अंग्रेजी सीखने के 5 आसान और मज़ेदार तरीके !!! 5 Easy and fun ways to learn english…
हेलो मैं हिमांशी आज मैं आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रही हूं जो कि हमारी जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण हो चुकी है जैसे कि अगर हम कहीं पर इंटरव्यू देने जाते हैं या हमें किसी से बातचीत करनी होती है तो अधिकतर लोग आजकल अंग्रेजी में ही बात करते हैं. आज मैं आपको एक ऐसी 5 टिप्स के बारे में बताने जा रही हूं जिसका प्रयोग करके धीरे-धीरे इंग्लिश सीख सकते हैं और अगर आप वही टिप्स का यूज़ करें अपने डेली रूटीन में तो आप अंग्रेजी आराम से सीख सकते हैं. तो आइए स्टार्ट करते हैं
1. लिसनिंग– सबसे पहले आप सुनना स्टार्ट करें जैसे आपके सामने कोई टॉक्स या कोई न्यूज़ इंग्लिश में आती है तो आप उसे एक मेडिटेशन की तरह सुने. अगर आप इसे मेडिटेशन की तरह सुनेंगे तो सुनी हुई चीजें सारी आपके लिए अवेयरनेस(awareness) है. जैसे कि आप देख सकते हैं जब एक बच्चा पैदा होता है तो सबसे पहले वह सुनना स्टार्ट करता है तो आप भी पहले सुनना स्टार्ट करें आपको एक बार नहीं समझ आएगा दो बार नहीं समझ आएगा तीसरी बार आपको धीरे-धीरे समझ आने लगेगा. जो आप सुनेंगे वह आपके माइंड में डिवेलप(develop) होने लगेगी. और इससे आपको समझने में आसानी होगी.
2. स्पीकिंग– आप बोला सीखिए चाहे आप गलत बोलो लेकिन बोलो. 1 दिन आपके ऊपर 50 लोग मजाक उड़ाएंगे. दूसरे दिन 100 लोग उड़ाएंगे. तीसरे दिन 500 लोग उड़ाएंगे. लेकिन आप को रुकना नहीं है आपको बोलते जाना है फिर धीरे-धीरे आपको पता चलता रहेगा कि कैसे अंग्रेजी में बोलना चाहिए. आपको अंग्रेजी बोलने की आदत छोड़नी नहीं है आपको अपने डेली रूटीन में बोलते जाना है क्योंकि अगर आप रोज बोलते गए तो आप की एक आदत बन जाएगी और वह आदत आपकी अंग्रेजी सुधारने में मदद करेंगी. आपको कभी भी अंग्रेजी में बोलना नहीं छोड़ना है अंग्रेजी में चाहे लोग कुछ भी बोलो आपका एक दिन गलत होगा दूसरे दिन गलत होगा. तीसरे दिन अपने आप ठीक होगा. अगर आप चाहें आप इसका अलार्म या रिमाइंडर भी लगा सकते हैं. ताकि आपको याद रहे कि मुझे रोज इंग्लिश बोलनी है.
3. रीडिंग- जैसे कि बच्चा होता है वह सबसे पहले सुनता है फिर वह सुनकर बोलता है उसके बाद जब मैं स्कूल जाता है तो वह पड़ता है. इसी तरीके से आपको रोजाना एक अखबार लेना है और उसको तेज तेज पढ़ना है. क्योंकि जब आप अंग्रेजी में अखबार पड़ेंगे तो जब वह आप तेज बोलेंगे वह आवाज आपके कानों तक जाएगी. आपकी जीभ ट्रेंड हो जाएगी और आपके दिमाग में एकदम सही शब्द जाएंगे. जब आप पूरी एनर्जी के साथ बात करेंगे अब आपका पूरा शरीर का शामिल(involvement) रहेगा. इसे आप जल्दी सीख जाओगे.
4. लिखना- आप अपना एक रोजाना एक पेज लिखने का रूटीन बना लो और उस इंसान से चेक कराओ जिसको अंग्रेजी अच्छी आती है जिसे क्या पता चल जाएगा क्या आपकी कहां गलती हो रही है और आप ठीक लिख पा रहे हो या नहीं.
5. सोचना– जब भी आप सोचते हो हमेशा अंग्रेजी में सोचो जैसे कि आप कभी खाली बैठे हो कोई भी बात हो या कुछ भी हो उसे हमेशा अंग्रेजी में सोचो जिससे कि आपकी अंग्रेजी भी सुधरेगी और आप अच्छे से बोल पाओगे.
नोट- अगर कोई सेकंड सोर्स ऑफ इनकम बनाना चाहता है या अगर कोई जॉब करता है और उसकी वह जॉब से सैलरी पूरे नहीं हो रही है और वह दूसरी इनकम बनाने की तलाश में है तो आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर मैसेज करके मेरे से पूछ सकते हैं कि कैसे क्या करना है मैं आपको बताऊंगी.
धन्यवाद आपका दिन शुभ हो..
अगर आपको ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो हमारे पिछले आर्टिकल पढ़ सकते हैं
great