बिना internet के करे Google Maps का उपयोग जाने आसान तरीका???OFFLINE GPS

 नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी एक बार फिर से स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉग पर दोस्तों  अपने गूगल मैप्स (google map) का यूज़  किसी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए जरूर किया होगा या फिर अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए किया होगा जिसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ी होगी ।

दोस्तों कहीं बाहर हम कुछ ऐसी जगह पर चले जाते हैं जहा पर इंटरनेट या कोई और सरवर ढंग से काम नहीं करता है और गूगल मैप अपना काम करना बंद कर देता है ।

how-to-use-google-map-without-internet.html

लेकिन दोस्तों आज आपके लिए एक ऐसी  जानकारी ले कर आए हूं जिसकी मदद से आप गूगल मैप को बिना किसी इंटरनेट की मदद से और बड़ी ही आसानी से उपयोग कर पाओगे तो दोस्तों पूरी जानकारी जाने के लिए ब्लॉग  को पूरा पडे. ।

गूगल मैप्स (Google maps) :-

  गूगल मैप्स की सहायता से हम अपनी जीपीएस लोकेशन की मदद से अपनी मार्क की जगह पर बड़ी आसानी से जा सकते हैं इसके अलावा अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। इसी वजह से गूगल मैप पर 1 महीने का ट्राफिक एक बिलियन से भी ज्यादा है।

अगर आप कोई नई जगह पर गए हुए है तो वहां पर गूगल मैप आपके लिए सबसे अच्छा नविगेशन (navigation Tools )

टूल्स मैं से एक है।

 यह नेविगेशन हर एंड्रॉयड फोन में गूगल मैप्स एप्स (google maps app) के नाम से मौजूद होते हैं।

क्या कोई आपकी भी WHATS APP की CHAT को पढ़ रहा है?READ THIS…

गूगल मैप्स की कुछ खास बातें।Google maps India:-

 गूगल मैप को यूज़ करना बहुत ही आसान है गूगल मैप पर आप गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू (google maps street view)  और गूगल मैप आपको पहले ही अपने रास्ते में आने वाले ट्रैफिक traffic के बारे में जानकारी देता है और आपका समय बचाता है गूगल को मैपिंग सर्विस (mapping services) 

और नेविगेशन से बहुत अच्छी है।

गूगल मैप आपके गूगल मैप ट्रैवल हिस्ट्री (Google map travel history)भी बताता है।

गूगल मैप्स को बिना इंटरनेट के कैसे चलाएं। (OFFLINE GPS):-

गूगल मैप में ऑफलाइन जीपीएस चनाले के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

 अपने एंड्रॉयड मोबाइल या अपने iphone पर ऑफलाइन जीपीएस चलने के लिए आपको पहले से ही अपनी loction सेव करनी होगी ।

1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में जाकर गूगल मैप एप्प ओपन करना होगा 

2.फिर आपको अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन के सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में लगी अपनी फोटो पर क्लिक करना होगा। 

3.फिर वहां पर ऑफलाइन मैप सेलेक्ट करें।

4.फिर इसके बाद सेलेक्ट ऑन मैप पर क्लिक करें और वह लोकेशन या जगह चुनी जहां पर आप को जाना है।

फिर यह  अपने आप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा और फिर यह बिना इंटरनेट की सहायता की चल जाएगा।

दोस्तों यह स्टेप अच्छी तरह से फॉलो करने के बाद अब कभी भी इस तरह ऑफलाइन जीपीएस का उपयोग कहीं भी किसी वक्त कर सकते हैं।

और आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अभी भी आपको कुछ समझना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं धन्यवाद।

अब ड्राइविंग लाइसेंस और RC को साथ रखने की छुट्टी इस APP से हुआ सब कुछ आसान !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *