Srikar Bharat का जीवन परिचय । Srikar Bharat Biography in hindi biography | rcb,stats,wife,wicketkeeper,
ks bharat ,ks bharat rcb,ks bharat age,ks bharat stats,ks bharat batting,ks bharat wife,ks bharat ipl team,ks bharat in england,ks bharat instagram,ks bharat twitter,ks bharat wicket keeper,
Srikar Bharat का जीवन परिचय । Srikar Bharat Biography in hindi:-
पूरा नाम-कोना श्रीकर भरत
उपनाम-के. एस. भरत
Srikar Bhara age:-
जन्मतिथि-3 अक्टूबर 1993
जन्म स्थान-विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश,(भारत)
भारतीय क्रिकेटर-दाएं हाथ के ओफ ब्रेक गेंदबाज
Srikar Bhara batting:-
बल्लेबाजी-दाएं हाथ के बल्लेबाज
भूमिका-विकेटकीपर
घरेलू टीम-आंध्रा, दिल्ली डेयरडेविल्स, आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन 11, इंडिया ए, इंडिया बी, रेस्ट ऑफ इंडिया, इंडिया ब्लू, इंडिया रेड, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
जर्सी नंबर-
राशि-कुंभ
धर्म-हिंदू
योग्यता-स्नातक
स्थिति-विवाहित
राष्ट्रीयता-भारतीय
पसंदीदा खिलाड़ी-viratkohli (कप्तान भारतीय टीम)
पसंदीदा खेल-क्रिकेट
पसंदीदा भोजन-समुंद्री
पसंदीदा मैदान-मुंबई
पसंदीदा चित्रकारी-टैटू (शारीरिक चित्र)
पिता का नाम-श्रीनिवास राव (नवल डॉकयार्ड में कार्यरत)
माता का नाम-श्रीमती कोना देवी (ग्रहणी)
संतान-मोनागहनालोकेश
Srikar bharat wife:-
पत्नी का नाम-अंजलि
कोच का नाम-श्रीमान जय कृष्ण राव
आइए दोस्तों जानते हैं, की भरत ने अपने जीवन मैं क्रिकेट कब खेलना शुरू किया। दोस्तों भारत ने 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पढ़ाई के साथ साथ है पूरा करने में एकाग्र हो गए।
भरत के पिता ने 12 साल की उम्र में ही भरत को क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया। यहां भरत अपने कोच जे कृष्ण राव से पहली बार मिले जे कृष्ण राव ने सबसे पहले भरत की बल्लेबाजी का तरीका देखा। उन्होंने भरत के क्रिकेटर बनने की मेहनत और लगन को देखकर उन्होंने भरत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया।
भरत ने भी अपने कोच की बातों को एकाग्र ध्यान से सुना व कोच के द्वारा बताई गई अपनी सभी कमियों को दूर करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत वह लगन से क्रिकेट के साथ साथ है अपनी पढ़ाई को भी पूरा किया। भरत ने अपनी बल्लेबाजी करने में आ रही सभी कमियों को दूर किया। जिसके कारण एकेडमी ने उन्हें आगे एक लोकल क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर दिया इस मैच मैं भरत ने काफी अच्छी तरह से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
Srikar bharat stats:-
इसके बाद आंध्र प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के चुनाव कर्ताओं ने भारत का नाम विजय हजारे ट्रॉफी की सूची ए में दर्ज करवाया। भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में सोचिए के लिए अपना पहला डेब्यू मैच आंध्र प्रदेश की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ बेंगलुरु में 20 फरवरी 2012 को खेला लेकिन इस मैच में भारत ने केवल 1 रन ही बनाया और क्लीन बोल्ड हो गए इस मैच मैं अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण भरत अपने आप से काफी निराश हो गए।
लेकिन भरत ने अपने अंदर के क्रिकेटर को मरने नहीं दिया मैं उसी जोश है उमंग से क्रिकेट प्रैक्टिस करनी दोबारा शुरू कर दी। इसके बाद भरत ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपना पहला डेब्यू मैच आंध्र प्रदेश बनाम केरला चुडाप मैं 1 जनवरी 2013 को खेला काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद भरत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पीछे के सभी बुरे मैचो से एक सीख लेकर आगे बढ़ते चले।
भरत ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अपना पहला t20 डेब्यु मैच आंध्र प्रदेश की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ भद्रावती में 17 मार्च 2013 को खेला।
सूची ए के लिए के लिए अंतिम मैच हैदराबाद बनाम आंध्र प्रदेश से अलर मैं 3 अक्टूबर 2019। भरत ने रणजी ट्रॉफी के लिए अंतिम मैच सौराष्ट्र बनाम आंध्र प्रदेश की तरफ से अंगुल में 24 फरवरी 2020। भरत ने 2018 में अपना नाम इंडिया ब्लू टीम में दर्ज करवाया व भरत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में खेले।
आईपीएल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में भरत को श्रेयस अय्यर (खिलाड़ी भारतीय टीम) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में 10 लाखमें खरीदा।
भरत ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अंतिम टी-20 मैच आंध्र प्रदेश बनाम मुंबई मुंबई (महाराष्ट्र) मैं 19 जनवरी 2021 को खेला। सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए खेलते हुए भारत ने पांडुचेरी के खिलाफ तुम 30 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया।
भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए एक पारी में 308 रन मात्र 38 चौकों व छह छक्कों की मदद से 311 गेंद में बनाए। रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले भरत भारत(India) के एकमात्र खिलाड़ी है।
Srikar bharat ipl team:-
इसके बाद अब वर्तमान 2021 में विवो आईपीएल 2021 के आईपीएल ऑक्शन में विराट कोहली (कप्तान भारतीय टीम) की टीम आरसीबी (रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु) ने आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में 20 लाख में खरीदा।
भरत अपने माता-पिता से बहुत प्रेम करते हैं इसलिए उन्होंने उनका नाम टैटू के द्वारा अपने सीने पर खुदवाया है।
भरत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व कोच जे कृष्ण राव को दिया।
Srikar bharat wicket keeper:-
भरत ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में कड़ी टक्कर दी है।
Excellent blog thanks for guidance knowledgeable things
Nice