GNM Nursing Rajasthan Online Form 2024 Admission 2023-24 : Last Date, Online Process, Eligibility, Results Dates Etc. राजस्थान में जीएनएम कोर्स के लिए आवेदन यहां से करें। और जीएनएम के लिए योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां से जानें।
GNM Nursing Rajasthan Online Form 2024 इस वेबसाइट से जो भी आर्थिक मदद मिलती है उसे हम जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क किताबें देने में उपयोग में लेते है। वेबसाइट को जितना हो सके शेयर करें। Contact@9982840828(Whatsapp Only)
GNM Nursing Rajasthan Online Form 2024 GNM Rajasthan Admission 2023-24 : Rajasthan GNM Admission is Started. Gnm Admission is entirely based on merit. GNM Rajasthan counseling and selection process is organized and conducted by the Department of Medical, Health and Family Welfare, Government of Rajasthan. Admission will be open from December 10, 2023.
जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतू संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी हो चूकी है। आनलाईन आवेदन आमंत्रित किऐ गऐ है। आवेदन शुरू होने की दिनांक 10/12/2023 और अंतिम दिनांक 25/12/2023 है।
gnm nursing rajasthan gnm nursing rajasthan fees gnm nursing rajasthan 2023 gnm nursing rajasthan admission last date
जीएनएम के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?(What is Eligibility Of GNM Rajasthan/ Rajasthan GNM Eligibility)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर से अथवा इसके द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड सीनियर सैकेण्ड्री परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है। जीव विज्ञान वर्ग जिसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बाॅयोलाजी शामिल है, विषय ग्रुप के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देय होगी, यदि उपरोक्त विज्ञान वर्ग के योग्यता वाले अभ्यर्थी किसी वर्ग/श्रेणी में उपलब्ध नही होंगे, तो शेष रिक्त रही सीटों हेतू अन्य विषय वर्ग से उतीर्ण उसी जाति वर्ग/श्रेणी के अभ्यर्थियों को सम्मिलित कर मेरिट के आधार पर चयन किया जा सकेगा। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य है।(अंक तालिकाओं की सत्यापित प्रति, यदि पूरक परीक्षा उतीर्ण हो, तो दोनों परीक्षाओ की, अंक तालिकाऐं आनलाईन आवेदन के साथ स्केन कर अपलोड करें)
जीएनएम के लिए आयु सीमा क्या है ?(What is the Age Criteria of GNM Rajasthan ?)
दिनांक 31.12.2023 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष – पुरूषों हेतू तथा न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 34 वर्ष महिलाओं हेतू होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जावेगी। विभागीय कोटे में प्रवेश हेतू स्थायी कार्मिक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी किन्तु स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
जीएनएम राजस्थान में कुल पदों की संख्या कितनी है ?(How many Post Are Available in GNM Rajasthan)
कुल सीटों की संख्या/संस्थाओं की संख्या परिवर्तनीय है। निर्धारित समय पर काउंसलिंग से पूर्व विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। विभागीय वेबसाईट नीचे दी गई है। और हमारे व्हाटसअप्प चैनल और टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।
पाठ्यक्रम की अवधि(Course Timing)
3 वर्ष जिसमें 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है। जीएनएम प्रशिक्षण की अविध चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थाई कार्मिकों के लिए भी तीन वर्ष निर्धारित है।
फीस(Fees)
राजकीय प्रशिक्षण फीस – 10000 रूपऐ प्रतिवर्ष
निजी प्रशिक्षण स्कूल – 50000 रूपऐ प्रतिवर्ष
काउंसलिंग फीस – 500 रूपऐ
Official Website – www.rncjaipur.org / www.rajswasthya.nic.in