Bhavina Patel Biography in hindi | भाविना पटेल ,टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021, सिल्वर मेडल !!!
[Bhavina Patel Biography in hindi | भाविना पटेल ,टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021, सिल्वर मेडल, भाविना पटेल ,टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021, सिल्वर मेडल, paralympics 2021 ,bhavina patel salary, bhavina patel husband ]
नाम- भाविना पटेल
संबंधित खेल- टेबल टेनिस
पुरा नाम -भाविना हसमुख भाई पटेल
राज्य -गुजरात
जन्म दिनांक – 6 नवंबर 1986
जन्म स्थान – मेहसाना, गुजरात
कोच का नाम -लल्लन दोशी
कौन-कौन से अवार्ड प्राप्त किए
1. एकलव्य अवार्ड
2. सरदार पटेल अवार्ड
1 वर्ष की उम्र में हुआ पोलियो
भाविना पटेल जब 1 वर्ष की थी तो उन्हें पोलियो हो गया था जिस वजह से आज उनकी 90% बॉडी काम नहीं करती है इसके बावजूद भी उन्हें अपने परिवार से पूरा सपोर्ट मिला
कैसे हुई कोच से मुलाकात
ब्लाइंड पीपल एसोसिएशननाम की एक संस्था में भाविना पटेल की मुलाकात अपने कोच लल्लन दोशी से हुई
भाविना पटेल की अब तक की उपलब्धियां
1 भाविना पटेल व्हील चेयर पर पैरा टेबल टेनिस खेलती हैं
2 भाविना पटेल 2011 में आयोजित पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत पदक जीतकर विश्व नंबर 2 रैंकिंग में पहुंच गई
3 अक्टूबर 2013 में भाविना पटेल ने बीजिंग में एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप वूमेन सिंगल क्लास 4 में रजत पदक जीते
4 अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप जो कि 23 से 31 अगस्त 2017 बीजिंग में आयोजित किया गया था में भाविना पटेल ने कांस्य पदक जीता
बोरिस्लावा रणकोविच को हराया
टोक्यो पैरा ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए विश्व के दो नंबर और रियो पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोरिस्लावा रणकोविच (सरबिया) को हराकर महिला एकल श्रेणी 4 के सेमीफाइनल में पहुंची
चीनी खिलाड़ी झांग मियाओ को दी मात
टोक्यो पैरा ओलंपिक फाइनल तक पहुंचने के लिए चीन की खिलाड़ी झांग मियाओ को भी पीछे छोड़ दिया
भाविना पटेल टोक्यो पैरा ओलंपिक में अपना पहला मैच हार गई थी लेकिन बाद में लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची अब तक जीते 26 इंटरनेशनल मेडल
भाविना पटेल अब तक 28 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग ले चुकी है जिसमें उन्होंने 26 मेडल जीते हैं
5 गोल्ड
13 सिल्वर
8 ब्रोंज
टोक्यो पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर उनके पिताजी ने क्या कहा
जैसा कि आप सभी जानते है पैरा ओलंपिक टूर्नामेंट टोक्यो मैं गुजरात की भाविना पटेल ने व्हील चेयर टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है इस बात से उनके पिताजी हसमुख भाई पटेल को उन पर बहुत गर्व है उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने देश का नाम रोशन किया इस बात से हमें बहुत खुशी है साथ ही यह भी कहा कि उनकी बेटी ने चीन केखिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है इससे पूरे गांव और देश को उस पर बहुत गर्व है उन्होंने कहा कि जब उनकी बेटी घर आएगी तब बड़ी धूमधाम और भव्य तरीके से उनका स्वागत किया जाएगा
भाविना पटेल वैवाहिक जीवन :
सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाविना पटेल की शादी निकुल पटेल से हुई है जो कि एक बिजनेसमैन है भाविना जी ने बताया कि उनके पति गेम के लिए उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं