आखिर क्या है DOGECOIN, कैसे उपयोग, कैसे खरीदें?-WHAT IS DOGECOIN AND HOW TO INVEST IN DOGECOIN IN HINDI
DOGECOIN एक प्रकार की छदम मुद्रा है। इसका निर्माण 2013 में हुआ। DOGECOIN का प्रतीक चिन्ह शिबाइन नामक कुत्ते की प्रजाति के मिम से लिया गया है जिसका प्रतीक चिन्ह (डी) रखा गया है
यह एक ऐसी भुगतान प्रक्रिया है जो की आसानी से जल्द पूरी होने वाली, मजेदार व बैंकिंग शुल्क से मुक्त प्रणाली है।
प्रतीक चिन्ह-D
DOGECOIN का अर्थ-रुपए लगाने से ज्यादा समुदाय तैयार करना है।
आप इसे समुदाय की तरह देखे तो अच्छा रहेगा।
DOGECOIN के FOUNDER (संपादक ):-
- -जैक्सन पॉलमर-एडोबी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
- -बिलि मेरकस-आईबीएम (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
जैक्सन पॉलीमर-ने सर्वप्रथम DOGECOIN के बारे में टिप्पणी करनी शुरू की। अपनी टिप्पणी में लिखा कि डोज कॉइन दुनिया की दूसरी बड़ी भुगतान प्रणाली बन सकती है। इस टिप्पणी पर दुनिया भर से लोगों ने समर्थन किया। इतना ज्यादा समर्थन मिला की जैक्सन पॉलमर ने DOGECOIN डॉट कॉम नामक डोमेन खरीद लिया। और इस डोमेन को भी विश्व भर से लोगों ने समर्थन किया और इसके बारे में खोजबीन शुरू कर दी। जिसके कारण जैकसन पॉलीमर ने DOGECOIN पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि जो कोई भी DOGECOIN को वास्तविकता में लाने के लिए मदद कर सकता है वह मुझसे संपर्क स्थापित करें। इसके बाद कई माह के बाद बिल्ली मेरकस ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया।
पर दोनों ने मिलकर DOGECOIN पर काम करना शुरू कर दिया। कड़ी मेहनत और परिश्रम करके DOGECOIN वास्तविकता में लेकर आए।
वास्तविकता में आने के बाद इस क्रिप्टो करंसी ने काफी प्रसिद्धि हासिल की।
DOGECOIN नामक क्रिप्टोकरंसी जल्द ही रेडीट नाम के ऐप पर काफी प्रसिद्ध हुई।
सन 2017 के प्रारंभ में DOGECOIN पूरी मार्केट बहुमूल्यता मात्र 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी।
जोकि सन 2017 के अंतिम माह में 2 मिलियन डॉलर से 2 बिलीयन डॉलर हो गई।
लेकिन 2017 के बाद इस क्रिप्टो करेंसी को ज्यादा अहमियत नहीं दी गई।
लेकिन अब वर्तमान समय में काफी सुधार आया है जिसके प्रमुख दो कारण हैं-
- एलोन मस्क-
- रेडिट के उपयोगकर्ता-
- dogecoin news एलॉन मस्क -पिछले कुछ सालों से DOGECOIN पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। इस टिप्पणी को विश्व भर के लोगों ने सराहा है
रेडिट के उपयोगकर्ता -ने DOGECOIN को उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए दो समूह का निर्माण किया है।
1.वाज स्ट्रीट बीट
2. सतोषीयस ट्रीट बीट
यह दोनों समूह मिलकर DOGECOIN का संचालन करते हैं
रेडिट के इन दोनों समूह का लक्ष्य है कि DOGECOIN पर प्रति व्यक्ति का खर्च $1 हो।
लेकिन वर्तमान मूल्य मात्र 0.06 डॉलर है लेकिन यह भी अब तेजी से बढ़ने लग गया है।
रेडिट ने जिन लोगों ने कॉइन खरीदना है उनका एक समूह बनाया है।
वर्तमान में इन समूहों के सदस्यों ने DOGECOIN पर एक कड़ा फैसला लिया है कि जब तक कॉइन की कीमत$1 प्रति व्यक्ति नहीं हो जाती तब तक इसे मार्केट में नहीं बेचा जाएगा।
-
दोस्तों हमें DOGECOIN में रुपए क्यों लगाने चाहिए और इससे हमें क्या लाभ होता है-
दोस्तों DOGECOIN को खरीदना इसे समुदाय की तरह देख सकते हैं-जिसका कारण है कि जो लोग DOGECOIN से जुड़ रहे हैं उनका एक संगठन तैयार हो रहा है।
DOGECOIN के द्वारा विश्व में पहली समस्या विंटरओलंपिक्स में उत्तीर्ण हुई टीम जमैकन बोबसले टीम के पास आगे खेलने के लिए रुपए की कमी पड़ गई जिसके कारण टीम मैनेजमेंट के सदस्यों ने DOGECOIN से मदद गुहार लगाई
ऐसे समय में DOGECOIN के सदस्यों ने मिलकर 50 हजार अमेरिकी डॉलर की मदद राशि प्रदान की जिसकी वजह से टीम आगे खेल पायी।
-
DOGECOIN ने ऐसी कई समस्याओं का निदान किया है-
अब वर्तमान में DOGECOIN के सदस्यों ने मिलकर कीनिया जैसे राष्ट्र जहां पर पानी की कमी है इस कमी को पूरा करने के लिए पानी की उचित व्यवस्था के लिए पहल की है।
DOGECOIN के मुख्य दो कार्य हैं जो कि इस प्रकार हैं-
1.फंडरेजिंग-यह एक धन उपलब्ध करवाने वाला साधन है जो की विशेष उदेस्यो के लिए धन इकठ्ठा करता है
2. सोशल क्यूज-समाजिक कारणो में गरीबी से लड़ने घोटाले रोकना नागरिकता अधिकार ,वकालत शामिल होतै है
-
DOGECOIN से लोगों ने काफी गलत फायदा उठाया है-
एलीग्स ग्रीन नामक व्यक्ति ने रेन कैंडिड नामक संस्था को काफी बड़ी-बड़ी राशि का दान दिया।
जिसके कारण DOGECOIN के समुदाय में एक बड़ा नाम ऊपर के आया।
एलिग्स ने लोगों से अपील की मुझे DOGECOIN से 2-4 मिलियन अमेरिकी डॉलरकी जरूरत है –
इसने DOGECOIN से करीब 14 से 28 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। कुछ समय के बाद पता चला कि यह एक घोटाला था।
इसकी वजह से DOGECOIN में काफी भारी मात्रा में बड़ा नुकसान हुआ।
उस वर्ष इससे संबंधित कई घोटाले सामने आए।
-
DOGECOIN खरीदने में आ रही कई समस्याएं इस प्रकार है-
दोस्तों इसकी सप्लाई केवल dogecoin stock 100 बिलियन ही है।इसमें काम कर रहे सदस्यों ने फैसला लिया है कि प्रतिवर्ष केवले 5 बिलियन DOGECOIN का ही निर्माण होगा। DOGECOIN का सॉफ्टवेयर बहुत पुराना है। और अब तक भी इसका अपडेटर तैयार नहीं किया गया है।डज कोइन में बिटकॉइन की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।और वर्तमान में अब इस पर ज्यादा कोई पहल नहीं की गई है।यदि यूफोरिया खत्म हो जाता है तो इसमें भारी गिरावट आ जाती है।क्रिप्टो करेंसी-कभी भी सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेट नहीं होती है-तो आप लोग संभल कर इसका उपयोग करें
-
DOGECOIN के फायदे:-
दोस्तों DOGECOIN को हम सभी नॉर्मल एंड्रॉयड डिवाइस मैं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
DOGECOIN -मेक, आई.ओ.एस, एंड्राइड डिवाइस
बिटकॉइन-ए.आई.एस डिवाइस
हमें बिटकॉइन कि तरह कोई निश्चित डिवाइस खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
दोस्तों इस क्रिप्टो करेंसी DOGECOIN का विश्व में चौथा स्थान है। जो कि पहले गिनती में भी नहीं था।
-
भारत में DOGECOIN को कैसे खरीदे- HOW TO BUY DOGECOIN IN INDIA:-
दोस्तों भारत में DOGECOIN आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड मोबिक्विक वॉलेट, बैंक ट्रांसफर भीम और आइएमपीएस ट्रांसफर के जरिए खरीद सकते हैं।
dogecoin value वर्तमान में अब इसके मार्केट मूल्य केवल 0.6099
है जो किया वो तेजी से बढ़ने की कगार पर है।
दोस्तों DOGECOIN ने अपनी पहली सबसे बड़ी उपलब्धि 5 मई 2021 को प्राप्त की जिसमें इसका मुल्य 85,319,348,523 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया ।
वर्तमान में DOGECOIN का मूल्य इस क्रम में निम्न प्रकार से है-
- एक DOGECOIN =49.35 रुपए हैं
- दो DOGECOIN = 99.84 रुपए हैं
- तीन DOGECOIN =149 . 84 रुपए हैं
dogecoin price inr dogecoin chart&₹44.83 (2%)
dogecoin price in india DOGECOIN का मूल्य=₹42 से 57 रुपए तक है।
How to invest in dogecoin in hindi :-
दोस्तों DOGECOIN में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहलेआपकोअपने मैक,IOS ,नार्मल एंड्राइड डिवाइस के प्लेस्टोर को ओपन करना है इसके बाद ऊपर सर्च बार पर क्लिक करना है फिर उसमें WAZIREX या COINSWITCH लिखना है और सर्च होने के बाद WAZIREX या COINSWITCH नामक एप्प को इंस्टॉल करना है एप्प इंस्टॉल करने के बाद WAZIREX या COIN SWITCH एप्प को ओपन करना है और सर्च बार में DOGECOIN लिखकर सर्च करना है और DOGECOIN INR क्लिक करना है और इसके बाद आप देख सकते है की DOGECOIN का आज PRICE कितना है
DOGECOIN के वेरीफिकेशन में सबसे पहले आप को मोबाइल नंबर ,देना है उसके बाद आप को आपना ईमेल ,अकाउंट की जानकारी देनी है इसके बाद आपको अपनी महत्व पूर्ण जानकारी देनी है जैसे की -आप कोनसी COUNTRY से BELONG (से हो ) बताना है और आप जहाँ रहते हो उस COUNTRYका नाम दर्ज करना है और वेरीफाई कर देना है
KYCनाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद दो ऑप्शन आते है जो की आप से पूछते है की आप कोनसी KYC लेना चाहते है ;-
1 PERSONAL {अपने निजी उपयोग }के लिए
2 COMPANY {आपने व्यवसाय के लिए }
पर्सनल के लिए सबसे पहले आप को निनलिखित जानकारी प्रदान करनी होगी –
1. आपना नाम 2. छोटा नाम[SIR NAME ]3. पिता का नाम 4. अंतिम नाम [LASTNAME]5. अपनी जन्म तिथि [DOB]6. आपना पता {ADDREES }7. स्टेट[राज्य ] का नाम जहां आप निवास करते है8. DISTRICT पिनकोड 9. PANCARD की दो फ़ोटो अपलोड की निचे दर्शाया गया है 10.अपने आधार की दो फोटो जो की निचे दिखाया गया है और अंत में निचे दिए गए SUBMIT[सबमिट]ऑप्शन पर क्लिक करना है
इन सभी जानकारी के बाद आप DOGECOIN से लाभ प्राप्त कर सकते है |
इस प्रकार आप dogecoin में इन्वेस्ट कर सकते हैं और भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं dogecoin कोई एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जो कि आने वाले समय में काफी पॉपुलर और प्रसिद्ध होने वाली हैं ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं तो अगर आप भी dogeecoin में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको यह हमारा ब्लॉग अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद