Akash Singh Cricketer Biography in hindi !!Akash Singh (Cricketer) Age, Height, Weight, Wife, Caste, Religion, Mail, Net Worth, Salary, Facts, Matters, Career, Family, Photos, Videos, Instagram, Wiki and Biography

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग मेरा नाम रवि है आज मैं आपको एक ऐसे युवा  गेंदबाज के बारे में बताऊंगा जिसने गरीबी और दसवीं क्लास 4 बार फेल होने के बावजूद भी अपने अंदर के क्रिकेटर बनने के जुनून को कभी कम नहीं होने दिया औरएक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया ऐसा भविष्य में शायद ही कोई कर पायेगा! 

akash singh cricketer biography in hindi

पूरा नाम-आकाश महाराज सिंह
उपनाम-आकाश
akash singh age(उम्र)-19 वर्ष वर्तमान
भारतीय क्रिकेटर-बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
भूमिका-गेंदबाज
बल्लेबाजी-दाएं हाथ के बल्लेबाज
जन्मतिथि-26 अप्रैल 2002
akash singh born place जन्म स्थान-बागला राम रतन गांव (भरतपुर, राजस्थान (भारत)
घरेलू टीम-इंडिया अंडर-19, राजस्थान राज्य टीम, अरुणाचल प्रदेश, इंडिया ए अंडर-19, इंडिया बी अंडर-19, राजस्थान रॉयल
जर्सी नंबर-#26
akash singh height कद-5 फुट 8 इंच
वजन-59 किलोग्राम
संस्था-शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर (राजस्थान, भारत)
योग्यता-स्नातक
स्थिति-अविवाहित
राशि-मेष
धर्म-हिंदू
राष्ट्रीयता-भारतीय
पसंदीदा खिलाड़ी-महेंद्र सिंह धोनी (पूर्व कप्तान भारतीय टीम)
पसंदीदा गेंदबाज-जहीर खान (पूर्व क्रिकेटर भारत)
पसंदीदा खेल-क्रिकेट
पसंदीदा भोजन-वेजिटेरियन
आदत-यात्रा करना
पिता का नाम-महाराज सिंह (किसान)
भाई का नाम-लखन सिंह
कोच का नाम-विवेक सिंह

Akash Singh (Cricketer) Age, Height, Weight, Wife, Caste, Religion, Mail, Net Worth, Salary, Facts, Matters, Career, Family, Photos, Videos, Instagram, Wiki and Biography

तो आइए दोस्तों जानते हैं कि आकाश ने अपने जीवन की शुरुआत किस प्रकार की और क्रिकेटर बनने का सफर किस प्रकार रहा-आकाश ने बचपन से ही 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। आकाश बांग्ला राम रतन नामक गांव के एक गरीब किसान के घर जन्मे। आकाश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलने में व क्रिकेटर बनने की रूचि रखी। आकाश अक्सर अपने गांव मैं अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते और प्रैक्टिस करते रहते। लेकिन उन्हें अपना सपना पूरा करने के लिए गांव से बाहर है एक क्रिकेट अकैडमी में जाना पड़ा। यह आकाश की मुलाकात विवेक नाम के कोच से हुई उन्होंने अकाश की काबिलियत को देखते हुए गेंदबाज के रूप में आकाश को तैयार किया और कड़ी क्रिकेट प्रैक्टिस करवाई जिसके कारण एकेडमी ने आकाश को जयपुर की दूसरी एकेडमी में आयोजित t20 ओपन मैच खेलने के लिए भेजा।

 आकाश ने एक मैच में बिना रन दिए (० रन) देकर 10 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को शानदार प्रदर्शन के चलते एक अद्भुत अविश्वसनीय जीत दिलाई। यहां से आकाश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। आकाश ने अपना पहला मैच राजस्थान अंडर-19 के लिए खेला। इसके बाद इंडिया अंडर-19 के लिए मैच खेला। आकाश ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अपना पहला t20 डेब्यू मैच राजस्थान की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ थुंबा में 4 नवंबर 2019 को खेला मैं दिसंबर 2019 को अपना नाम 2020 अंडर-19 विश्व कप के लिए दर्ज करवाया। और इंडिया अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए अकाश ने बांग्लादेश को हराकर भारत को विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आकाश ने विजय हजारे ट्रॉफी में सूची ए के लिए अपना पहला डेब्यू मैच राजस्थान की तरफ से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जयपुर में 23 जनवरी 2021 को खेला। सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी का अंतिम मैच राजस्थान बनाम बिहार अहमदाबाद में 27 जनवरी 2021 को खेला। आकाश में विजय हजारे ट्रॉफी में सूची ए के लिए अपना अंतिम मैच मुंबई बनाम राजस्थान जयपुर में 23 फरवरी 2021 को खेला। अब वर्तमान में आकाश को विवो आईपीएल 2021 के आईपीएल ऑक्शन में संजू सैमसंग (भारतीय क्रिकेटर) की टीम राजस्थान रॉयल ने विवो आईपीएल 2021 मैं खेलने के लिए नीलामी में akash singh ipl price 2021अपने बेस्ट प्राइस 20 लाख में खरीदा !आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अपने भाई अपने कोच व सभी सहयोग कर्ताओं को दिया।

One thought on “Akash Singh Cricketer Biography in hindi !!Akash Singh (Cricketer) Age, Height, Weight, Wife, Caste, Religion, Mail, Net Worth, Salary, Facts, Matters, Career, Family, Photos, Videos, Instagram, Wiki and Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *