वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय | Venkatesh Iyer Biography in Hindi | biography,education,wiki,networth

 वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय | Venkatesh Iyer Biography in Hindi:-

venkatesh iyer cricketer,venkatesh iyer stats,venkatesh iyer height,venkatesh iyer food,venkatesh iyer brother,venkatesh iyer age,,venkatesh iyer kkr,venkatesh iyer batting,venkatesh iyer mba,venkatesh iyer education,

venkatesh iyer cricketer,venkatesh iyer stats,venkatesh iyer height,venkatesh iyer food,venkatesh iyer brother,venkatesh iyer age, ,venkatesh iyer kkr,venkatesh iyer batting,venkatesh iyer mba ,venkatesh iyer education,

पूरा नाम – वेंकटेश अय्यर 

उपनाम- वेंकी 

भूमिका-भारतीय क्रिकेटर

जन्मतिथि-25 दिसंबर 1924

जन्म स्थान-इंदौर, मध्य प्रदेश {भारत}

venkatesh iyer age:-

उम्र-26 वर्ष वर्तमान 2021

venkatesh iyer batting:-

बैटिंग-बाएं हाथ के बल्लेबाज

गेंदबाजी-दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज

भूमिका-ऑल राउंडर हरफनमौला खिलाड़ी

घरेलू टीम-मध्य प्रदेश, कोलकाता नाइट राइडर्स!

पिता का नाम-राज शेखरन अय्यर

venkatesh iyer education:-

योग्यता-स्नातक

राष्ट्रीयता-भारतीय

स्टेटस-अविवाहित

venkatesh iyer height:-

कद -6 फूट 5 इंच 

वजन -69 किलोग्राम 

धर्म-हिंदू

पसंदीदा खिलाड़ी- दिनेश कार्तिक  (क्रिकटर  भारतीय टीम)

पसंदीदा मैदान- गृह मैदान मध्य प्रदेश (भारत)

venkatesh iyer food:-

पसंदीदा भोजन – शाकाहारी भोजन 

पसंदीदा आदत-यात्रा करना, पढ़ना

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वेंकटेश में अपने जीवन में क्रिकेट की शुरुआत कब और कैसे की:-

वेंकटेश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया जिसके कारण वेंकटेश को उनके पिता ने मध्य प्रदेश की एक क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया। यहां वेंकटेश ने एकेडमी के कोच से शिक्षा लेना प्रारंभ कर दिया। कोच ने वेंकटेश की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखकर एक ऑलराउंडर प्लेयर के रूप में तैयारी करवाना शुरू कर दिया।

वेंकटेश ने दिन रात की कड़ी क्रिकेट प्रैक्टिस और मेहनत के साथ साथ अपनी पढ़ाई को भी पूरा कर लिया।

आखिर वेंकटेश की मेहनत रंग लाई और एकेडमी के कोच ने वेंकटेश का नाम अपने राज्य मध्य प्रदेश की टीम में दर्ज करवाया।

यहां  वेंकटेश ने शिविर में हुए क्रिकेट मैच में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया।

venkatesh iyer stats:-

जिसके परिणाम स्वरूप वेंकटेश ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अपने जीवन का पहला t20 मैच मध्य प्रदेश बनाम रेलवेज इंदौर में 25 मार्च 2015 को खेला।

वेंकटेश ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें 11 चौके और 2 छक्के सम्मिलित हैं।

इसके बाद बेन 10 विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपने जीवन का पहला डेब्यू मैच सौराष्ट्र बनाम मध्यप्रदेश की तरफ से राजकोट दिल्ली में 11 दिसंबर 2015 को खेला।

इसके बाद वेंकटेश ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपने जीवन का पहला डेब्यू मैच हैदराबाद बनाम मध्य प्रदेश से इंदौर में 6 दिसंबर 2018 को खेला।

