harpreet brar biography in hindi !! हरप्रीत बराड़ का जीवन परिचय हिंदी में !!
पूरा नाम-हरप्रीत सिंह बराड़
उपनाम-हरप्रीत
harpreet brar age उम्र-25 वर्ष
जन्मतिथि-16 सितंबर 1995
जन्म स्थान-मोगा, पंजाब, भारत
भारतीय क्रिकेटर-बाय हाथ के मध्यम ऑर्थोडॉक्स
बल्लेबाजी-बाएं हाथ के बल्लेबाज
भूमिका-ऑलराउंडर (हरफनमौला खिलाड़ी)
घरेलू टीम-राज्य टीम पंजाब, पंजाब अंडर-16, पंजाब अंडर-19, पंजाब अंडर-22, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स)
जर्सी नंबर-#95
harpreet brar height कद-6 फुट 2 इंच
वजन-68 किलोग्राम
पिता का नाम-मोहिंदर सिंह बराड़(पंजाब पुलिस वाहन चालक)
माता का नाम-गुरनीत कौर (ग्रहणी)
संस्था-केंद्रीय विद्यालय ए.एफ.एस हाई ग्राउंड (चंडीगढ़ भारत)
कॉलेज-जी जी डी एस डी कॉलेज (चंडीगढ़,भारत)
योग्यता-स्नातक
स्थिति-अविवाहित
राशि-कर्क
पसंदीदा खिलाड़ी-युवराज सिंह (पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम)
पसंदीदा अभिनेत्री-सोनम बाजवा (भारतीय पंजाबी अभिनेत्री)
पसंदीदाआदत-नाचना, कसरत, तेराकी
पसंदीदा मैदान-मोहाली, पंजाब भारत
पसंदीदा भोजन-वेजिटेरियन (शाकाहार)
धर्म-जट सिख
कोच का नाम-अनिल कुंबले (पूर्व भारतीय क्रिकेटर)
बहन का नाम-रमनप्रीत कौर (स्नातक)
राष्ट्रीयता-भारतीय
harpreet brar biography in hindi!!
तो आइए दोस्तों जानते हैं कि harpreet brar career हरप्रीत ने अपने जीवन में क्रिकेटर बनने की शुरुआत कब और कहां से की- दोस्तों हरप्रीत भारत के केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के मोगा में एक पुलिस वाले के घर जन्मे।
हरप्रीत ने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। हरप्रीत ने बचपन में ही क्रिकेटर बनने में रुचि रखी। जब हरप्रीत 11 साल के हो गए तो हरप्रीत के पिता ने हरप्रीत को दूर अकादमी में पढ़ने व क्रिकेट कोचिंग के लिए भेज दिया। यहां हरप्रीत ने अपने क्रिकेट कोचिंग करनी शुरू कर दी। अकादमी के कोच अनिल कुंबले (पूर्व भारतीय क्रिकेटर) ने हरप्रीत की स्पीड और गेंदबाजी करने के तरीके को देखकर पहले हरप्रीत से तेज गेंदबाजी करवाई। लेकिन हरप्रीत की गेंदबाजी में ज्यादा दमखम नहीं दिखा। इसके बाद कोच ने हरप्रीत को मध्यम गेंदबाजी करने के लिए कहा। हरप्रीत ने मध्यम गेंदबाजी करनी शुरू कर दी। लेकिन अब हरप्रीत की गेंदबाजी काफी सटीक और मिक्सर वाली रही। इसके बाद कोच ने हरप्रीत से बल्लेबाजी करने को कहा। लेकिन हरप्रीत ठीक-ठाक बल्लेबाजी ही कर पाए। जिसके कारण को कोच ने हरप्रीत को एक ऑलराउंडर बल्लेबाज के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया। और हरप्रीत ने भी कोच की बातों को ध्यान से सुना और उन पर अमल किया और अपनी गेंदबाजी में आ रही कमियों को दूर किया। हरप्रीत ने साथ ही अपनी पढ़ाई को पूरा किया। एक दिन कोच ने हरप्रीत ने अब तक ऑलराउंडर बनने में कितनी मेहनत की है देखने के लिए हरप्रीत को जीवन का पहला पड़ाव दीया। इस पड़ाव में हरप्रीत ने अपनी अकादमी की तरफ से अपने जीवन का पहला क्रिकेट मैच खेला। इस मैच में हरप्रीत ने एक अद्भुत अविश्वसनीय प्रदर्शन दर्शाया और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई। यहां से हरप्रीत सुर्खियों में आए। हरप्रीत का मानना था कि अगर मेरा नाम आईपीएल या इंडिया अंडर 23 मैं दर्ज नहीं हुआ तो मैं कनेडा जाकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करूंगा या फिर अपने पिता की तरह पंजाब पुलिस में नौकरी करूंगा।हरप्रीत के ऐसे प्रदर्शन को देखकर विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (जो कि भारत में आयोजित)आईपीएल मैं खेलने का मौका मिला।harpreet brar ipl आईपीएल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में हरप्रीत को केएल राहुल (भारतीय क्रिकेटर) की आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में harpreet brar ipl auction2021लाख में खरीदा।
हरप्रीत ने आईपीएल मेंअपने जीवन का पहला टी-20 डेब्यू मैच किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दिल्ली कैपिटल के खिलाफ दिल्ली में 24 अप्रैल 2019 को खेला। इस मैच में हरप्रीत ने एक पारी 1ओवर में लगातार 5 छक्के लगा करें अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति प्रदान की। और अपनी टीम के लिए शानदार जीत आगाज किया।
हरप्रीत ने विजय हजारे ट्रॉफी की सूची ए के लिए अपने जीवन का पहला डेब्यू मैच बांग्लादेश अंडर- 23 बनाम इंडिया अंडर- 23 की तरफ से लखनऊ में 21 सितंबर 2019 को खेला।
हरप्रीत ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अंतिम मैच मध्य प्रदेश से के खिलाफ पंजाब की तरफ से इंदौर में 28 फरवरी 2021 को खेला।
harpreet brar ipl 2021 हरप्रीत ने आईपीएल के लिए अब तक का अंतिम मैच पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अहमदाबाद में 30 अप्रैल 2021 को खेला।
इस मैच में हरप्रीत ने एक पारी में 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। और अपनी विरोधी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह 3 नाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को महत्वपूर्ण स्थिति प्रदान करते हैं। लेकिन हरप्रीत ने पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (कप्तान भारतीय टीम) और ग्लेन मैक्सवेल (क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया टीम) व एबी डी विलियर्स (पूर्व क्रिकेटर साउथ अफ्रीका टीम) का महत्व पूर्ण विकेट अपने नाम किया।
और इस मैच में हरप्रीत को मैन ऑफ द मैच का पदक भी दिया गया।
हरप्रीत ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में खेलते हुए एक मैच में 4 ओवरों में 22 रन और 4 विकेट अपने नाम किए।
हरप्रीत ने ऑलराउंडर के तौर अब तक आठ मैच खेले और उन मैचों में 102 रन का स्कोर बनाया उच्चतम स्कोर 24 रन।
harpreet brar stats हरप्रीत ने 2019 में रोपर अंडर-19 टीम के लिए होशियारपुर में खेलते हुए एक पारी में 10 विकेट अपने नाम किए और दो मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए। दोस्तों ऐसा अब तक केवल दो ही विश्व के खिलाड़ी कर पाए हैं। अनिल कुंबले (पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम) और जिम लेकर (पूर्व क्रिकेटर इंग्लैंड टीम)। और अब हरप्रीत ने यह कारनामा कर दिखाया।
हरप्रीत अपना आदर्श स्रोत युवराज सिंह (पूर्व क्रिकेटर भारत) को मानते हैं।