Mahant Baba Balak Nath Short Biography | बाबा बालकनाथ | कौन है बालकनाथ | Who is Baba Balaknath | Full Biography in Hindi
Mahant Baba Balak Nath
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही भाजपा में अब मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर कशमकश शुरू हो गई है। भाजपा में मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रमुख दावेदारों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, अर्जुनराम मेघवाल और सीपी जोशी तो वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस पंक्ति में मौजूद है।
आइए हम जानते इन सब के बारे में । धीरे धीरे हम इन सब दावेदारों की बात करेंगे। हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए धन्यवाद । पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
सबसे पहले हम ऐसे दावेदार की बात करेंगे जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नक्शे कदम पर चल रहा है और उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही एक नाथ संप्रदाय से संबंधित व्यक्तित्व रखता है और अपराध की दुनिया का यमराज भी कहा जाता है। कहा जा रहा है कि जिस तरह योगी आदित्यनाथ ने उतरप्रदेश में अपराध खत्म किया, और जिस तरह महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को खत्म ही कर दिया उसी तरह बाबा बालकनाथ को भी अपराधिक दुनिया का यमराज बताया जा रहा है।
Mahant Baba Balak Nath Short Biography इस पोस्ट के जरिए हम बाबा बालकनाथ के बारे जानेंगे जो बन सकते है राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदार
महन्त बालकनाथ को जन्त 16 अप्रैल 1984 को हुआ है। एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में अलवर से लोकसभा सांसद है। अब वर्तमान में अलवर में तिजारा विधानसभा चुनाव लड़ रहे है। और वर्तमान मे जीत भी गए है। वर्तमान मं वे मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर भी है।
बाबा बालक नाथ और नाथ सम्प्रदाय
बालकनाथ नाथ सम्प्रदाय के आठवें मुख्य महन्त है। महंत चांदनाथ ने 29 जुलाई 2016 को बालकनाथ उनके उतराधिकारी के रूप में घोषित किया था, समारोह में योगी आदित्यनाथ जी और बाबा रामदेव ने भाग लिया था। महंत चांदनाथ का निधन 17 सितंबर 2018 को हुआ था।
वर्तमान में बाबा बालकनाथ
बात करें वर्तमान की तो बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा, जोकि अलवर में है से विधानसभा सदस्य चुने जा चूके है। इससे पहले वे अलवर लोकसभा सीट से संसद सदस्य है। वह एक समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, वक्ता व आध्यात्मिक गुरू है। और मानवता के कल्याण के लिए दृढ है
Why is Baba Balak Nath famous?
माना जाता है कि बाबा बालक नाथ भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान कार्तिकेय के अवतार थे, जिनका जन्म सतयुग में राक्षस तारकासुर का विनाश करने के लिए हुआ था। वह देवी गंगा के प्रिय हैं और गुजरात के काठियावाड़ जूनागढ़ में एक पंडित विष्णु और लक्ष्मी के पुत्र के रूप में अपने सांसारिक निवास में आए।
Who is the MP of Alwar?
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2024: अलवर के सांसद महंत बालकनाथ सीएम पद के लिए भाजपा के शीर्ष उम्मीदवार के रूप में उभरे
Who is Baba Balak Nath in Rajasthan?
महंत बालकनाथ योगी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजस्थान के तिजारा निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान विधायक हैं। वह बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) के चांसलर हैं। वह हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें महंत भी हैं।