इसके बाद वेंकटेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अंतिम मैच मध्य प्रदेश बनाम पंजाब के खिलाफ इंदौर में 28 फरवरी 2021 को खेला।

इस मैच में वेंकटेश ने 198 रनों की पारी खेली वह भी मात्र 146 गेंदों में। जोकि 20 चौकों और 7 को की सहायता से बनाएं और अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश को एक बेहतरीन जीत दिलाई।

अब वर्तमान 2021 में आयोजित विवो आईपीएल ऑक्शन में विवो आईपीएल में खेलने के लिए दिनेश कार्तिक (भारतीय क्रिकेटर) की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने  वेंकटेश को नीलामी में 20 लाख में खरीदा !

वेंकटेश अय्यर का व्यवसायिक जीवन-

 भारत  मुख्यालय के द्वारा बिग फोर एकाउंटिंग फर्म डी लाइट के साथ काम करने के लिए प्रस्ताव भेजा लेकिन वेंकटेश ने मना कर दिया जिसका कारण यह रहा कि उसी वर्ष दिसंबर में रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश से जाना  था|

वेंकटेश के अनुसार यह  यह निर्णय सही साबित हुआ क्योंकि अगर वह प्रस्ताव स्वीकार करते हैं| 

तो उन्हें दूसरे शहर में जाकर रहना पढ़ सकता था और    वेंकटेश्वर किसी भी प्रकार से टीम में खेलने से वंचित नहीं रहना चाहते थे इस कानून से उन्होंने कई बार विद्यालय में जाने से मना कर दिया  इस बात से आप जान सकती हैं की वेंकटेश नहीं अपने जीवन में क्रिकेट को किस प्रकार  महत्व  दीया| 

venkatesh iyer mba:-

जिसके परिणाम स्वरूप वेंकटेश को विवो आई पी एल 2021 के दूसरे चरण में  दूसरे ही खेले गए मैच में खेलने का अवसर दिया गया।

वेंकटेश ने अब तक T20 डेब्यु मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु शाहजहां यूएई में सितम्बर  2021 को खेला।

इस मैच में वेंकटेश ने मात्र 29 गेंदों में 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली और नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

mi vs kkr:-

 

वेंकटेश   ने अब विवो आई पी एल 2021 के दूसरे स्तर  के अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद वेंकटेश ने इसी लीग  दूसरे मैच  मैं जोकि रोहित शर्मा उप कप्तान भारतीय टीम की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मध्य खेला गया 

इस मैच में वेंकटेश में 30 गेंद में 50 रनों की बेहतरीन पारी    खेली वह भी मात्र  3 को चार चौकों की मदद से बनाए और अपनी  टीम कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार  जीत दिलाई|वेंकटेश के द्वारा यह अब तक का अपनी आईपीएल  मैं अपनी टीम के लिए  बेहतरीन प्रदर्शन है| 

वेंकटेश ने अपनी कामयाबी का सम्मान  अपने माता पिता भाई और कोच को दिया है।


  • 1.वेंकटेश अय्यर के पिता का नाम क्या है?

उतर – राजशेखरन अय्यर ।

  •  2.वेंकटेश ईयर का बेहतरीन प्रदर्शन क्या है ?

उतर – वेंकटेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए एक मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 198 रनों की पारी खेली 146 गेंदों में

  • 3.वेंकटेश अय्यर  का जर्सी नंबर क्या है?

उतर- #15

  • 4.वेंकटेश अय्यर  की नेटवर्थ क्या है ?

उतर- ₹22 लाख रुपए ।

  • 5.वेंकटेश अय्यर  की घरेलू टीम कौन सी है?

उत्तर-राज्य टीम मध्य प्रदेश, कोलकाता नाइट राइडर्स।

One thought on “वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय | Venkatesh Iyer Biography in Hindi | biography,education,wiki,networth

  • October 25, 2021 at 10:38 AM
    Permalink

    Hme Venkates ayyar ki batting bahut pasand aei (nider)

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *