Punjab new chief minister charanjit singh channi biography in hindi | education, networth, wife, cast

[ Charanjit singh channi wife, charanjit singh channi cast,charanjit singh channi son,charanjit singh channi contact number,charanjit singh channi office address,charanjit singh channi biography,charanjit singh channi age,charanjit singh channi education,charanjit singh channi networth,charanjit singh channi wiki,charanjit singh channi cm,charanjit singh channi twitter,charanjit singh channi instagram,charanjit singh channi biography in hindi,चरणजीत सिंह चन्नी जीवन परिचय,charanjit singh channi lifestyle  ]

charanjit singh channi biography in hindi


 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी  दोस्तों आज हम ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करेंगे जिनको हाल ही में  मुख्यमंत्री बनाया गया जी हां आज हम बात करेंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी   तो शुरुआत करते हैं 

पूरा नाम – चरणजीत सिंह  चन्नी

उपनाम –  चरणजीत

उम्र -48 वर्ष वर्तमान

जन्मतिथि-1 मार्च 1963

पत्नी का नाम-कमलजीत कौर

बेटे का नाम-

भूमिका – राजनेता

संस्था-  पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी

योग्यता – स्नातक 

राष्ट्रीयता- भारतीय

जाति-   रामदासिया

राशि-  मेष

धर्म- सिख

चरणजीत सिंह चन्नी जीवन परिचय

चरणजीत सिंह चन्नी  पंजाब के नवनिर्वाचित  वर्तमान मुख्यमंत्री है  इनका जन्म 1 मार्च 1963 को पंजाब में एक छोटे से गांव भंजोली में हुआ  चरणजीत सिंह चन्नी  काफी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं   अग्रिम के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो आपको बता दें  यह पंजाब के तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण मंत्री भी रह चुके हैं और चमकौर साहिब विधानसभा सीट से तीन बार कांग्रेस के विधायक बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ  चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री पद 19 सितंबर 2021 को संभाला है 

charanjit singh channi biography in hindi

चरणजीत सिंह चन्नी अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और उनके जीवन में मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य भी लिखा हुआ था  तभी आज उनको  मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला  क्योंकि अभी अभी कैप्टन अमरिंदर सिंह जोकि  पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं  उन्होंने जैसे ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया  उसके बाद  चरणजीत सिंह चन्नी  का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आया  उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी काफी चर्चा में आ गए हैं और शायद उनका कांग्रेश के प्रति प्रेम लगन  और मेहनत आज रंग ले आई है  पंजाब को एक  मेहनती मुख्यमंत्री मिला है  तो आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ और बातें 

चरणजीत सिंह चन्नी  का परिवार 

चरणजीत सिंह चन्नी के अगर परिवार की बात करें  तो इनका भी हंसता खेलता परिवार है इनकी पत्नी का नाम कमलजीत कौर है  इनके दो बेटों का नाम नवजीत सिंह रंजीत सिंह है  और इनका निवास स्थान  खरड़  एसएस नगर  पंजाब है चरणजीत सिंह चन्नी  सिख परिवार से इनकी जाति charanjit singh channi cast रामदासिया हैं

चरणजीत सिंह चन्नी की शिक्षा charanjit singh channi education :-

उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए की उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की एलएलबी किया  बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार रहे हैं 

charanjit singh channi net worth :-

अगर इनकी कमाई की बात करें  तो लगभग  charanjit singh channi net worth 14 करोड रुपए है  और इनकी संपत्ति के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है  इनका बहुत अच्छा बिजनेस चलता है 

charanjit singh channi phone number 98144-60054, 0160-2280054

अग्रिम के फोन नंबर की बात करें  तो इनका फोन नंबर अब तक तो यह था 98144-60054, 0160-2280054  पर आप मुख्यमंत्री बनने के बाद इनका नंबर बदल जाएगा

charanjit singh channi carrier

चरणजीत सिंह चन्नी  जैसे-जैसे राजनीतिक कैरियर में आते गए वैसे ही  वैसे ही उनको  जीवन में बहुत सारी दुविधा का सामना करना पड़ा जिंदगी में बहुत सारे विवादों से सामना हुआ  2018 के अंदर एक झगड़े के बीच में फैसला कराने के लिए उन्होंने सिक्का उछाल कर निर्णय किया पूरी है दृश्य कैमरे में कैद हो गया था और जिस की खबर सोशल मीडिया पर आ गई और बाद में उनको बहुत शर्मिंदा होना पड़ा पर इसके पीछे मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इरादा केवल अलग ढंग से तरीके से चुनाव कराने का था 

एक बार एक बार ऐसे ही  जब उनको मंत्रिमंडल में शामिल होना था शामिल होने के बाद कुछ दिनों के बाद किसी पंडित की सलाह पर राजनीति में लाभ प्राप्त करने के लिए अपने पुराने घर में पूर्व की दिशा से प्रवेश करने के लिए अपने घर के बाहर अवैध रूप से मार्ग का निर्माण किया जिसे नगर निगम के द्वारा कुछ समय के बाद हटा दिया गया था और कई बार उन पर अवैध रूप से खनन करने के आरोप लग चुके हैं

अगर आपको यह  स्टोरी पसंद आई तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर कोई चीज हम से छूट गई है हमें कमेंट करके बताएं 

धन्यवाद

यह भी पढ़ें

chandan mitra biography in hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *