VIVEK BAJAJ BIOGRAPHY IN HINDI | विवेक बजाज का जीवन परिचय vivek bajaj stockedge
[VIVEK BAJAJ BIOGRAPHY IN HINDI | विवेक बजाज का जीवन परिचय ,VIVEK BAJAJ AGE VIVEK BAJAJ NET WORTH ,VIVEK BAJAJ YOUTUBE,VIVEK BAJAJ PORTFOLIO ,VIVEK BAJAJ VIDEO ,VIVEK BAJAJ BIOGRAPHY ,vivek bajaj stockedge]
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों क्या आप शेयर मार्केट में पैसा कमाने में विश्वास रखते हैं क्या आप चाहते हैं कि हम भी शेयर मार्केट से पैसा कमाए तो दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसे ही व्यक्ति की जीवनी लेकर आए हैं जोकि शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए कमा चुके हैं और आज एक शेयर मार्केट में सफल इंसान बन चुके हैं आप भी शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं आज के हमारे ब्लॉक को पूरा पढ़िए
आज हम बात करेंगे विवेक बजाज के बारे में जोकि शेयर मार्केट INVESTER हैं STOKEDGE के फाउंडर हैं इसके अलावा भी बहुत सारी कंपनियां चलाते हैं आज हम इनके लाइफ के बारे में जानेंगे कैसे यह अपने जीवन में एक सफल इन्वेस्टर बने तो चलिए शुरुआत करते हैं
विवेक बजाज का जीवन परिचय :-
विवेक बजाज का जन्म 11 नवम्बर 1978 को कलकत्ता में हुआ विवेक बजाज एक भारतीय नागरिकता के साथ हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखते है ! इनके पिता का नाम बजरग लाल बजाज है विवेक एक सयुक्त परिवार में रहते है और इनके परिवार में 18 लोग एक साथ रहते हैं ! इस कारण इन्हे काफी अनुभव हैं विवेक पढ़ने में बचपन से बहुत होशियार थे और एक मेधावी छात्र थे उन्होने कई प्रसिद्ध स्कूल और COLLAGE में अपनी पढ़ाई पूरी की उन्होंने ST. XAVIER स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में COLLAGE में GRADUATION पूरी की और उसके बाद university of कॉलकत्ता में पढ़ाई करते समय साथ में ICAI को ज्वाइन किया और GRADUATION पूरा होने के बाद में IIM INDORE से MBA की पढ़ाई की !
नाम-विवेक बजाज
निक नाम-विवेक
पत्नी का नाम-एटी
उम्र-44 वर्ष (2021 में)
जन्म दिनांक-11 नवंबर 1978
जन्म स्थान-कलकत्ता
घर-कलकत्ता
पिता का नाम-बजरंग लाल बजाज
नगरिकता-भारतीय
धर्म-हिंदू
व्यवसाय-शेयर बाजार विश्लेषक,इंट्राडे ट्रेडर ,निवेश और व्यापार
संस्थापक-स्टॉकेज,ईलर्नमार्केट,क्वांटिनस्टी,क्रेडेंट अकादमी
सन 2002 में इन्होने शेयर मार्किट में कदम रखा और इससे पहले इन्होने बहुत सारी जॉब्स की इन्होने CA करने के बाद सेल्स की जॉब भी की आपकी जानकारी के लिए बता दे की विवेक बजाज एक साथ कई COMPANIES को चलाते है और इसके लिए उन्होनें बहुत ही अच्छी टीम को रखते है और हर एक EMPLOYESS से हमेशा कुछ न कुछ सीखते है उनकी स्किल पर काम करते है विवेक बजाज कुछ न कुछ हमेशा से सिखने में लगे रहते है वो हमेशा अपने EMPLOYESS के POINT OF VIEW से ज्यादा सोचते है हमेशा अपने टीम मेंबर्स की बात सुनते है !इसलिए उनको टीम और पार्टनर हमेशा अच्छे मिलते है
जानते हैं कि कैसे एक करोड़ रुपये कमाए:-
जब वो Kolkata आए और 2006 ke अंदर commodity के अंदर अपना TARDING start कर diya शुरू महीने में इनको ज़्यादा कठिनाई हुई और बोहोत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ीं क्योंकि किसी भी चीज़को anylise करना एक alag बात है और उससे पैसा कमाना अलग बात थी ये सबसे बड़ी चुनौती इनके सामने थीं उन्होंने कोशिश kiya कैसे पैसे कमाए जाए या kiya जाए ये सब विचार करते रहे और फिर 10 LAKH INVEST करके उस BUSINESS को शुरू किया उन्होंने18LAKH रुपया कमाई की इस कमाई के बाद इनका खेल शुरू हो गया और धीरे धीरे ये तरक़्क़ी करते गए और sharemarket में नाम कमाया और धीरे धीरे नई तरकीब करते हुए इस काम को समझते हुए1 करोड़ रुपये का कमाया जो कि इनकी पहली बहुत बड़ी कमाई थी ओर उसके बाद ये कभी भी नही रुके।
जाने विवेक बजाज से ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए :-
विवेक बजाज 20 सालो से फाइनेंस और शेयर मार्किट में काम रहे हैं |विवेक बजाज बताते है की टार्डिंग हार्ड स्किलल और सॉफ्ट स्किल का कॉबिनेशन है तो शेयर बाजार भी ना ऐसा कॉन्बिनेशन ऑफ़ हार्ड स्किल्स ऑफ स्किन आप जब चालू करते तो हार्ड स्किल एक्वायर करते हैं और स्किल का मतलब हो गया कि क्या से इलाज करते हैं कैसे क्रिकेटिंग शॉट को खेलते हैं वह हार्ड स्किल्स हो गए जो कि ट्रेंड हो सकते हैं कई क्रिकेटिंग कोच है उसमें ट्रेनिग कोंच स्टॉक मार्केट को सपोर्ट कर सकते हैं
stockedge PLATEFORM की शुरुआत :-
2015 में विवेक बजाज ने stockedge PLATEFORM की शुरुआत जिसमें यह रिटेलर्स और छोटे व्यापारियों को ट्रेडिंग करना सिखाते हैं और उनको मार्केट में स्टॉक मार्केट में कैसे पैसा इन्वेस्ट करना है आदि की ट्रेनिंग देते हैं स्टॉक मार्केटिंग ट्रेडिंग शेयर मार्केट एनालिसिस करना सिखाते हैं
stockedge PLATEFORM 2000000 से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं 500000 से भी ज्यादा MONTHLY एक्टिव यूजर्स है अगर एक अनुमान लगाया जाए तो विवेक बजाज की MONTHLY EARNING 5000000 से दो करोड़ के बीच में है VIVEK BAJAJ NETWORTH 100CR+ हैं इनको SEED CAPITAL ,INTRADAY TRADING ,EQUITY RESEARCH, INVESTMENT BANKING ,FINANCE MARKTING ,EDUCATION,ECONOMICES ETC. का नॉलेज है इन फील्ड के अंदर इनकी अच्छी SKILL है