजार है। परीक्षा दिसंबर में ऑनलाइन कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की नजरें ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम पर टिकी है।
सीबीएसई केद्रींय अध्यापक पात्रता परीक्षा के 16 वे संस्करण का आयोजन दिसंबर में करेगा। परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। सीबीएसई के तत्वावधान में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रांरभिक स्कूलों में षिक्षकों की भर्ती के लिए होता है। पूरे देष में 20 भाशाओं में परीक्षा कराई जाएगी। प्रथम पेपर पहली से छठी कक्षा तथा दूसरा पेपर छठी से आठवीं कक्षा तक होगा। अभ्यर्थियों की परीक्षा तैयारी के सुविधार्थ बोर्ड सैपल पेपर भी जारी करेगा।

CTET Application FEES

सामान्य/ओबीसी-प्रथम या द्वितीय पेपर के लिए 1000 रुपए, दोनों पेपर या पेपर द्वितीय-1200 रुपए

एससी/एसटी/निःषक्तजन-प्रथम या द्वितीय पेपर के लिए 500 रुपए, दोनों पेपर या पेपर द्वितीय- 600 रुपए

देषभर में षिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के बीच केंद्रीय षिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस परीक्षा की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है। कि इसमें हिस्सा लेने के लिए हर बार तकरीबन 30 से 35 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते है। इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड (सीबीसीई) द्वारा किया जाता है। और सीटीईटी 2022 के लिए अभ्यर्थी बेसब्री से नोटिफिकेषन जारी होने का इंतजार कर रहे है। दरअसल सीबीसीई द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक सीटीईटी के 16 वें संस्करण यानी सीटीईटी 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाना है। अगर आप भी इस केंद्रीय षिक्षक पात्रता परीक्षा में षामिल होने जा रहे है।

CTET- Noitfication
CTET- सिलेबस
CTET- एलिजिबिलिटी
CTET- एग्जाम डेट

क्या आगे बढ़ेगी परीक्षा की तारीख:-

सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 में करने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इसके लिए अभी तक नोटिफिकेषन नहीं जारी किया गया है। सीटीईटी 2022 के लिए अभी तक नोटिफिकेषन न होने की वजह से अभ्यर्थियों को यह चिंता सताने लगी है। कि कहीं इसके आयोजन में विंलब ना हो जाए गौरतलब है कि पिछली बार भी सीटीईटी का आयोजन दिसंबर 2021 में किया गया था, लेकिन इसके लिए 20 सितंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया षुरू हो गई थी। वहीं सीटीईटी 2022 के लिए अभी तक कोई अपडेट नहीं सामने आया है। हांलाकि विभिन्न मीडिया रिपोट्ेस के हवाले से यह खबर जरुर सामने आ रही है कि अगले सीटीईटी का आयोजन अपने तय समय पर ही हो सकता है और इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेषन जारी किया जा सकता है।

कब तक वैलिड रहता है सर्टिफिकेट:-

शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा के रुप में आयोजित होने वाली सीटीईटी के पिछली परीक्षा के समय से इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा षिक्षक पात्रता परीक्षा की डिग्री को जिंदगी भर के लिए मान्य करने के बाद सीटीईटी सर्टिफिकेशन की वैधता अब लाइफटाइम रहेगी। ऐसे में इस परीक्षा में एक बार सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को पूरी जिंदगी शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले सीटीईटी की डिग्री सिर्फ 7 साल के लिए मान्य होती थी।

सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारीः-

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है। और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहें हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्षन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरुर बनें। सफलता द्वारा इस समय दिल्ली पुलिस, न्च्ैैैब् च्म्ज्ए छक्।ध्छ।ए रेलवे ग्रुप क् समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहें हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकतें है। तो देर किस बात की सफलता ऐप के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिषन लें और सरकारी नौकरी के अपन सपने को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *