जाने आप मे कोरोना वायरस के लक्षण है या नहीं coronavirus symptoms
कोरोना वायरस coronavirus symptoms :-
दोस्तों भारत में अभी तक जितने भी करोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आए हैं वह बाहर की कंट्री से लौट कर आए हैं। उनमें यह वायरस देखा गया है ।
दोस्तों इस वायरस के लक्षण में मुख्यतः खांसी बुखार जुखाम से पहचाना जाता है
अगर आपको हल्की सूखी खांसी आए तो यह प्रदूषण के वजह से हो शकति है।
अगर आपको खांसी के साथ नाक से पानी बह रहा है सिंह का रही है तो यह एलर्जी कफ है।
अगर दोस्तों आपको खांसी जुखाम और बलगम आना आ रहा है तो यह किसी प्रकार का फ्लू सकता है।
ऐसा नार्मल ठंड या कोई वायरल की वजह से हो सकता हैं।
अगर अगर ऐसे लक्षण आप में हैं तो आपको कोई क्रोना वायरस नहीं है यह नॉर्मल वायरल है। जो बदलते मौसम के अनुसार होता रहता है।
अगर आपको तेज सूखी खांसी है और तेज बुखार है पूरे शरीर में दर्द महसूस होता है तो ही मुख्य यह उस करोना वायरस का लक्षण हो सकता है।।
इसलिए दोस्तों आप किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आए और अपना बचाव करें।
जाने बचाव के कुछ मुख्य लक्षण।
दोस्तों आपने अभी तक सैनिटाइजर का उपयोग करें मास्क लगाए हैं जैसे बचाव सुने होंगे
लेकिन मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आप इससे बचाव कर सकते हो आप महंगा सेनीटाइजर ना खरीद कर अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से सेपरेट फ्री सकते हैं जिसमें रबिंग अल्कोहल होता है जो एक सैनिटाइजर का काम करता है ।
Add caption |
अगर दोस्तों आपको बार बार खांसी या छिक आती है तो आप सीधा ही अपने दोनों हाथों को मुंह पर रखते और खास देते हैं या छिक् देते हैं इस तरीकों को आप को बदलना होगा अगर जब भीआपको खांसी या छीक आए तो आप अपनी बाजू का इस्तेमाल करें बाजू को अपने मुंह पर लाए और खास देना चाहिए क्योंकि उस जगह को आप बार-बार टच नहीं करते जिसे वायरस कम फैलेगा।