Sunny Garg | Sunny Garg story | sunny garg net worth |sunny garg wife | sunny garg company name
हेलो मैं हिमांशी आज मैं आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रही हूं जिसने कॉलेज के साथ-साथ पढ़ाई करके 20 दिनों में 7 लाख कमा लिए तो आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या किया जिससे उन्होंने पैसे कमा लिए तो आइए स्टार्ट करते हैं-:
नाम- Sunny Garg
उम्र- 23
प्रोफेशन- FOUNDER OF YOURSHELL.IN
Sunny Garg education (Sunny Garg की शिक्षा ) :-
फिर वो थोड़े दिन के बाद उसी कॉलेज के इवेंट में बैठकर 1st प्राइस रहते हुए नजर आए. उस टाइम बहुत कुछ सोच रहे थे कि अभी भी जिंदगी में बहुत कुछ करना बाकी है और मैं बहुत कुछ कर सकता हूं. मुझे इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए. उन्होंने काफी कॉलेज के इवेंट में भाग लिया और काफी में जीते भी और फाइनल लिस्ट भी रहे. यह सब देखकर Sunny Garg का टूटा हुआ कॉन्फिडेंस वापस आने लग रहा था जैसे उन्होंने सोचा था बिजनेसमैन बनने का जोश जागने लगा था.
Sunny Garg ने अपने सपने को पूरा करने के लिए क्या किया –
उन्होंने अपने सीनियर से बातें करी यूट्यूब पर वीडियो देखिए गूगल पर सर्च करो और यह सब देखने के बाद उन्हें यह समझ आ गई थी अगर बिजनेस करना है तो पहले आपको प्रॉब्लम को ढूंढना है(Finding a problem) और सुलझाना है(solve it) और फिर आगे उस पर काम करके पैसा कमाना है(later monetizing it).
वह कहीं ना कहीं अपॉर्चुनिटी को कैश करना सीख गए थे लेकिन वह मेजर प्रॉब्लम सॉल्व नहीं कर पा रहे थे. अगले दिन अपनी बुक्स और नोट उठाएं और निकल पड़े लोगों की तलाश में और उन्होंने अपने साथ कुछ लोग बिठाए और उनसे पूछा आप मुझे अपनी प्रॉब्लम बताओ जिसे मैं सॉल्व कर सकूं और एक स्टार्टअप खोल सकूं उस बात पर.
Sunny Garg को कौन सी प्रॉब्लम मिली सॉल्व करने के लिए-
उनको सिर्फ दो ही प्रॉब्लम मिली पहली थी गर्लफ्रेंड बनाना और दूसरी थी पी. जी(p.g). उन्होंने पी. जी वाली प्रॉब्लम को पकड़ा क्योंकि लोगों का बोलना था जब भी कोइ दिल्ली यूनिवर्सिटी आता है पढ़ने को तो उन्हें पी. जी ढूंढने में काफी दिक्कत होती है. Sunny Garg ने सोचा घर में कोई वेबसाइट बनाऊंगा तो मेरा टाइम वेस्ट होगा और सीजन निकल जाएगा क्योंकि 15 दिन ही बचे थे एडमिशन को तो उन्होंने हायर करें कुछ लोगो को बुलायाऔर कुछ दोस्तों को और पोस्टर छपवाए उसके बाद उन्होंने बात करी कुछ पी. जी वालों से उन्होंने एक ट्रिक लगाई.
आइए जानते हैं उस ट्रिक के बारे में-
Sunny Garg को कौन सी प्रॉब्लम आनी स्टार्ट हुई-
जैसे ही एडमिशन सीजन खत्म हुआ उनकी गाड़ी वही की वही आ गई जहां वह पहले थे क्योंकि अगले 1 साल तक किसी को भी पी. जी की जरूरत नहीं थी फिर उनको थोड़े दिन बाद कुछ फोन आने लगे और वह फोन थे उन लोगों को जिनको Sunny Garg ने पी. जी दिलवाया था और Sunny Garg को बहुत कुछ बोलने लगे क्योंकि जो पी. जी के मालिक थे उन्होंने पी. जी देते समय कुछ वादे करे थे जो वह अब पूरा नहीं कर रहे थे. Sunny Garg ने बात करने की कोशिश की मालिकों से लेकिन वह नहीं माने.
यह देखकर Sunny Garg को एक बात समझ आ गई कि हमें अच्छे पी. जी की जरूरत है Sunny Garg और उनके दोस्तों ने सोचा कि हमें अब एक अच्छा सा पी. जी खोलना है. लेकिन जो लोग Sunny Garg के साथ थे उनमें से ना ही किसी का हॉस्पिटैलिटी का बैकग्राउंड था और ना ही किसी का रियल एस्टेट और Sunny Garg खुद भी कभी पी. जी में नहीं रहे थे. उन्होंने अपने सी. ए(CA) से पूछा?
उनका सवाल था कि तुम्हें कितने बेड की जरूरत है और कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी उन्होंने बताया पैसा अरेंज हो जाता है अगर बिजनेस आइडिया अच्छा हो वह यह सुनकर अपने दोस्तों के साथ वापस अपने घर गए उन्होंने एक पैन लिया और एक कॉपी और इन्वेस्टमेंट कैलकुलेट करना स्टार्ट कर.दिया
जब उन्होंने कैलकुलेट करा तो उनका अमाउंट आया एक करोड़ फिर उन्होंने सोचा कि मेरे पेरेंट्स एक लाख भी मुझे नहीं दे सकते . फिर वह अगले दिन वापस अपने सीए(CA) के पास गए Sunny Garg ने बताया की एक करोड़ लगेंगे तो उन्होंने बोला ठीक है Sunny Garg यह देख कर काफी हैरान हो गए क्योंकि यह बहुत बड़ी राशि थी.
Sunny Garg और उनके सीए(CA) ने कैसे पैसों का इंतजाम कैसे किया –
कुछ दिनों बाद Sunny Garg के सीए(CA) का फोन आया और उन्होंने सन्नी से पूछा कि आपको स्टैंड अप इंडिया स्कीम के बारे में पता है. Sunny Gargने बोला हां सुना तो है फिर उनके सीए ने बोला कि हम उनसे पैसा लेंगे और मैं आपको थोड़ी देर में एक लिस्ट भेज रहा हूं और वह लिस्ट 750 पी.जी की थी. तो Sunny Gargने 1 महीने का टाइम मांगा क्योंकि उसमें बहुत सारे डॉक्यूमेंट इकट्ठा करने थे.
डॉक्यूमेंट इकट्ठा करने के बाद अगला उनका काम था बैंक में जाकर अप्लाई करना. वह पहले एक सरकारी बैंक में गए. वहां पर बैंक वालों ने टेबल टू टेबल भेज कर उनको ऐसे करते करते वह कब बहार आ गए उन्हें खुद नहीं पता चला और वहां पर उनका काम नहीं हुआ. ऐसे ही वो ट्राई करते करते हैं नोएडा के सरकारी बैंक में पहुंच गए जहां उन्हें एक रिचा नाम की मैडम मिली जिन्होंने उनका प्रोजेक्ट देखते ही बोला कि ठीक है मैं तुमको 35 लाख दे दूंगी.
लेकिन यह सुनकर Sunny Garg को विश्वास नहीं हो रहा था कि कोई मुझको इतनी बड़ी राशि कैसे दे सकता है और उन्हें जरूरत थी 1 करोड़ की तो आगे से रिचा मैडम ने बोला कि 4 दिन बाद बैंक में सेरिमनी है आप वहां पर आ जाना आपको पैसे मिल जाएंगे फिर वह 4 दिन के बाद बैंक में पहुंच गए 40 मिनट बाद उनका और रिचा मैडम का नाम स्टेज पर बुलाया जाता है
और वहां पर वह 35 लाख के बैंक का लेटर देते हैं और बोलते हैं कि आपका स्टैंड अप इंडिया के द्वारा लोन पास हो गया है उस पल उनको यह रिलायंस हो गया था कि 35 लाख आ गए 75 लाख भी आ जाएंगे. अगले दिन से उन्होंने लोगों से बातें करी काफी लोगों से उधार मांगे और उन्होंने अपना बिजनेस स्टार्ट कर दिया.
Sunny Garg को कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा-
उन्होंने 140 बैट्स(BEDS) से स्टार्ट किया और उन्हें 3 साल में काफी दिक्कत आई जैसा उनको हर साल पैसों की दिक्कत आने लगी काफी लोगों ने उनको धमकाने की भी कोशिश की और कुछ लोगों ने गालियां भी दी बच्चों के काफी शिकायतें आने लगी. 1 दिन Sunny Garg के घर वालों ने उनको बोला कि हम लड़की वाले को क्या बताएंगे कि हमारा बेटा पी. जी चलाता है यह सुनकर उनको काफी बुरा लगा.
लेकिन वह उत्साही थे अपने आइडिया को लेकर. वह 3 साल के अंदर उन्होंने 600 बेड तक पहुंच गए थे यह देखना उनके लिए काफी बड़ी बात थी. 3 साल में उनकी जिंदगी काफी बदल चुकी थी. उन्होंने अपने पी. जी के अंदर 600 बच्चों को रखा और उनके पैरंट्स(PARENTS) से बात करी.100 से ज्यादा लोग उनके पी.जी में काम कर रहे थे और जो उनका 3 साल का समय था.और sunny garg net worth 20 करोड़ थी !
Yourshell startup क्या है ?
Sunny Garg – CEO of yourshell startup
CO-founder of yourshell startup –शेफाली जैन व गौरव वर्मा
योर्शेल को स्टैन्ज़ा लिविंग से 2019 में जोड़ा गया |
वर्तमान में इसका हेडक्वार्टर {headquarter } दिल्ली{INDIA} में स्थापित है |
yoursehll को समर्थन देने वाली कम्पनीयाँ -[इंटरनेशनल ,फालकन एज कैपिटल सीकोइया इंडिया एक्सेल अल्टेरिआ ]
yourshell startup की सुविधाए –[एक पुस्तकालय {Library}गैमिंग जोन {gaming zone }करियर परामर्श सत्र इंटर्नशिप मार्ग दर्शन आदि। मूल्य वर्धित सुविधाओं का सेट]
जैसा कि आपने देखा और पढा Sunny Gargने कभी भी अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी जो उन्होंने सोचा उन्होंने वह करके दिखाया और आपको कुछ मिले ना मिले लेकिन आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और ना ही लोगों की बातों से डिमोटिवेट होना चाहिए. अगर आपने कोई सपना देखा है तो उसे पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत लगा दो और लोगों के बारे में मत सोचो कि कौन क्या कहेगा. आप अपना काम करते जाओ आगे बढ़ते जाओ.
Sunny Garg instagram account
iamsunnygarg
- 375 posts
- 10.4k followers
- 2,414 following
अगर आप भी Sunny Garg की तरह बिजनेसमैन बनना चाहते हैं या ऐसी कोई अपॉर्चुनिटी की तलाश में है, तो आप मुझे मेरे इंस्टा पर मैसेज कर सकते हैं मैं आपको ऐसी अपॉर्चुनिटी देती रहूंगी.
अगर आपको Sunny Garg की स्टोरी से कुछ मोटिवेशन मिला है यह आप और मोटिवेट होना चाहते हैं तो हमारे पिछलेआर्टिकल को पढ़ें.
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो
So good news and event #divineinfo#thanks …. We hope u give them high quality knowledge
Hello Himanshi mem give your instagram link. …share opportunity