GMAIL पर भी भेजे FREE ME GROUP EMAILS बड़ी ही आसानी से जानिए कैसे !!
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी एक बार फिर से आपका स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉग पर दोस्तों हम जीमेल (Gmail) या ईमेल (email’s) भेजते हैं अगर हमें एक ही जीमेल बार-बार एक से अधिक व्यक्तियों को भेजना होता है तो एक एक कर कर बारी बारी से भेजना पड़ता था इस काम में बहुत समय लगता था जिससे यह काम बहुत बोरिंग लगने लगता था तो दोस्तों आज मैं आपको ऐसी जानकारी दूंगा जिससे आप ग्रुप चैट की तरह ही ग्रुप मेल (group email) बड़ी ही आसानी से और एक से व्यक्तियों को एक साथ भेज पाओगे। दोस्तों पूरी जानकारी जाने के लिए हमारे साथ ब्लॉक पर बने रहें।
जीमेल (Gmail) पर कौन सा फीचर मौजूद है ग्रुप ईमेल्स (email)का?
दोस्तो जैसे हम कोई भी चैटिंग एप्स पर ग्रुप क्रिएट कर ग्रुप चैट करते हैं उसी तरह जीमेल (Gmail) पर भी एक फीचर है जिसमें एक ग्रुप ईमेल (Group email’s) बनाकर कर ईमेल (emails) कर सकते हैं ।
जिसके लिए मैं कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे:-
जाने जीमेल (Gmail) पर कैसे भेजें लोगों को ग्रुप इमेज (group email’s)
दोस्तों आपको जीमेल पर ईमेल भेजने के लिए ग्रुप ईमेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक लेबल (Label) बनाना होगा। इस लेबल में आपको उन लोगों को जोड़ना होगा जिनको आपने मेल भेजने हैं। इस लेबल की सहायता से आप ग्रुप ईमेल भेज सकते हैं। मेल भेजने के लिए हम जिन जीमेल आईडी का उपयोग करते हैं उसी mail ID को इस लेबल में जोड़ा जाता है। या आप चाहे तो गूगल कांटेक्ट लिस्ट मैं भी ईमेल आईडी को जोड़ सकते हैं। फिर आप का लेबल आसानी से तैयार हो सकता है।
इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे वह इस प्रकार है:-
1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र (browser) में जाकर जीमेल (Gmail) को ओपन करना है फिर उसे साइन इन या लॉगइन करना है।
2. फिर आपको आपकी स्क्रीन के टॉप में दाएं तरफ में एक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और यहां से आपको कांटेक्ट (Contacts) को सिलेक्ट करना होगा।
3. फिर आपको इस पेज पर गूगल कॉन्टैक्ट्स (Google Contacts) लिस्ट दिखाई देगी ।
4. यहां पर आपको कांटेक्ट लिस्ट को सिलेक्ट करना है जिनको आपने ग्रुप मेल्स मैं जोड़ना चाहते हैं। उन कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करें और यहां पर नया ई-मेल जोड़ना हो तो उसकी उसकी ईमेल आईडी (email ID) को लगाकर ही जोड़ा जाता है
5.फिर आप अपने कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करने के बाद लेबल आइकॉन (label Icon) पर क्लिक करना होगा।
6. अब आपको क्रिएट लेबल क्लिक करना होगा और इसके बाद उस label को एक नाम दे।
जैसे अपने पर्सनल ग्रुप को अलग नाम दें और अपने काम काजी या ऑफिशियल ग्रुप को अलग नाम दे।
ताकि ग्रुप email भेजते वक्त भेजने में आसानी हो।
जाने लेबल (label) की सहायता से ग्रुप मेल (group email’s)कैसे भेजे ?
दोस्तों लेबल पर ग्रुप ईमेल भेजने के लिए आपको 3-step को फॉलो करना होगा वो इस प्रकार हैं-
1. अपने ब्राउज़र में जाकर जीमेल (Gmail) को ओपन करना होगा फिर कोई नया ईमेल (email) भेजने के लिए कंपोज (compose) पर क्लिक करना होगा।
2. फिर आपको जिन ग्रुप्स में ई-मेल को भेजना है उनका नाम लेबल टाइप करें
ग्रुप आ जाने पर उस पर क्लिक करके सेलेक्ट करें
3. जिस लेबल को अपनी सिलेक्ट किया है वहां अपने आप उनसे जुड़ी हुई जीमेल आईडी दिखाई देने लगेगी अब आप अपने मैसेज को टाइप करके उसे एक साथ एक से अधिक लोगों को मेल भेज सकते हैं।
दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे आगे शेयर जरूर करें अगर आपको अभी भी को समझना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के हम से पूछ सकते हैं।