क्या कोई आपकी भी WHATS APP की CHAT को पढ़ रहा है?how to secure whatsapp from hackers?

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे ब्लॉक पर दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही है कि आजकल इंटरनेट की उपयोगिता इतनी अधिक हो गई है छोटे से बड़ा काम इंटरनेट के सहारे या सोशल एप्लीकेशन के द्वारा हो रहा है क्या आपने कभी गौर कि इस बात पर कि आपका बहुमूल्य पर्सनल डाटा कितना  सैफ हैं ??

HOW TO SECURE WHAT APP CHAT

 कभी आपने सोचा यह की क्या कोई और भी आपकी व्हाट्सएप चैट पड़ सकता है ? या इन चैटिंग ऐप्स पर आपके द्वारा की गई बातें या  आपका चैटिंग डाटा कितना सुरक्षित है?

तथा आपको आज मैं  बताऊंगा की अपने पर्सनल डाटा को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं । क्या आपने सोचा है कि व्हाट्सएप जैसी एप्लीकेशन अपनी सारी सेवाएं फ्री में क्यों देती है?

तो दोस्तों इन सभी जानकारी के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉक के साथ बने रहें।

सबसे अधिक लोकप्रिय चैटिंग ऐप ?

दोस्तों सबसे अधिक लोकप्रिय चैटिंग ऐप व्हाट्सएप है अगर हम इसकी प्राइवेसी की बात करें तो व्हाट्सएप यह कहता है कि व्हाट्सएप पर की गई दो व्यक्तियों की आपस में बातें whatsapp या कोई और व्यक्ति उसे पढ़ नहीं सकता हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप कंपनी की माने तो यह अपने यूजर का डाटा अपने पास इकट्ठा नहीं करता ।

लेकिन दोस्तों व्हाट्सएप पर अपने ही यूजर की पर्सनल जानकारी तथा किस प्रकार वह एक दूसरे से किस प्रकार बातें करता है और किस प्रकार के ग्रुप में जुड़ा हुआ है ऐसी जानकारी अपने पास रखता है और उसका इस्तेमाल कर सकता है और जरूरत पड़ने पर जांच एजेंसियों को भी दे सकता है।

जाने व्हाट्सए किन मामलों पर आपका डाटा शेयर कर सकता है?

व्हाट्सएप की प्राइवेसी को तोड़ने पर या इसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर इसके अलावा  किसी भी प्रकार के अपराध या धोखाधड़ी करने पर या सरकार की अपील पर या कानूनी प्रक्रिया के लिए व्हाट्सएप अपने ही यूजर का डाटा जांच एजेंसियों के साथ या थर्ड पार्टी के साथ शेयर कर सकता है।

जाने व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट कर देने पर भी कैसे निकाल कर उसे पढ़ा जा सकता है

दोस्तों बहुत सी यूज़र अपने व्हाट्सएप में आर्काइव का ऑप्शन रखते हैं जिसमें की गई सभी प्रकार की चैट का बैकअप होता है जो! गूगल ड्राइव में। ऑटोमेटिक ली स्टोर होता रहता है। या इसके अलावा यूजर चैट बैकअप को ऑन रखते हैं जिससे चैट का सारा डाटा एक ड्राइव में स्टोर होता रहता है।

इस डाटा की मदद से डिलीट किया हुआ मैसेज वापस निकाल कर पढ़ा जा सकता है।

जाने अपने व्ट्सएप डाटा को किस प्रकार सुरक्षित रख सकते हैं whatsapp security settings

दोस्तों अगर आप कुछ इस प्रकार से सावधानी बरतें तो आप अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं इसके लिए आपको आज ही अपने मोबाइल में अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आपको अपने मोबाइल में गूगल ड्राइव में जाना है और वहां चेक करना है कि आपने किस-किस एप्लीकेशन का डाटा बैकअप के लिए रखा हुआ है उसे तुरंत ही उस बैकअप से हटा दें।

WHATS APP IMAGE

अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आई ड्राइव में जाएं और वहां देखें कि आपने किन-किन एप्लीकेशन का बैकअप के लिए सेटिंग को ऑन किया हुआ है उसे तुरंत ही बंद कर दे।

और पहले से क्यों वेस्ट और डाटा को फाइल मैनेजर में जाकर उस फाइल को डिलीट कर दे।

लेकिन दोस्तों डिलीट करते हुए यह जरूर ध्यान रखें कि कोई आपका जरूरी डेटा जो आपके काम आने वाला है वह डिलीट ना हो जाए क्योंकि यही डाटा आपके मोबाइल के खो जाने या मोबाइल के फॉर्मेट हो जाने पर काम होता है।

अपने डेटा को पासवर्ड से सुरक्षित रखें।कैसे?whatsapp security lock

अपने डेटा को सुरक्षित करने के लिए एक पासवर्ड लगा दें और उस पासवर्ड को किसी और निजी व्यक्ति के साथ है शेयर ना करें और इस पासवर्ड को नियमित 6 महीने मैं बदलते रहे ताकि आपके पर्सनल डाटा की सुरक्षित रहने की संभावना बढ़ती रहे।

THIS IMAGE FOR WHATS APP SECURITY ISSUE

अपनी पर्सनल चैट का भूल कर भी स्क्रीनशॉट ना लें।

अगर आप भी अपने चैट का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो ऐसी गलती कभी ना करें क्योंकि यह स्क्रीनशॉट भी इन ड्राइव्स में जाकर स्टोर होते हैं इनको भी बाद में निकाल कर पढ़ा जा सकता है । यह तभी होगा अगर आपका मोबाइल फोन गलती से भी चोरी हो जाए और कोई व्यक्ति यह डाटा पड़ सकता है और चाय तो वैसे शेयर भी कर सकता है।

दोस्तों इस बात को ध्यान में रखें कि अपनी पर्सनल चैट का कभी भी स्क्रीनशॉट ना लें।

और इसके अलावा अपने मोबाइल फोन में किसी भी प्रकार का बैकअप डेटा ना रखें अगर ऑन हो तो भी उसे तुरंत बंद कर दें।

अगर आपने मोबाइल फोन से पूरी तरह से डाटा डिलीट कर दिया है तो फिर भी उसे निकाला जा सकता है कैसे?

दोस्तों आपने अपने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया है और आप सोचो कि हमने तो पूरा डाटा डिलीट कर दिया है अब किस बात का डर लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि कोई भी हैकर? या जांच एजेंसी? अब भी आपके फोन से। डाटा को। फ्लैश मेमोरी की सहायता से वापस निकाल सकते हैं और उसका उपयोग भी कर सकते हैं इससे बचने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से shradder ऐप डाउनलोड करें उपयोग करनी होगी इस ऐप का डाटा रिकवर करना बिल्कुल ही असंभव है।

व्हाट्सएप क्यों अपनी सेवाएं फ्री देता है।

व्हाट्सएप जैसी कंपनियां अपने उपभोक्ता को सारी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त में देती है क्योंकि यह कंपनियां अपने उपभोक्ता को ही एक प्रोडक्ट बना लेती है। जैसे? अपने यूजेस! का पर्सनल डाटा। और उसकी सारी गतिविधियां। यहां तक कि उसकी लोकेशन। भी अपने पास। स्टोर कर लेती है और इस डाटा को इंटरनेट की दुनिया में बेचकर लाखों करोड़ों का मुनाफा कमाती है। इसलिए यह कंपनियां अपनी सारी सेवाएं अपने विचार को बिल्कुल मुफ्त में प्रदान करती हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों क साथ जरूर शेयर करें !!

हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़े !!

HOW TO MAKE MONEY WITH NETWORKING MARKETING


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *