जाने 16 साल की कम उम्र में उमेर क़ेसे बने करोड़पति।।
नाम- उमेर कुरेशी
उम्र-16
प्रोफेशन- डिजिटल मार्केटर, कोचिंग एक्सपर्ट& आन्ट्रप्रनर.
जन्म स्थान- दिल्ली.
आइए जानते हैं उनकी जर्नी कैसे स्टार्ट हुई-
एक दिन उनके भाई और बहनों ने सोचा कि मम्मी को एक फोन दिला देते हैं तो जो उमर और उनकी बहन भाइयों को ईद पर मिले हुए पैसों को जोड़कर सब ने मम्मी को फोन दिला दिया.जो सबसे ज्यादा अपनी मम्मी का फोन इस्तेमाल करने वाले थे वह थे उमेर.वह हमेशा अपॉर्चुनिटी की तलाश में रहते थे एक दिन अपने फेवरेट क्रिकेटर की वीडियो देख रहे थे एक दम से वीडियो रिकमेंडेशन में बता रहे थे पैसा कैसे कमाए घर बैठे.
आइए जानते हैं वह कौन सी अपॉर्चुनिटी या कौन सा तरीका था जो उमेर को मिला –
उन्होंने पहले तो उसे मुफ्त में चालू किया और वह करते -गए, करते -गए. लेकिन उनके हाथ में रिजल्ट नहीं आया.उनको लगता था कि शायद मेरे में कमी है जिसकी वजह से कभी रिजल्ट नहीं आते.
आइए जानते हैं उन्होंने रिजल्ट ना आने के बाद क्या सोचा-
मैंने सोचा अगर मुझे ऑनलाइन बिजनेस करना है तो पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.जिससे कि उनको रिटर्ंस मिले. उन्होंने अपने पापा को बोला कि मुझे पैसे दे दो तो उन्होंने उमेर को सपोर्ट करते हुए पैसे दे दिए.क्योंकि उमेर को सामान खरीदना था बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए तो उन्होंने 1300 का सामान खरीदा. उस दिन उनका बर्थडे भी था और उन्होंने पार्टी कैंसिल कर दी थी क्योंकि उनको लगता था
कि अभी काम करूंगा तो अभी रिजल्ट आएंगे तो अच्छा रहेगा. उन्होंने जब पैसे इन्वेस्ट करें तो उनको फिर से कोई रिजल्ट नहीं आया कुछ नहीं मिला सारे पैसे खराब हो गए उन्होंने सोचा कि अब सेल्फ एजुकेशन पर निवेश करा जाए क्योंकि उनकी फॉर्मल एजुकेशन उनको कुछ नहीं सीखा पा रही थी वह स्कूल में सोते रहते थे क्योंकि रात भर यही काम करते थे.थोड़े दिन बाद उनको एक चैलेंज आया.
आइए जानते हैं उस चैलेंज के बारे में-:
जैसे जैसे वो सीखने लगे तो वह काफी सारे एक्सपर्ट्स से मिलने लगे.और उमेर उनको देखते थे कि कैसे काम करते हैं वह लोग और वह कौन सी चीज है.जिससे वह अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त कर रहे हैं.वहीं पर उमेर अपने लीडर से मिले जिनका थोड़े दिनों में गोवा में इवेंट था.जिसमें उमेर जाना चाहते थे और उमेर को अच्छी तरह से मालूम था अगर मैं इस इवेंट में गया तो कुछ ना कुछ सीख कर आऊंगा.लेकिन गोवा जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे और इस बार पापा का कार्ड दोबारा से स्वाइप नहीं कर सकते थे.
उन्होंने सोचा कि पापा को बोल देता हूं कि गोवा जाना है इवेंट के लिए कुछ पैसे दे दो . उन्होंने बोला और उनके पापा मान गए लेकिन मम्मी ने मना कर दिया वह रोते रहे चिल्लाते रहे और सब को बोला कि अगर मैं इस इवेंट मैं चला जाऊं तो बहुत कुछ सीख कर आऊंगा और अपनी जिंदगी में कुछ कर पाऊंगा लेकिन उन का जवाब बदला नहीं.
आइए जानते हैं उमेर कैसे इवेंट में गए-
उनके मेंटर थाईलैंड दूसरी बार दिल्ली में होने वाला था उमेर ने सोचा इस बार नहीं गयातो गलती हो जाएगी बहुत बड़ी उन्होंने सोचा कि मेरे पास पैसे नहीं है कैसे जाऊं क्योंकि जो उनकी पहली कमाई थी वह उनके बैंक में नहीं आई थी.उनकी पेमेंट को आने में 3-4 दिन बचे थे. फिर अगले दिन उमेर के एक दोस्त ने पैसे दिए और बोला कि जब तेरा मन हो तब वापस कर दियो.उमेर ने बिना किसी को बताए घर से सुबह सुबह इवेंट के लिए निकल गए क्योंकि इवेंट का टाइम सुबह 10 बजे था
उन्होंने यह इवेंट अटेंड करा और उनको वहां से काफी चीजें सीखने को मिली जब वह शाम को घर वापस आए तो उनकी मम्मी ने उनको बहुत कुछ बोला और सुनाया भी लेकिन उनकी मम्मी को शक हो गया था कि यह कुछ कर रहे है और अब कुछ बन जाएगा अपनी लाइफ में !अगले दिन उनकी मम्मी ने उनको जाने के लिए मना नहीं कराउन्होंने खुद से बोला जा चले जा जहां जाना है तेरे को फिर वह गए और काफी कुछ दोबारा सीख कर आए.और जो उनकी दूसरी कमाई थी वह थी 25000 उन्होंने उस कमाई में से पहले अपने दोस्त को वापस करें जिन्होंने उनकी मदद करी थी
अगर वह उस वक्त मदद नहीं करते तो वह जा नहीं पाते. बाकी के बचे हुए पैसे उन्होंने अपने माता-पिता को दिए और उनके माता-पिता ने कुछ अच्छी बातें बोली उनको यह देखकर उमेर को एक बात समझ आ गई थी अगर इस समाज के अंदर रहना है तो पैसा चाहिएफिर वह काम करते गए और उन्हें रिजल्ट मिलने लगे और जो उनकी जर्नी 80रुपए से शुरू हुई और उनका 2020 का टर्नओवर था वह था 50लाख.
आइए जानते हैं वह आजकल क्या कर रहे हैं-
जिसमें वह उस्ताद थे वह थी एफिलिएट मार्केटिंग और वह उसी चीज को सीखने गए जिससे उन्हें काफीनॉलेज मिली आज उसी वजह से उनका इतना बड़ा टर्नओवर है.उनका हिंदुस्तान टाइम्स जैसे अखबारों में विज्ञापन आया हुआ है.और वह काफी जगह लोगों की इंस्पिरेशन बन रहे हैं . जैसा कि आपने देखा उमेर ने कभी भी हार नहीं मानी वह एक मैं फेल हुए उन्होंनेदूसरी चीज ट्राई करी.ऐसे ही करते करते वह आज इतने पैसे कमा रहे हैं.अगर आपको इससे कुछ मोटिवेशन मिला है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
अगर आप भी उमेर की तरह ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं मैं आपको ट्रेनिंग के द्वारा बताऊंगी कि आपको कैसे घर बैठे पैसे कैसे कमाने हैं.
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.