LOW INVESTMENT BUSINESS IDEAS. (लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस)!! business ideas
नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग मैं उम्मीद करती हूं आप सब लोग अच्छे होंगे और घर पर एकदम सुरक्षित होंगे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कोविड-19 बाद बहुत से लोगों ने अपनी नौकरी चली गई है. और इस कोविड-19 के दौरान काफी लोगों को पैसों की समस्या आ रही है.
जैसा कि यह नौकरी के बारे में आप लोग जानते ही होंगे लाखों लोग नौकरी के लिए अप्लाई(APPLY) करते हैं लेकिन उनमें से हजार लोग ही सेलेक्ट(SELECT) हो पाते हैं.
आज मैं कुछ बिजनेस आइडिया लेकर आई हूं आप लोगों के लिए जो आपकी मदद कर सकते हैं आपको पैसा कमाने में.
यह कुछ बिजनेसआइडिया से हैं जो आप कर सकते हैं:-
1.LOW INVESTMENT BUSINESS. (लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस)
1.1 पानी पुरी शॉप
1.2 जूस शॉप
1.3 ई रिक्शा ड्राइविंग
1.4 कंप्यूटर सेंटर.
1.5 टिफिन सर्विस.
जैसा कि आप जानते हैं भारत में अनेक प्रकार के लोग होते हैं जो बड़े-बड़े बिजनेस करके लाखों-करोड़ों रुपए कमा लेते हैं. तो आज कुछ ऐसे तरीके के बारे में बात होने जा रही है जिससे आप एक सफल व्यापारी बनने की शुरुआत कर सकते हैं.
1.1 पानी पुरी शॉप-
जैसे कि आपको पता ही है भारत के अंदर अधिकतर लोगों को पानी पूरी बहुत पसंद होती है और इसे गोलगप्पा के नाम से भी जाना जाता है आप इस आइडिया की मदद से आप एक पानीपुरी का बिजनेस चालू कर सकते हैं. और आप बाजार में बनी बनाई पानी पूरी खरीद कर आराम से बेच सकते हैं. और इस काम के लिए आपको एक छोटी सी जगह की जरूरत होगी. जहां पर आप अपना ठेला लगा सकते हो.
आप यह काम काफी साप्ताहिक बाजारों में कर सकते हो. क्योंकि वहां पर लोग भी ज्यादा होते हैं और खाने वाले भी. कि यह काम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
1.2 जूस शॉप-
गर्मी का मौसम चालू हो गया है और इस करो ना के संकट के दौरान काफी लोग काढ़ा पीना और फलों का जूस पीना पसंद करते हैं और काफी लोग सेहत बनाने के लिए भी जूस का उपयोग करते हैं. तो आप अपने ठेले पर फलों का जूस, आम का जूस, गन्ने का जूस भी रख सकते हैं. जिससे लोगों को पसंद आए और आपको फायदा हो.
1.3 ई रिक्शा ड्राइविंग-
बड़े-बड़े शहरों में बहुत सी जगह ऐसी है जहां पर बड़े वाहन नहीं मिल पाते हैं तो लोगों को जाने के लिए कहीं जगह पर ई-रिक्शा का इस्तेमाल करा जाता है. जैसे कि मुंबई हो गई दिल्ली हो गई इन बड़ी-बड़ी जगहों पर है आपका ई रिक्शा का काम काफी अच्छा चल सकता है. क्योंकि काफी लोग जल्दबाजी में होते हैं तो उन्हें उसी वक्त पर एक ऐसा वाहन चाहिए होता है. जो वक्त पर उन्हें उनकी जगह पर पहुंचा दें.
1.4 कंप्यूटर सेंटर-
जैसा कि आपको पता है आजकल अधिकतर काम ऑनलाइन ही होते हैं और अगर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन काम करना है तो उसे कंप्यूटर आना बहुत जरूरी होता है.
अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है तो आप ऑनलाइन काम बहुत आराम से कर सकते हैं. अगर आप एक कंप्यूटर सेंटर खोलें. और उन में कम से कम 8 से 10 कंप्यूटर रखें ताकि आप स्टूडेंट्स को सिखा सकें.
अगर आपके कंप्यूटर अच्छे फीचर्स के नहीं हैं तो वह भी कोई बात नहीं. क्योंकि आपको स्टूडेंट्स को बेसिक नॉलेज देनी है. और इस बेसिक नॉलेज के लिए कम फीचर्स वाले कंप्यूटर होंगे तो भी कोई प्रॉब्लम आपको नहीं आएगी.
आपको ऐसे फीचर्स वाले कंप्यूटर 5000 तक की भी मिल सकते हैं जिनमें कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर होना अनिवार्य है.
1.5 टिफिन सर्विस
आपने कहीं बार देखा होगा बहुत सारे लोग पैसा कमाने के लिए गांव से शहर जाते हैं. और काफी लोग पढ़ने के लिए भी आते हैं. तो उन्हें खाना बनाना नहीं आता है तो वह कहीं बार-बार का फास्ट फूड खाते हैं जो कि सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है तो आप उनके लिए यह टिफिन सर्विस चालू कर सकते हैं.
जिसमें आप उनको रोटी दाल चावल घर का खाना दे सकते हैं अगर आपके घर के आसपास कोई पीजी(P.G) है तो आप उनसे भी बात कर सकते हैं उनके स्टूडेंट्स है. उनसे बात कर सकते हैं क्योंकि जो अधिकतर लोग आते हैं. नौकरी के लिए या पढ़ने के लिए उनको खाना नहीं बनाना आता तो उन लोगों को आप टिफिन सर्विस दे सकते हैं.
इस आर्टिकल में हमने आपको कम इन्वेस्टमेंट के साथ 5 बिजनेस आईडियाज बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपना बिजनेस चालू कर सकते हैं.
इसमें हमारा काम था आपको आईडिया बताना अभी आप पर निर्भर करता है. कि आप इस आईडिया का उपयोग करके आप कैसे सुधार करते हैं अपने बिजनेस में.
तो दोस्तों में उम्मीद करती हूं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपके आसपास कोई दोस्त ऐसा कोई व्यक्ति हो जो बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है तो आप हमारा यह आर्टिकल भेज सकते हैं.
धन्यवाद